गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से आस्ट्रेलिया में रह रहे गुजरातियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है। नरेन्द्र मोदी ने आज प्रधानमंत्री आवास पर मनमोहन सिंह से मुलाकात कर यह अपील की।
पीएम से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मोदी ने बताया कि "आस्ट्रेलिया में बडी संख्या में गुजरात के लोग रहते हैं। इनमें से कई कारोबार के सिलसिले में और कई पढाई के लिए आस्ट्रेलिया गए हुए हैं। मैं चाहता हूं कि सरकार इस संदर्भ में गुजरात आकर आस्ट्रेलिया में रह रहे लोगों के परिवार वालों से मिले।" उन्होंने अपील की कि आस्ट्रेलियाई हाईकमीशन और भारत सरकार गुजरात आकर आस्ट्रेलिया में रह रहे लोगों के परिजनों से मिले और उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दे।
उल्लेखनीय है कि आस्ट्रेलिया में भारतीय छात्रों पर लगातार नस्लीय हमले किए जा रहे हैं। इन हमलों को लेकर देश भर में चिंता जताई जा रही है.


