प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की दो प्रमुख सहकारी समितियों अमूल और इफको को सहकारी समितियों की वैश्विक रैंकिंग में क्रमशः पहला और दूसरा स्थान हासिल करने के लिए बधाई दी है। श्री मोदी ने कहा, "भारत का सहकारी क्षेत्र बहुत ऊर्जावान है और अनेक लोगों की ज़िंदगी में बदलाव भी ला रहा है। हमारी सरकार आने वाले समय में इस क्षेत्र को और अधिक प्रोत्साहन देने की दिशा में अनेक कदम उठा रही है।"
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:
"अमूल और इफको को बधाई। भारत का सहकारी क्षेत्र बहुत ऊर्जावान है और अनेक लोगों की ज़िंदगी में बदलाव भी ला रहा है। हमारी सरकार आने वाले समय में इस क्षेत्र को और अधिक प्रोत्साहन देने के लिए अनेक कदम उठा रही है।"
Congratulations to Amul and IFFCO. India’s cooperative sector is vibrant and is also transforming several lives. Our Government is taking numerous steps to further encourage this sector in the times to come. https://t.co/pocw6n1Q11
— Narendra Modi (@narendramodi) November 5, 2025


