Your Excellency, प्रधान मंत्री फाम मिंग चिंग,

दोनों देशों के delegates,

Media के हमारे साथी,

नमस्कार!

सिन चाउ!

मैं प्रधानमंत्री फाम मिंग चिंग और उनके डेलीगेशन का भारत में हार्दिक स्वागत करता हूं। सबसे पहले, मैं समस्त भारतीयों की ओर से, जनरल सेक्रेटरी, न्यूयेन फु चोंग के निधन पर गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ। वे भारत के अच्छे मित्र थे। और उनके नेतृत्व में भारत और वियतनाम संबंधों को स्ट्रेटेजिक दिशा भी मिली थी।

Friends,

पिछले एक दशक में, हमारे संबंधों के आयामों में विस्तार भी हुआ है, और इनमें गहराई भी आई है। पिछले 10 वर्षों में, हमने अपने संबंधों को Comprehensive Strategic Partnership का रूप दिया है। हमारे द्विपक्षीय व्यापार में 85 प्रतिशत से अधिक बढ़ोतरी हुई है। एनर्जी, टेक्नॉलॉजी, एवं Development Partnership में आपसी सहयोग में विस्तार हुआ है। रक्षा एवं सुरक्षा क्षेत्रों में आपसी सहयोग को नयी गति मिली है। पिछले एक दशक में, Connectivity बढ़ी है। और आज हमारे बीच 50 से ज्यादा डायरेक्ट flights हैं। इसके साथ-साथ Tourism में लगातार वृद्धि हो रही है, और लोगों को e-visa की सुविधा भी दी गयी है। ‘मी सोन’ में प्राचीन मंदिरों के पुनरूद्धार का कार्य सफलतापूर्वक पूरा किया गया है।

Friends,

पिछले दशक के achievements को देखते हुए, आज की हमारी चर्चा में हमने आपसी सहयोग के सभी क्षेत्रों पर व्यापक रूप से चर्चा की। और भविष्य की रूपरेखा तैयार करने की ओर कई कदम उठाए। हम मानते हैं कि ‘विकसित भारत 2047’ और वियतनाम के ‘विज़न 2045’ के कारण दोनों देशों में विकास ने गति पकड़ी है। इससे आपसी सहयोग के बहुत से नए क्षेत्र खुल रहे हैं। और इसलिए, अपनी Comprehensive Strategic Partnership को और अधिक मजबूती देने के लिए, आज हमने एक नया Plan of Action अपनाया है।

डिफेन्स और सिक्योरिटी के क्षेत्र में सहयोग के लिए नए कदम उठाये हैं। ‘नया-चांग’ में बने Army Software Park का आज उद्घाटन किया गया। 300 मिलियन डॉलर की क्रेडिट लाइन पर बनी सहमति से वियतनाम की मेरीटाइम सिक्योरिटी सशक्त होगी। हमने यह भी तय किया है, कि आतंकवाद और साइबर सुरक्षा के विषयों पर सहयोग को बल दिया जाएगा। हम इस बात पर सहमत हैं, कि आपसी व्यापार के पोटेंशियल को प्राप्त करने के लिए, आसियान-India Trade in Goods Agreement की समीक्षा जल्द से जल्द संपन्न की जाये। डिजिटल पेमेंट कनेक्टिविटी के लिए हमारे सेंट्रल बैंकों के बीच सहमति बन गयी है। हमने निर्णय लिया है, कि ग्रीन इकॉनमी और न्यू इमर्जिंग टेक्नोलॉजी के क्षेत्रों पर ध्यान केन्द्रित किया जायेगा। ऊर्जा और पोर्ट डेवलपमेंट में एक दूसरे की क्षमताओं को पारस्परिक लाभ के लिए इस्तेमाल किया जायेगा।  दोनों देशों के Private Sector, Small and Medium Enterprises और Start-ups को भी आपस में जोड़ने की दिशा में काम किया जायेगा।

Friends,

कृषि और मत्स्य पालन, दोनों देशों की अर्थव्यवस्था का अहम भाग हैं। ये Sectors लोगों की आजीविका और Food Security से जुड़े हैं। हमने तय किया है, कि इन क्षेत्रों में जर्मप्लास्म Exchange और Joint रिसर्च को बढ़ावा दिया जायेगा। हमारी साझा संस्कृति धरोहर के संरक्षण के लिए, भारत World Heritage Site "मी सोन” के "ब्लॉक एफ” के मंदिरों के संरक्षण में सहयोग देगा। जैसा कि हम सभी जानते हैं, Buddhism हमारी साझा विरासत है, जिसने दोनों देशों के लोगों को आध्यात्मिक स्तर पर एक दूसरे से जोड़ा है। हम भारत में Buddhist circuit में वियतनाम के लोगों को आमंत्रित करते हैं। और चाहते हैं कि नालंदा विश्व-विद्यालय का लाभ वियतनाम के युवा भी उठाएं।

Friends,

हमारी Act East पॉलिसी और हमारे Indo-Pacific विज़न में, वियतनाम हमारा महत्वपूर्ण पार्टनर है। इंडो-पैसिफिक के बारे में हम दोनों के विचारों में अच्छा सामंजस्य है। हम विस्तारवाद नहीं, विकासवाद का समर्थन करते हैं। हम फ्री, ओपन, rules-based और समृद्ध Indo-Pacific के लिए अपने सहयोग को जारी रखेंगे। हम CDRI में शामिल होने के वियतनाम के निर्णय का स्वागत करते हैं।

Friends,

एक बार फिर, मैं प्रधानमंत्री फाम मिन चिंग का स्वागत करता हूँ। आपकी यात्रा से हमारे संबधों में एक नया और सुनहरा अध्याय जुड़ रहा है।

बहुत बहुत धन्यवाद।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Investment worth $30 billion likely in semiconductor space in 4 years

Media Coverage

Investment worth $30 billion likely in semiconductor space in 4 years
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
Prime Minister Shri Narendra Modi emphasises importance of Harmony and Forgiveness in our lives on the auspicious occasion of Samvatsari
September 07, 2024

On the auspicious occasion of Samvatsari, Prime Minister Shri Narendra Modi shared a heartfelt message on X, highlighting the importance of harmony and forgiveness in our lives. He urged citizens to embrace empathy and solidarity, fostering a spirit of kindness and unity that can guide our collective journey.

In his tweet, he stated, "Samvatsari highlights the strength of harmony and to forgive others. It calls for embracing empathy and solidarity as our source of motivation. In this spirit, let us renew and deepen bonds of togetherness. Let kindness and unity shape our journey forward. Michhami Dukkadam."