आज, मैं क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री, महामहिम प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर सऊदी किंगडम की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर जा रहा हूं।
भारत; सऊदी अरब के साथ अपने दीर्घकालिक और ऐतिहासिक संबंधों को बहुत महत्व देता है, जिसने हाल के वर्षों में रणनीतिक गहराई और गति प्राप्त की है। साथ मिलकर, हमने डिफेंस, ट्रेड, इंवेस्टमेंट, एनर्जी और लोगों के बीच संबंधों के क्षेत्रों में पारस्परिक रूप से लाभकारी और ठोस साझेदारी विकसित की है। क्षेत्रीय शांति, समृद्धि, सुरक्षा और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए हमारी साझा रुचि और प्रतिबद्धता है।
पिछले एक दशक में यह सऊदी अरब की मेरी तीसरी यात्रा होगी और ऐतिहासिक शहर जेद्दा की पहली यात्रा होगी। मैं स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप काउंसिल की दूसरी बैठक में भाग लेने और 2023 में मेरे भाई हिज रॉयल हाइनेस प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की भारत की अत्यधिक सफल राजकीय यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं।
मैं सऊदी अरब में रहने वाले जीवंत भारतीय समुदाय से भी जुड़ने के लिए उत्सुक हूं, जो हमारे देशों के बीच लिविंग ब्रिज के रूप में काम कर रहा है तथा सांस्कृतिक और मानवीय संबंधों को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।
नई दिल्ली
22 अप्रैल 2025