प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रवासी भारतीय दिवस के मौके पर आज विदेशों में रहने वाले भारतीयों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि विदेशों में रह रहे भारतीय, भारत और विश्व के बीच एक मजबूत सेतु का काम कर रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने प्रवासी भारतीयों को भारत के और करीब लाने के लिए कई कदम उठाए हैं।
श्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा:
“प्रवासी भारतीय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। प्रवासी भारतीय, भारत और विश्व के बीच मजबूत सेतु बने हुए हैं। वह जहां भी गए, उन्होंने समाजों को समृद्ध किया और साथ ही अपनी जड़ों से भी जुड़े रहे। मैं अक्सर कहता हूं कि हमारे प्रवासी ही हमारे राष्ट्रदूत हैं जिन्होंने भारत की संस्कृति को पूरे विश्व में लोकप्रिय बनाया है। हमारी सरकार ने प्रवासी भारतीयों को भारत के और करीब लाने के लिए कई कदम उठाए हैं।”
Warm greetings on Pravasi Bharatiya Diwas. The Indian diaspora remains a powerful bridge between India and the world. They have enriched societies wherever they went and, at the same time, stayed connected to their roots. I often say that our diaspora is our Rashtradoots, who…
— Narendra Modi (@narendramodi) January 9, 2026


