प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नवरात्रि की महासप्तमी के पावन अवसर पर लोगों को बधाई दी है। श्री मोदी ने मां कालरात्रि से उनके सभी भक्तों के लिए आशीर्वाद भी मांगा है और उन्होंने मां कालरात्रि की स्तुति का पाठ भी साझा किया है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया:
"सुखप्रसन्नवदनां स्मेराननसरोरुहाम्।
एवं सञ्चियन्तयेत्कालरात्रिं सर्वकामसमृद्धिदाम्॥
देशवासियों को नवरात्रि की महासप्तमी की मंगलकामनाएं। मां कालरात्रि की करुणा और कृपा से आप सभी का जीवन ज्योतिर्मय और सुखमय हो। उनसे जुड़ी एक स्तुति…"
सुखप्रसन्नवदनां स्मेराननसरोरुहाम्।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2022
एवं सञ्चियन्तयेत्कालरात्रिं सर्वकामसमृद्धिदाम्॥
देशवासियों को नवरात्रि की महासप्तमी की मंगलकामनाएं। मां कालरात्रि की करुणा और कृपा से आप सभी का जीवन ज्योतिर्मय और सुखमय हो। उनसे जुड़ी एक स्तुति… pic.twitter.com/LmISnUREW2


