भाजपा; झारखंड की सुरक्षा, स्थिरता और समृद्धि की गारंटी के साथ चुनावी मैदान में उतरी है: गढ़वा, में पीएम मोदी
जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी, घोर परिवारवादी दल हैं; हर हाल में सत्ता पर काबिज रहना ही इनका एकमात्र मकसद: गढ़वा, झारखंड में पीएम मोदी
जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी ने तुष्टिकरण की नीति को चरम पर पहुंचाया: गढ़वा, झारखंड में पीएम मोदी
भाजपा के लिए, आदिवासी भाई-बहनों की आकांक्षा और उनका स्वाभिमान हमेशा सर्वोपरि: चाईबासा, झारखंड में पीएम मोदी
कांग्रेस और उसके साथी दलों ने लंबे समय तक आदिवासी समाज को गरीबी और अभावों में रखा: चाईबासा, झारखंड में पीएम मोदी
भारत को विकसित बनाने के लिए आदिवासी समाज का विकास की मुख्यधारा से जुड़ना ज़रूरी: चाईबासा, झारखंड में पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को झारखंड में दो जनसभाओं को संबोधित किया। गढ़वा में लोगों की भारी भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले 25 वर्ष देश और झारखंड के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड में बेहतर सुविधाओं और यहां के किसानों और उद्योगों को मजबूती देने के लिए केंद्र सरकार ने अपनी तरफ से ईमानदार कोशिश की है। राज्य में डबल इंजन की सरकार बनने के बाद यहां भी विकास डबल तेजी से होने वाला है। 

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा, झारखंड की सुविधा, सुरक्षा, स्थिरता और समृद्धि की गारंटी के साथ चुनावी मैदान में उतरी है। भाजपा का संकल्प पत्र रोटी, बेटी और माटी के सम्मान, सुरक्षा और समृद्धि के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि माताओं-बहनों-बेटियों के लिए अनेक संकल्प लिए गए हैं, जिससे उनका जीवन आसान होने वाला है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि एक तरफ भाजपा का गारंटी पूरा करने का ट्रैक रिकॉर्ड है। वहीं दूसरी तरफ JMM-कांग्रेस-RJD सरकार के झूठे वायदे हैं। इन दलों की चुनावी घोषणाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि ये लोग नकल तो कर सकते हैं, लेकिन भाजपा की नेक-नीयत कहां से लाएंगे?

पीएम ने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत झारखंड में 16 लाख गरीबों के घर बनाए हैं। जिनके पास पक्के घर नहीं थे, ऐसे SC, ST और गरीब परिवारों का घर का सपना पूरा हुआ है। अपनी जनसभा को लेकर उन्होंने कहा कि गढ़वा के लोगों का प्यार और आशीर्वाद पाने कि लिए भी नसीब चाहिए। ये नसीब मोदी को मिला है। वहीं झारखंड के नौजवानों के टैलेंट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उनमें टैलेंट की कमी नहीं है। लेकिन JMM-कांग्रेस-RJD ने झारखंड के युवाओं के साथ भी धोखा ही किया। बीते 5 वर्षों में झारखंड के नौजवानों के साथ क्या-क्या हुआ, ये भी आपने देखा है। वोट के लिए उनसे झूठा वादा किया गया, लेकिन अब ऐसे लोगों को सजा देने का वक्त है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि झारखंड में भर्तियों में धांधली, पेपर लीक उद्योग बन चुके हैं। लेकिन अब भाजपा ने इस स्थिति को बदलने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि झारखंड में भाजपा सरकार बनने के बाद 3 लाख सरकारी पदों को पारदर्शी तरीके से भरा जाएगा, उन्होंने युवाओं को युवा साथी भत्ता देने और पेपर लीक माफिया पर भी लगाम लगाने का ऐलान किया।

पीएम ने कहा कि किसानों का हित और उनकी आय बढ़ाना, भाजपा की प्राथमिकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए झारखंड भाजपा ने धान की सरकारी खरीद, 3100 रुपए प्रति क्विंटल करने का भी फैसला लिया है। इसके साथ ही आदिवासी परिवारों की आजीविका बढ़ाने के लिए भी अनेक अच्छी घोषणाएं की गई हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि इन्हें पूरा करने के लिए भाजपा-NDA सरकार पूरी ताकत से काम करेगी। ये मोदी की आपको गारंटी है’।

पीएम मोदी ने कहा कि आजकल अफवाहें फैलाने का एक बड़ा उद्योग चल पड़ा है। कुछ लोग भांति-भांति की दुकानें खोलकर बैठे हैं और वो अफवाह फैलाने का माल बेच रहे हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से ही झूठ और जनता से धोखा, कांग्रेस की राजनीति का बहुत बड़ा आधार रहा है। लेकिन कांग्रेस और उसके साथी जहां-जहां भी झूठ बोलकर सत्ता में आए हैं, उस राज्य को उन्होंने बर्बाद कर दिया है। अब तो कांग्रेस के अध्यक्ष ने भी मान लिया है कि कांग्रेस झूठी गारंटी देती है। इसलिए आपको कांग्रेस और उसके साथियों की घोषणाओं पर कभी भरोसा नहीं करना है। परिवारवाद और भ्रष्टाचार को लेकर भी उन्होंने JMM, कांग्रेस और RJD पर निशाना साधा और कहा कि इससे सबसे ज्यादा परेशान राज्य के गरीब, दलित, पिछड़े और आदिवासी हुए हैं। 

पीएम मोदी ने गढ़वा में पानी की किल्लत का जिक्र करते हुए कहा कि दिल में कुछ करने का जज्बा हो, तो ये समस्या दूर हो सकती है। उन्होंने कहा कि जनभागीदारी से वर्षा की एक-एक बूंद बचाकर इस समस्या का समाधान किया जा सकता है। 

प्रधानमंत्री बालू माफिया को लेकर भी झारखंड की सरकार पर जमकर बरसे और कहा कि यहां की सरकार माफिया की गुलाम बनी हुई है। जनता पलायन के लिए मजबूर है और ये लोग सरकारी ठेकों में बंदरबांट करने में व्यस्त हैं। यहां हर काम-धंधा बंद होता जा रहा है, लेकिन ट्रांस्फर-पोस्टिंग का धंधा खूब फल-फूल रहा है। इसलिए आपको याद रखना है कि JMM-कांग्रेस-RJD ने जो माफिया तंत्र बनाया है, भाजपा-NDA को दिया आपका हर वोट उस पर चोट करेगा।

JMM-कांग्रेस-RJD के तुष्टिकरण का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये तीनों दल राज्य का सामाजिक ताना-बाना तोड़ने पर आमादा हैं। ये तीनों दल घुसपैठिया समर्थक हैं, जो आदिवासी समाज और देश की सुरक्षा, दोनों के लिए बड़ा खतरा है। इसलिए इस घुसपैठिया गठबंधन को अपने एक वोट से उखाड़ फेंकना है।

झारखंड के चाईबासा में अपनी दूसरी रैली में प्रधानमंत्री ने कहा कि  भाजपा के लिए अपने आदिवासी भाई-बहनों की आकांक्षा, उनका स्वाभिमान हमेशा सर्वोपरि रहा है। उन्होंने कहा कि बीते दशक में आदिवासी समाज के योगदान को देश-दुनिया के सामने रखने के लिए अनेक कदम उठाए गए हैं। 15 नवंबर से धरती आबा की डेढ़ सौवीं जन्मजयंति के उत्सव शुरु होने वाले हैं, आने वाले 2 सालों तक ये उत्सव देशभर में चलेगा। 

पीएम मोदी ने कांग्रेस और RJD को सबसे बड़ा आदिवासी विरोधी बताते हुए कहा कि कांग्रेस के दामन पर आदिवासियों के खून के छींटे हैं। लेकिन आज JMM उसी के कंधे के सहारे सरकार चला रही है। JMM ने सत्ता के लालच में उन्हीं को गले लगा लिया। झारखंड राज्य के लिए अपना बलिदान देने वालों का इससे बड़ा अपमान नहीं हो सकता।

संकल्प पत्र का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि भाजपा-NDA की हर योजना के केंद्र में माताएं-बहनें ही रहती हैं। इसलिए उन्हें खुशी है कि झारखंड भाजपा ने महिलाओं को सशक्त करने वाला संकल्प पत्र जारी किया है। उन्होंने गोगो दीदी योजना का भी जिक्र किया और कहा कि सशक्त नारी, विकसित भारत और विकसित झारखंड का मार्ग सशक्त करेगी।

आरक्षण का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि गांधी परिवार हमेशा से आरक्षण के खिलाफ रहा है। अब एक बार फिर इन लोगों ने खुला ऐलान कर दिया है कि आदिवासियों को मिलने वाले आरक्षण को समाप्त कर देंगे। आदिवासियों से आरक्षण का अधिकार छीनकर ये लोग उसे अपने वोटबैंक को दे रहे हैं। कांग्रेस और उसके साथियों की इस साजिश से भी आपको सावधान रहना है।

चाईबासा का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

गढ़वा का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Govt clears Rs 3,516 cr investment proposals under PLI scheme for ACs, LEDs

Media Coverage

Govt clears Rs 3,516 cr investment proposals under PLI scheme for ACs, LEDs
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
PM congratulates Donald Trump on taking charge as the 47th President of the United States
January 20, 2025

The Prime Minister Shri Narendra Modi today congratulated Donald Trump on taking charge as the 47th President of the United States. Prime Minister Modi expressed his eagerness to work closely with President Trump to strengthen the ties between India and the United States, and to collaborate on shaping a better future for the world. He conveyed his best wishes for a successful term ahead.

In a post on X, he wrote:

“Congratulations my dear friend President @realDonaldTrump on your historic inauguration as the 47th President of the United States! I look forward to working closely together once again, to benefit both our countries, and to shape a better future for the world. Best wishes for a successful term ahead!”