Published By : Admin |
September 18, 2018 | 06:17 IST
Share
प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी के नरउर में स्कूल के बच्चों के साथ बातचीत की और स्कूल में करीब 9 मिनट बिताए।
|
नरउर गांव के एक प्राथमिक विद्यालय में पीएम मोदी का स्कूल के बच्चों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया। उन्होंने भी विश्वकर्मा जयंती पर बच्चों को बधाई दी और कहा कि विभिन्न कौशल सीखना महत्वपूर्ण है।
|
प्रधानमंत्री ने छात्रों से कहा कि वो प्रश्न पूछने में कभी संकोच ना करें। यह सीखने का एक प्रमुख पहलू है। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘रूम टू रीड’ एनजीओ द्वारा सहायता प्राप्त स्कूल के बच्चों के साथ समय बिताया।
|
बाद में वाराणसी के डीएलडब्ल्यू में पीएम मोदी ने गरीब और वंचित वर्गों के बच्चों से बातचीत की, जिन्हें काशी विद्यापीठ के छात्रों द्वारा सहायता दी जा रही है। प्रधानमंत्री ने बच्चों से कड़ी मेहनत करने और खेल में भी गहरी रूचि विकसित करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया।
|
|
देर शाम प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी की सड़कों पर घूमें और शहर के विकास की समीक्षा की। पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की। यहां से गेस्ट हाउस लौटते वक्त प्रधानमंत्री मंडुआडीह रेलवे स्टेशन पहुंच गए जहां रेलवे स्टेशन में उन्होंने प्लेटफॉर्म का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कई लोगों से मुलाकात की।