मैं आप लोगों से जरा भी अलग नहीं हूं। आप ही में से एक, आप से जरा भी अलग नहीं, ना आप सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं और न मैं सोने का चम्मच लेकर पैदा हुआ हूं, ना आपके माता-पिता, दादा-दादी कभी राज करते थे, और ना मेरे माता-पिता, दादा-दादी कभी राज करते थे: प्रधानमंत्री मोदी
10 साल पहले नामदार की सरकार को स्वामीनाथन कमेटी ने रिपोर्ट दी जिसमे कहा कि अगर किसानों को उनकी लागत का डेढ़ गुना MSP मिलेगा तो उनकी जिंगदी मुसिबतों से मुक्त हो जाएगी, नामदार को उस समय वो रिपोर्ट देखने की फुरसत नहीं थी, हमने किसानों को लागत का डेढ़ गुना MSP देना शुरू कर दिया: पीएम मोदी
नामदार के राजदरबारी, उनके खासमखास कहते हैं – माओवादी, नक्सलवादी, हिंसावादी तो क्रांतिकारी है! राजस्थान के वीर सपूत को, भरतपुर के बेटे के हत्यारों को क्रांतिकारी कहने वाले नामदार को हम माफ नहीं कर सकते: प्रधानमंत्री
2014 के पहले आए दिन हिन्दुस्तान में जगह-जगह पर बम धमाके होते थे। 2014 के बाद आतंकवादी कश्मीर की सीमा तक सीमित हो गए। देशभर में बम धमाके होने बंद हो गए... निर्दोष लोग नहीं मारे गए। ये संभव हो सका तो सिर्फ आपके एक वोट के कारण: प्रधानमंत्री मोदी
अगर एक किसान मां का बेटा, जिसने जीवनभर गांधीजी के साथ रहकर किसानों के हक की लड़ाई लड़ी थी...अगर वो किसान बेटा, सरदार वल्लभभाई पटेल देश का पहला प्रधानमंत्री हुआ होता तो मेरे देश का किसान आज सबसे ज्यादा सुखी होता: पीएम मोदी
उनके समय में जल में घोटाला, थल में घोटाला, नभ में घोटाला, सेना में घोटाला, सेवा में घोटाला होता था। पिछले 4 वर्षों में ये बंद हो गया। ये सब संभव हो सका सिर्फ आपके एक वोट की ताकत से: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि उनकी सरकार ‘सबका साथ सबका विकास’ के उस मंत्र के साथ देश को आगे ले जा रही है, जिसमें हर भारतवासी के कल्याण की भावना है। राजस्थान के नागौर में महान समाज सुधारक ज्योतिबा फुले को याद करते हुए उन्होंने कहा, समाज के लिए जीवन खपाने वाले, महात्मा ज्योतिराव ने दलित-शोषित-वंचित-पीड़ित लोगों के लिए अपना पूरा जीवन खपा दिया। उन्होंने जो रास्ता दिखाया है कि दलित हो, पीड़ित हो, शोषित हो, वंचित हो, जब तक समाज में दबे कुचले लोगों को आत्मसम्मान से जीने का अवसर नहीं देंगे, विकास करने के लिए सुविधा नहीं उपलब्ध कराएंगे, तो हमारा ये समाज पूर्ण रूप से, स्वस्थ तरीके से विकास नहीं कर सकता है। हम लोगों का एक ही मंत्र रहता है, ‘सबका साथ सबका विकास’। ये मंत्र ज्योतिबा फुले की प्रेरणा से मिला है। ये मंत्र बाबासाहेब अम्बेडकर की प्रेरणा से मिला है। ये मंत्र हिंदुस्तान की मिट्टी की महक लेकर आया है। ये सिर्फ राजनीतिक नारा नहीं है। ये सपना है कि सवा सौ करोड़ हिंदुस्तानियों का कल्याण हो। फिर एक बार हमारी भारत माता जगद्गुरू के स्थान पर विराजित हो।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को राजस्थान में नागौर के अलावा भरतपुर में भी चुनावी जनसभा को संबोधित किया। दोनों ही जनसभाओं प्रधानमंत्री को सुनने के लिए जनसैलाब उमड़ा। प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं आप लोगों से जरा भी अलग नहीं हूं। आप ही में से एक, आप से जरा भी अलग नहीं। जो जिंदगी आप गुजारते हैं, वही जिंदगी मैंने गुजारी है। जिस जिंदगी को आप जी रहे हैं, वही जिंदगी मैं जी रहा हूं। ना आप सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं और न मैं सोने का चम्मच लेकर पैदा हुआ हूं। ना आपके माता-पिता, दादा-दादी कभी राज करते थे, और ना मेरे माता-पिता, दादा-दादी कभी राज करते थे।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि वसुंधरा सरकार ने राजस्थान में 1.5 लाख हेक्टेयर भूमि में सिंचाई की सुविधा पहुंचाने का काम किया है। राजस्थान में फीडर की री-लाइनिंग के लिए 1300 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। श्री मोदी ने कहा,  “पहले तो हम काम के आधार पर वोट मांग रहे हैं। दूसरा विकास का मंत्र लेकर चले हैं, उसके लिए वोट मांग रहे हैं।”

प्रधानमंत्री मोदी ने एक-एक वोट के महत्त्व की बात करते हुए कहा, “आप अपने वोट की कीमत कम नहीं आंकिए, आपका वोट राजस्थान का भाग्य सुनिश्चित करने वाला है।“ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने परंपरा को बदलते हुए घर का मालिकाना हक महिलाओं को दिया है। उन्होंने कहा, 1 करोड़ महिलाओं के नाम पर हमने घर बनाकर दे दिए। इस बार की दिवाली इन परिवारों ने अपने खुद के घर में दीया जलाकर मनाई। राजस्थान में भी 7 लाख ऐसे लोगों को घर मिला है। घर भी सिर्फ चहारदीवारी नहीं, घर में नल, नल में जल, गैस का कनेक्शन, बिजली का लट्टू, शौचालय...जिंदगी जीने के लिए जो भी चाहिए, रेडीमेड दिया गया है। नागौर जिले में 16 हजार ऐसे लोग, जिनके पास घर नहीं था, उनको चाबी मिल गई। 2022 तक एक भी परिवार ऐसा नहीं रहेगा, जिसको इसका लाभ न मिले। इसकी चिंता हम करेंगे।”

श्री मोदी ने कहा कि उज्ज्वला योजना में देशभर में 6 करोड़ परिवारों को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिया जा चुका है। राजस्थान में भी 50 लाख गैस कनेक्शन दिए गए हैं। उन्होंने कहा, आखिरकार सरकार किसके लिए होती है? सरकार गरीबों के लिए होती है। सरकार सामान्य मानवी के लिए होती है। अगर एक गरीब बीमार हो जाए तो सरकार के सिवाए उसका कोई सहारा नहीं होता।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की है और वो अब निचले स्तर पर फैले भ्रष्टाचार की सफाई करना चाहते हैं। भ्रष्टाचार खत्म करने से सालाना 90 हजार करोड़ रुपये की बचत हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने क्लास 3, क्लास 4 की नौकरियों की भर्ती में भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए इंटरव्यू की अनिवार्यता खत्म कर दी है। अब लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार को सीधे नौकरी मिल जाती है।

प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद की समस्या का जिक्र करते हुए कहा कि 2014 के पहले हिंदुस्तान में आए दिन बम धमाके होते थे, लेकिन 2014 के बाद देश से आतंक का पूरा सफाया होना शुरू हो गया। श्री मोदी ने कहा कि देशवासियों ने 30 साल बाद देश में पहली बार मजबूत और स्थिर सरकार दी है। आज अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी, नेपाल, ऑस्ट्रेलिया सहित पूरी दुनिया में भारत की जय-जयकार हो रही है। ये सब सवा सौ करोड़ हिंदुस्तानियों के कारण हो रहा है।

 

श्री मोदी ने कहा कि 40 वर्षों से सेना के जवान वन रैंक वन पेंशन की मांग कर रहे थे। 2014 में मौजूदा सरकार ने ओआरओपी को लागू किया और इसके लिए 11,000 करोड़ रुपये जारी किए गए। प्रधानमंत्री ने कहा कि आपके एक वोट की वजह से यह संभव हो पाया है। श्री मोदी ने कहा कि मौजूदा सरकार ने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू किया। किसानों के लिए फसल की लागत का डेढ़ गुना एमएसपी घोषित किया गया और आज देशभर में बढ़ी हुई कीमत पर किसानों की फसल खरीदी जा रही है। पीएम मोदी ने ये भी कहा, “अगर एक किसान मां का बेटा, जिसने जीवनभर गांधीजी के साथ रहकर किसानों के हक की लड़ाई लड़ी थी...अगर वो किसान बेटा, सरदार वल्लभभाई पटेल देश का पहला प्रधानमंत्री हुआ होता तो मेरे देश का किसान आज सबसे ज्यादा सुखी होता।”

प्रधानमंत्री मोदी ने 7 दिसंबर को भारी संख्या में मतदान करने और भारतीय जनता पार्टी को जिताने की अपील की। उन्होंने कहा, “मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपके सपने मेरे सपने हैं। आपका संकल्प मेरा संकल्प है। आप जैसा राजस्थान बनाना चाहते हैं, वैसा राजस्थान बनाने के लिए दिल्ली की सरकार कंधे से कंधा मिलाकर काम करने के लिए तैयार रहेगी।”

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

नागौर का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी
Portraits of PVC recipients replace British officers at Rashtrapati Bhavan

Media Coverage

Portraits of PVC recipients replace British officers at Rashtrapati Bhavan
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 18 दिसंबर 2025
December 18, 2025

Citizens Agree With Dream Big, Innovate Boldly: PM Modi's Inspiring Diplomacy and National Pride