वाईब्रेंट गुजरात ग्लोबल इंवेस्टेर्स समिट -2013

विश्वविख्यात प्रो. जगदीश शेठ का प्रभावी वक्तव्य गुजरात किस तरह ग्लोबल बिजनस डेस्टिनेशन बने ?

प्रो. शेठ की गुजरात के मुख्यमंत्री के विकास विजन के साथ निकटता वाली व्युहरचना

मेड इन गुजरात-इंडिया ब्रांड खड़ा करें

 

मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज दृढ़ता से कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में गुजरात अपना निर्णायक स्थान ले सके ऐसी सभी क्षमताएं हम में हैं। हम गुजरात की ब्रांड इमेज मेड इन गुजरात की पहचान खड़ी करेंगे।

वाईब्रेंट गुजरात ग्लोबल इंवेस्टेर्स समिट 2013 के अंतर्गत महात्मा मन्दिर में विशेषज्ञ वक्तव्यों की श्रेणी में आज विश्वप्रसिद्ध प्रो. जगदीश शेठ के प्रभावी वक्तव्य का समापन करते हुए श्री मोदी ने यह बात कही।

प्रो. जगदीश शेठ ने गुजरात ग्लोबल बिजनस डेस्टीनेशन किस तरह बन सकता है, इसकी व्युहात्मक क्षमता के 8 मुद्दे प्रस्तुत किए।

स्पर्धात्मक वैश्विक अर्थव्यवस्था में गुजरात के पास चार स्पर्धात्मक प्लस पॉइंट हैं, इसकी भूमिका में श्री शेठ ने कहा कि गुजरात के पास संसाधन, व्युहात्मक भूमि, गुजराती एंटरप्रिन्योरशिप और लीडरशिप की अनोखी क्षमता का एडवांटेज पॉइंट है।

उन्होंने असंगठित मार्केट में से संगठित बाजार विकास, बिजनस- अकाउंटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश, स्थानीय और वैश्विक बौद्धिक प्रतिभा को आकर्षित करना, कॉस्मोपोलिटन कल्चर विकसित करना, पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मजबूत और व्यापक बनाना, वैश्विक स्तर की इंस्टीट्युशंस विकसित करना, ग्लोबल माइंडसेट और बेंचमार्क प्रस्थापित करना और गुजरात की सकारात्मक ग्लोबल इमेज खड़ी करने के प्रेरक सुझाव दिये।

प्रो. शेठ ने वैश्विक अर्थव्यवस्था के स्पर्धात्मक युग में किस तरह 2020 तक नये आर्थिक समीकरण आकार लेंगे और इसमें चीन- अमेरिका की अर्थव्यवस्थाएं किस तरह की भूमिका निभायेगीं, इसका व्युहात्मक विश्लेषण पेश किया।

उन्होंने कहा कि 2020 के बाद चीन का आर्थिक विकास धीमा पड़ जाएगा क्योंकि उसकी वन चाइल्ड फेमिली पॉलिसी चीन का एजिंग कंट्री के तौर पर वर्कफोर्स घटा देगी जबकि भारत का विकास 2020 के बाद ज्यादा गतिशील बनेगा। यह भारत में आर्थिक औद्योगिक सुधारों और ढांचागत सुविधा विकास में निवेश की नीतियों की वजह से होगा।

विश्व की अर्थव्यवस्था में मार्केट स्ट्रेटजी के बदलाव में मेच्योर मार्केट में से इमर्जिंग मार्केट के ट्रांस्फॉर्मेशन के लिए चीन और भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था पर कैसा और किस तरह प्रभाव डाल  सकते हैं इसकी भूमिका श्री शेठ ने रखी। CHINDIA RISING की थ्यौरी भी उन्होंने समझाई। गुजरात के इकॉनॉमिक ग्रोथ से भी इंक्लुजिव ग्रोथ (आर्थिक विकास के बजाए सर्वांगीण विकास) की श्री मोदी की दीर्धदृष्टी और नेतृत्व की सराहना करते हुए श्री शेठ ने कहा कि राजनैतिक स्थिरता और पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के साथ गुड गवर्नेंस भी गुजरात ने दिखाया है।

मुख्यमंत्री श्री मोदी ने प्रो. जगदीश शेठ के प्रभावी मुद्दों पर अपने विचार रखते हुए कहा कि गुजरात पूर्व और पश्चिम के बीच व्युहात्मक बेस्ट लोकेशन वाला राज्य है। गुजरात ने इंफॉर्मेशन टेक्नोलोज़ी कम्युनिकेशन के लिए 2009 में पहल कर सभी 18,000 गांवों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी से जोड़ दिया था, तब भारत सरकार ने 3000 गांवों में इस सुविधा के लिए लक्ष्य निर्धारित किया था। अब नूतन मानव संस्कृति का विकास इंफॉर्मेशन हाईवे पर जाने वाला है। गुजरात ने इसकी पहल की है और इसी तरह फॉरेंसिक साइंस युनिवर्सिटी शुरु करके साइबर क्राइम की दुनिया में समृद्ध देशों को भागीदार बनाया है।

नवोदित मध्यम वर्ग के विकास- अपेक्षाओं के साथ सुसंगत रहकर हिन्दुस्तान सिर्फ बाजार नहीं बल्कि विन- विन सिच्युएशन के लिए मार्केट इकॉनॉमी का भागीदार बने यह जरूरी है। श्री मोदी ने कहा कि विकसित हो रहे भारत का एक राज्य समृद्ध देशों के साथ भागीदार बनने की पहल करे ऐसी क्षमता और शक्ति गुजरात के पास है।

हम गुजराती ग्लोबल कम्युनिटी हैं। हम गुजराती ग्लोबल इंटेलेक्च्युअल क्षमता रखते हैं और यही हमारी शक्ति को प्रदर्शित करेगा।

प्रो. शेठ के साथ प्रश्नोत्तरी भी हुई जिसमें गुजरात की विशेष क्षमताओं को शामिल किया गया।

Explore More
आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी
India driving South Asia as world's brightest growth spot: WEF survey

Media Coverage

India driving South Asia as world's brightest growth spot: WEF survey
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
आज भारतीय रेल आधुनिक और आत्मनिर्भर बन रही है: मालदा, पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी
January 17, 2026
आज भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया गया है। भारत में वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें शुरू की जा रही हैं: प्रधानमंत्री
भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन अब मां काली की भूमि को मां कामाख्या की भूमि से जोड़ती है। यह आधुनिक ट्रेन जल्द ही पूरे देश में चलेगी: पीएम
मैं बंगाल, असम और पूरे देश को वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के लिए बधाई देता हूं: पीएम
आज, बंगाल को चार और आधुनिक अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें मिली है। इससे बंगाल, खासतौर पर उत्तर बंगाल की दक्षिण और पश्चिम भारत से कनेक्टिविटी अधिक सशक्त होगी: पीएम

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस जी, केंद्रीय मंत्रिमंडल के मेरे सहयोगी अश्विनी वैष्णव जी, शांतनु ठाकुर जी, सुकांता मजूमदार जी, पश्चिम बंगाल में नेता विपक्ष शुबेंदु अधिकारी जी, संसद में मेरे साथी शॉमिक भट्टाचार्य जी, खगेन मुर्मू जी, कार्तिक चंद्रपॉल जी, अन्य जनप्रतिनिधिगण, देवियों और सज्जनों।

आज मालदा से पश्चिम बंगाल की प्रगति को गति देने का अभियान और तेज हुआ है। थोड़ी देर पहले पश्चिम बंगाल के विकास से जुड़े अनेक प्रोजेक्ट्स काशिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। नई रेल सेवाएं पश्चिम बंगाल को मिली हैं। इन प्रोजेक्ट्स से यहां के लोगों के लिए यात्रा आसान होगी और व्यापार कारोबार भी आसान बनेगा। यहां जो ट्रेन मेन्टेनेंस से जुड़ी सुविधाएं बनी हैं, इससे बंगाल के नौजवानों को नए अवसर मिलेंगे।

साथियों,

बंगाल की इस पावन भूमि से आज भारतीय रेल के आधुनिकरण की तरफ एक और बड़ा कदम उठाया गया है। आज से भारत में वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों की शुरूआत हो रही है। ये नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन देशवासियों के लंबे सफर को और आरामदायक बनाएगी, शानदार बनाएगी, यादगार बनाएगी। विकसित भारत की ट्रेनों, ये कैसी होनी चाहिए? इस वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में अब साफ-साफ नजर आता है। थोड़ी देर पहले मालदा स्टेशन पर मैं कुछ यात्रियों से बातचीत कर रहा था, हर कोई कह रहा था कि इस ट्रेन में बैठकर एक उन्हें अद्भुत आनंद हुआ। कभी हम तस्वीरों में, वीडियो में, विदेशों की ट्रेनों को देखकर कहा करते थे कि काश ऐसी ट्रेनें भारत में होती। आज हम उसी सपने को हकीकत में बदलते हुए देख रहे हैं। और मैं देख रहा हूं पिछले दिनों विदेशी लोग भारत की मेट्रो की, भारत की ट्रेनों की वीडियो बनाकर दुनिया को बताते हैं कि भारत में रेलवे में किस प्रकार से क्रांति आ रही है। यह वंदे भारत ट्रेन मेड इन इंडिया है, इसे बनाने में हम भारतीयों का पसीना लगा है। देश की यह पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, मां काली की धरती को, मां कामाख्या की भूमि को जोड़ रही है। आने वाले समय में पूरे देश में इस आधुनिक ट्रेन का विस्तार होगा। मैं बंगाल को, असम को, पूरे देश को इस आधुनिक स्लीपर ट्रेन के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

साथियों,

आज भारतीय रेल कायाकल्प के दौर से गुजर रही है। रेलवे का बिजलीकरण हो रहा है, रेलवे स्टेशन आधुनिक हो रहे हैं। आज पश्चिम बंगाल सहित देश में 150 से अधिक वंदे भारत ट्रेनें चल रही है। इसके साथ-साथ आधुनिक और तेज गति की ट्रेनों का पूरा नेटवर्क बन रहा है और इसका बहुत बड़ा फायदा बंगाल के गरीब और मिडिल क्लास परिवारों को हो रहा है।

साथियों,

आज बंगाल को चार और आधुनिक अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें मिली है। न्यू जलपाईगुड़ी, नागरकोई अमृत भारत एक्सप्रेस, न्यू जलपाईगुड़ी से तिरुचिरापल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस, अलीपुर द्वार बेंगलुरु अमृत भारत एक्सप्रेस, अलीपुर द्वार मुंबई अमृत भारत एक्सप्रेस, इससे बंगाल और खासतौर पर उत्तर बंगाल की दक्षिण और पश्चिम भारत से कनेक्टिविटी और सशक्त होगी। विशेष रूप से जो यात्री बंगाल और पूर्वी भारत की यात्रा के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से आते हैं। जो गंगा सागर, दक्षिणेश्वर और कालीघाट के दर्शन को आते हैं। जो लोग यहां से तमिलनाडु और महाराष्ट्र जाते हैं। यह अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें उनके सफर को और आसान बनाएगी।

साथियों,

आज भारतीय रेल आधुनिक होने के साथ-साथ आत्मनिर्भर भी हो रही है। भारत के रेल इंजन, भारत के रेल के डिब्बे, भारत के मेट्रो कोच, ये सब भारत की टेक्नोलॉजी की पहचान बन रहे हैं। आज हम अमेरिका और यूरोप से ज्यादा लोकोमोटिव्स बना रहे हैं। दुनिया के कई देशों को पैसेंजर ट्रेंस और मेट्रो ट्रेंस के कोच का एक्सपोर्ट करते हैं। और इन सबके कारण हमारी इकॉनमी को बहुत लाभ मिलता है, हमारे नौजवानों को रोजगार मिलता है।

साथियों,

भारत को जोड़ना हमारी प्राथमिकता है, दूरियों को कम करना यह हमारा मिशन है और ये आज के इस कार्यक्रम में भी दिखाई देता है। एक बार फिर आप सभी को इन प्रोजेक्ट्स के लिए मेरी तरफ से बहुत-बहुत शुभकामनाएं, बहुत-बहुत धन्यवाद। मुझे यहां पड़ोस में ही एक बहुत बड़े कार्यक्रम में जाना है, वहां बहुत लोग इंतजार कर रहे हैं, जो बातें यहां नहीं बताई हैं, वो विस्तार से वहां बताऊंगा और मीडिया का ध्यान भी उस वाले भाषण में ज्यादा होगा। बहुत-बहुत धन्यवाद।