प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को आज रूस के राष्ट्रपति महामहिम श्री व्लादिमीर पुतिन ने टेलीफोन किया।
राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री के 75वें जन्मदिन पर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। प्रधानमंत्री ने उनकी शुभकामनाओं और स्थायी मित्रता के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।
दोनों नेताओं ने 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन से पहले द्विपक्षीय एजेंडे के विभिन्न मुद्दों का जायजा लिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह इस वर्ष के अंत में राष्ट्रपति पुतिन का भारत में स्वागत करने को उत्सुक हैं।
प्रधानमंत्री ने यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के प्रति भारत के पूर्ण समर्थन को दोहराया।
दोनों नेताओं ने निकट संपर्क बनाए रखने पर सहमति व्यक्त की।


