प्रधानमंत्री मोदी ने आज वेंकैया नायडू के भाषण और लेखों का संग्रह “टायरलेस वॉयस रिलेन्टलेस जर्नी” पुस्तक का विमोचन किया। इस अवसर पर श्री मोदी ने कहा कि 2017 से 2022 के बीच की 5 साल की अवधि देश के लिए महत्त्वपूर्ण हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हमें संसद की गरिमा बढ़ाने और इसे मजबूत करने के लिए प्रयास करने चाहिए। यह हमारे लिए हर्ष की बात है कि हमें संसद के ऊपरी सदन में वेंकैया जी जैसे नेता का मार्गदर्शन मिलेगा।”


