प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस पर भारत के युवाओं के उत्‍साह की सराहना करते हुए एक संस्कृत सुभाषितम साझा किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर, स्टार्टअप जगत से जुड़े सभी लोगों को शुभकामनाएं दीं। इस वर्ष का उत्सव विशेष महत्व रखता है क्योंकि यह स्टार्टअप इंडिया पहल के शुभारंभ के एक दशक पूर्ण होने का प्रतीक है।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि यह दिन लोगों, विशेषकर युवाओं के साहस, नवाचार की भावना और उद्यमशीलता के उत्साह का महोत्‍सव मनाने का दिन है, जिन्होंने वैश्विक स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र में भारत के उत्थान को गति प्रदान की है।

स्टार्टअप्स की परिवर्तनकारी भूमिका पर बल देते हुए श्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि स्टार्टअप्स परिर्वतन के ऐसे इंजन हैं जो हमारी अर्थव्यवस्था और समाज के भविष्य को आकार दे रहे हैं। वे हमारी पृथ्‍वी के समक्ष उपस्थित चुनौतियों का समाधान करने और साथ ही लोगों के लिए अवसरों का सृजन करने में असाधारण कार्य कर रहे हैं। मुझे उन सभी लोगों पर गर्व है जिन्होंने बड़े सपने देखने का साहस किया, पारंपरिक मानदंडों को चुनौती दी, जोखिम उठाए और अपने स्टार्टअप्स के माध्यम से परिवर्तनकारी प्रभाव उत्‍पन्‍न किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत सरकार स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए सभी हितधारकों के साथ मिलकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि भारत द्वारा शुभारंभ की गई त्‍वरित रिफॉर्म पहल ने स्टार्टअप्स के लिए अंतरिक्ष और रक्षा जैसे क्षेत्रों में भी कदम रखने का अनुकूल वातावरण तैयार किया है, जो पहले अकल्पनीय थे। उन्होंने इस बात पर गर्व व्यक्त किया कि स्टार्टअप्स आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं और उन्‍होंने जोखिम उठाने एवं समस्याओं का समाधान करने के इच्छुक युवाओं को समर्थन देने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।

श्री मोदी ने स्टार्टअप्स को सहयोग देने वाले मेंटर्स, इनक्यूबेटर्स, निवेशकों, शैक्षणिक संस्थानों और अन्य सभी व्यापक प्रणालियों की सराहना करते हुए कहा कि उनका मार्गदर्शन और अंतर्दृष्टिकोण युवा नवोन्मेषकों को प्रोत्साहित करने और भारत की विकास गाथा में योगदान देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

प्रधानमंत्री ने नवाचार, अनुकूल वातावरण और राष्ट्रीय प्रगति के संचालक के रूप में भारत के स्टार्टअप्स में अपने विश्वास को दोहराया।

श्री मोदी ने संस्कृत के एक श्लोक का उद्धहरण देते हुए भारत के युवा उद्यमियों के दृढ़ संकल्प और समर्पण की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके अथक प्रयास स्टार्टअप जगत में नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी ऊर्जा और उत्‍साह ही विकसित भारत के स्‍वप्‍न को साकार करने में सबसे बड़ी शक्ति सिद्ध होंगे।

श्री मोदी ने एक्‍स पर पोस्‍ट की एक श्रृंखला में लिखा:

राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर स्टार्टअप जगत से जुड़े सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं। आज का दिन विशेष है क्योंकि स्टार्टअप इंडिया की शुरुआत को एक दशक पूर्ण हो चुका है। यह दिन हमारे लोगों, विशेषकर युवाओं के साहस, नवाचार की भावना और उद्यमशीलता के उत्साह का उत्‍सव मनाने का दिन है, जिन्होंने वैश्विक स्टार्टअप जगत में भारत के उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

#10YearsOfStartupIndia

https://www.pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=2214764&reg=3&lang=1”

“स्टार्टअप परिवर्तन के ऐसे इंजन हैं जो हमारी अर्थव्यवस्था और समाज के भविष्य को आकार दे रहे हैं। वे हमारी पृथ्‍वी के समक्ष आने वाली चुनौतियों का समाधान करने और साथ ही लोगों के लिए अवसरों का सृजन करने की दिशा में असाधारण कार्य कर रहे हैं। मुझे उन सभी लोगों पर गर्व है जिन्होंने बड़े सपने देखने का साहस किया, पारंपरिक मानदंडों को चुनौती दी, जोखिम उठाए और अपने स्टार्टअप के माध्यम से परिवर्तनकारी प्रभाव जगाया।”

#10YearsOfStartupIndia

भारत सरकार भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम को और मजबूत करने के लिए सभी हितधारकों के साथ मिलकर कार्य कर रही है। भारत द्वारा शुभारंभ की गई सुधार पहल ने स्टार्टअप्स के लिए अंतरिक्ष, रक्षा और अन्य क्षेत्रों में भी कदम रखने के लिए अनुकूल वातावरण बनाया है, जो पहले अकल्पनीय थे। मुझे गर्व है कि हमारे स्टार्टअप आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। हम जोखिम उठाने और समस्या का समाधान करने वाले युवाओं का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

#10YearsOfStartupIndia

“यह दिन उन सभी मार्गदर्शकों, इन्क्यूबेटरों, निवेशकों, शैक्षणिक संस्थानों और अन्य संस्थाओं के पारिस्थितिकी तंत्र को भी सम्मानित करने का दिन है जो स्टार्टअप्स का समर्थन करते हैं। उनका समर्थन और अंतर्दृष्टिकोण हमारे युवाओं को नवाचार करने और विकास में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।”

#10YearsOfStartupIndia

“अपने दृढ़ संकल्प और समर्पण से हमारे युवा साथी स्टार्टअप की दुनिया में नित-नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। इनका जोश और जुनून विकसित भारत के सपने को साकार करने में सबसे बड़ी शक्ति बनने वाला है।

दुर्लभान्यपि कार्याणि सिद्ध्यन्ति प्रोद्यमेन हि।

शिलाऽपि तनुतां याति प्रपातेनार्णसो मुहुः॥”

Explore More
आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी
Startup India marks 10 years of fostering innovation, jobs, and economic growth

Media Coverage

Startup India marks 10 years of fostering innovation, jobs, and economic growth
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
तिरुवल्लुवर दिवस पर प्रधानमंत्री ने तिरुवल्लुवर को श्रद्धांजलि दी
January 16, 2026

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने तिरुवल्लुवर दिवस के अवसर पर बहुमुखी प्रतिभा के धनी तिरुवल्लुवर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके कालजयी कार्य और आदर्श पीढ़ियों से अनगिनत लोगों को प्रेरणा देते हैं।

श्री मोदी ने कहा कि तिरुवल्लुवर ने सद्भाव और करुणा पर आधारित समाज की परिकल्पना की थी और ये मूल्य आज भी अत्यंत प्रासंगिक हैं। उन्होंने कहा कि तिरुवल्लुवर तमिल संस्कृति के सर्वोत्तम पहलुओं एवं ज्ञान तथा एकता के प्रतीक हैं। प्रधानमंत्री ने नागरिकों से कवि रूपी संत की गहन शिक्षाओं से जुड़ने का आग्रह किया।

एक्स पर अलग-अलग पोस्ट में श्री मोदी ने कहा:

आज तिरुवल्लुवर दिवस पर, हम बहुमुखी प्रतिभा के धनी तिरुवल्लुवर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, उनके कार्यों और आदर्शों से अनगिनत लोग प्रेरित होते हैं। वे एक सद्भाव और करुणामय समाज में विश्वास रखते थे। वे तमिल संस्कृति के सर्वोत्तम स्वरूप का प्रतीक हैं। मैं आप सभी से तिरुक्कुरल पढ़ने का आग्रह करता हूँ, जो महान तिरुवल्लुवर के असाधारण ज्ञान की झलक प्रस्तुत करता है।

“திருவள்ளுவர் தினமான இன்று, ஏராளமான மக்களுக்கு உத்வேகம் அளிக்கும் படைப்புகளையும் சிந்தனைகளையும் கொண்ட பன்முக ஆளுமை திருவள்ளுவருக்கு மரியாதை செலுத்துகிறேன். நல்லிணக்கமும் கருணையும் நிறைந்த ஒரு சமூகத்தின் மீது அவர் நம்பிக்கை வைத்தார். தமிழ்க் கலாச்சாரத்தின் சிறந்த அம்சங்களுக்கு அவர் எடுத்துக்காட்டாகத் திகழ்கிறார். திருவள்ளுவப் பெருந்தகையின் சிறப்பான அறிவாற்றலை வெளிப்படுத்தும் திருக்குறளை நீங்கள் அனைவரும் படிக்க வேண்டும் என்று நான் கேட்டுக்கொள்கிறேன்.”