66 वां स्वतंत्रता दिवस महोत्सव
जूनागढ़: पूर्वसंध्या पर सांस्कृतिक प्रस्तुति का अनोखा नजारा- गौरवगढ़ जूनागढ़
मुख्यमंत्री ने किया जिले के 21 सेवानिष्ठ प्रतिभा सम्पन्न व्यक्तियों को सम्मानित
राजनैतिक स्थिरता ने गुजरात के विकास को गति दी इसका श्रेय
गुजरात की जनता को : श्री मोदी
जूनागढ़ को 3 करोड़ का विशेष अनुदान
मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 66 वें स्वतंत्रता पर्व के राज्यस्तरीय समारोह की पूर्वसंध्या पर जूनागढ़ में शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति गौरवगढ़ जूनागढ़ समारोह में कहा कि भारत में राष्ट्रीय पर्वों को विकास पर्व के रूप में मनाने की नई परम्परा गुजरात ने शुरु की है।
इतिहासबोध और इतिहास को जीवंत रखने की नई परम्परा के साथ राष्ट्रीय पर्वों को प्राणवान बनाने के साथ ही यह विकास के पर्व बनें ऐसी अविरत विकासयात्रा में आज से इस सरकार ने जूनागढ़ जिले में गांव गांव में विकास का झन्डा फहराया है। विकास की भावी पथरेखा अंकित करके विकास की सभी समस्याओं का समाधान किया गया है।
जिले- जिले में मेडीकल कॉलेजे शुरु करने के संकल्प के तहत जूनागढ़ को भी नई मेडीकल कॉलेज मिलेगी। राज्य के गांवों में विकास को गति देने के मकसद से पंचायतों को 2 लाख के बजाए 5 लाख का धन खर्च करने के अधिकार दिए गए हैं। अकाल का स्वागत करनेवालों की इच्छा पूरी नहीं होने वाली है और भगवान भी उनका साथ ऐसे काम में नहीं देगा। इन्द्रदेव गुजरात पर जरूर मेहरबान होंगे।

इस मौके पर प्रभारी मंत्री दिलीप संघाणी ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में राज्य मंत्री कनुभाई भलाळा, महेन्द्र मशरू, वन्दनाबेन मकवाणा, राजसीभाई जेटवा, प्रवीणभाई मांकडिया, महेन्द्रसिंह सरवैया, भगवानजी भाई करगटिया, देवीबेन बारिया, माघाभाई बोरिचा, संत बारती बापू, शेरना बापू, मुख्य सचिव एके जोती, अग्र सचिव एसके नन्दा, डीजीपी चितरंजन सिंह, प्रभारी सचिव विपुल मित्रा, सचिव भाग्येश झा, कमिशनर ऑफ इंफॉरमेशन वी. थिरुपुगल, जिलाधीश मनीष भारद्वाज, मनपा आयुक्त सुश्री विप्रा भाल, डीडीओ दिलीप राणा सहित कई नागरिक मौजूद थे। श्री मोदी ने जिले के विशिष्ठ कार्य करने वाले 21 व्यक्तियों को सम्मानित किया।


