नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में भारत की एकता, ताकत और समृद्ध विरासत की शानदार झलक देखने को मिली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय समर स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर दिन की शुरुआत की और अपने वीर योद्धाओं के प्रति राष्ट्र की कृतज्ञता को दोहराया।




राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कर्तव्य पथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह की शोभा बढ़ाई। इस वर्ष के समारोह में यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।




परेड के दौरान सशस्त्र बलों के विभिन्न बैंड और मार्चिंग टुकड़ियों ने बेहतरीन तालमेल और अनुशासन का प्रदर्शन करते हुए सबका दिल जीत लिया, जिससे समारोह और भी यादगार बन गया।











विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और थीम आधारित झांकियों ने देश के अलग-अलग राज्यों की जीवंत परंपराओं और समृद्ध विरासत को प्रदर्शित किया।











भारतीय वायुसेना की शानदार फ्लाईपास्ट ने दर्शकों से भरपूर वाहवाही बटोरी। इसमें वायुसेना के जवानों की सटीकता, ताकत और पेशेवर कौशल साफ नजर आया।



इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वहां मौजूद लोगों का अभिवादन भी किया।






