"Shri Modi discusses strengthening of relations between Gujarat and South Korea in a meeting with Ambassador Lee"

Shri Modi meets Mr. Lee Joongyu  of Korea

गुजरात और कोरिया के बीच सहभागिता के सम्बन्ध विकसित करने पर हुआ परामर्श

मुख्यमंत्री श्री मोदी को दिया कोरिया आने का आमंत्रण

गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से आज भारत में कोरिया के राजदूत ली जुंग्यु ने औपचारिक मुलाकात की। भारत और कोरिया के बीच राजनैतिक संबंधों के 40 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं, इस सन्दर्भ में कोरिया के राजदूत ने आज गांधीनगर में गुजरात और कोरिया के बीच सहभागिता के क्षेत्र विकसित करने पर परामर्श किया। उन्होंने श्री मोदी को कोरिया आने का आमंत्रण भी दिया।

ली जुंग्यु पिछले एक साल से भारत में कोरिया के राजदूत हैं। गुजरात के मुख्यमंत्री श्री मोदी के साथ सांस्कृतिक और शैक्षणिक क्षेत्रों के साथ ही आर्थिक, औद्योगिक सहभागिता की सम्भावना पर बातचीत की।

मुख्यमंत्री ने उनके कोरिया दौरे का उल्लेख करते हुए कोरिया और गुजरात के बीच साम्यताओं की चर्चा की। श्री मोदी ने गुजरात में कोरिया के समुद्री व्यापार और मेरिटाइम स्टेट्स की तरह विकास करने की तत्परता जताई। मेरिटाइम ह्युमन रिसोर्सेज डवलपमेंट के लिए उन्होंने कोरिया की मेरिटाइम युनिवर्सिटी के साथ सहयोग करने, शिप बिल्डिंग इन्डस्ट्रीज के विकास के लिए कोरिया का सहयोग लेने और कोरिया के सीमेंगम सी- वॉल प्रोजेक्ट की प्रेरणा के साथ गुजरात कल्पसर प्रोजेक्ट में आगे बढ़ रहा है, इसकी जानकारी कोरिया के राजदूत को दी।

कोरिया की सेमसुंग जैसी कम्पनी के साथ गुजरात में सेमी कंडक्टर सिटी के निर्मान की सम्भावना उन्होंने जताई और गुजरात- कोरिया के बीच सांस्कृतिक संबंधों के आदान, प्रदान के लिए यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम शुरु करने की तत्परता व्यक्त करते हुए गुजरात में इस माह आयोजित होने वाली नेशनल अर्बन डवलपमेंट समिट में भाग लेने का कोरिया सरकार को आमंत्रण दिया।

इस बैठक में कोरिया के राजदूतावास के अधिकारियों के साथ ही उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव महेश्वर शाहु और मुख्यमंत्री के अग्र सचिव एके. शर्मा भी उपस्थित रहे।

Shri Modi meets Mr. Lee Joongyu  of Korea

Shri Modi meets Mr. Lee Joongyu  of Korea

Explore More
आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी
PM Modi pitches India as stable investment destination amid global turbulence

Media Coverage

PM Modi pitches India as stable investment destination amid global turbulence
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
पीएम मोदी और जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने अहमदाबाद में अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव में भाग लिया
January 12, 2026

पीएम मोदी और जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट में आयोजित रंगारंग और भव्य अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव में भाग लिया। इस अवसर पर प्रदर्शित पतंगों पर ऑपरेशन सिंदूर, भगवान हनुमान, तिरंगा सहित कई आकर्षक चित्र उकेरे गए थे। प्रधानमंत्री ने इस बात पर खुशी जताई कि चांसलर मर्ज ने भी पतंग उड़ाने का आनंद लिया।