Published By : Admin |
January 17, 2026 | 14:00 IST
Share
आज भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया गया है। भारत में वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें शुरू की जा रही हैं: प्रधानमंत्री
भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन अब मां काली की भूमि को मां कामाख्या की भूमि से जोड़ती है। यह आधुनिक ट्रेन जल्द ही पूरे देश में चलेगी: पीएम
मैं बंगाल, असम और पूरे देश को वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के लिए बधाई देता हूं: पीएम
आज, बंगाल को चार और आधुनिक अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें मिली है। इससे बंगाल, खासतौर पर उत्तर बंगाल की दक्षिण और पश्चिम भारत से कनेक्टिविटी अधिक सशक्त होगी: पीएम
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस जी, केंद्रीय मंत्रिमंडल के मेरे सहयोगी अश्विनी वैष्णव जी, शांतनु ठाकुर जी, सुकांता मजूमदार जी, पश्चिम बंगाल में नेता विपक्ष शुबेंदु अधिकारी जी, संसद में मेरे साथी शॉमिक भट्टाचार्य जी, खगेन मुर्मू जी, कार्तिक चंद्रपॉल जी, अन्य जनप्रतिनिधिगण, देवियों और सज्जनों।
आज मालदा से पश्चिम बंगाल की प्रगति को गति देने का अभियान और तेज हुआ है। थोड़ी देर पहले पश्चिम बंगाल के विकास से जुड़े अनेक प्रोजेक्ट्स काशिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। नई रेल सेवाएं पश्चिम बंगाल को मिली हैं। इन प्रोजेक्ट्स से यहां के लोगों के लिए यात्रा आसान होगी और व्यापार कारोबार भी आसान बनेगा। यहां जो ट्रेन मेन्टेनेंस से जुड़ी सुविधाएं बनी हैं, इससे बंगाल के नौजवानों को नए अवसर मिलेंगे।
साथियों,
बंगाल की इस पावन भूमि से आज भारतीय रेल के आधुनिकरण की तरफ एक और बड़ा कदम उठाया गया है। आज से भारत में वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों की शुरूआत हो रही है। ये नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन देशवासियों के लंबे सफर को और आरामदायक बनाएगी, शानदार बनाएगी, यादगार बनाएगी। विकसित भारत की ट्रेनों, ये कैसी होनी चाहिए? इस वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में अब साफ-साफ नजर आता है। थोड़ी देर पहले मालदा स्टेशन पर मैं कुछ यात्रियों से बातचीत कर रहा था, हर कोई कह रहा था कि इस ट्रेन में बैठकर एक उन्हें अद्भुत आनंद हुआ। कभी हम तस्वीरों में, वीडियो में, विदेशों की ट्रेनों को देखकर कहा करते थे कि काश ऐसी ट्रेनें भारत में होती। आज हम उसी सपने को हकीकत में बदलते हुए देख रहे हैं। और मैं देख रहा हूं पिछले दिनों विदेशी लोग भारत की मेट्रो की, भारत की ट्रेनों की वीडियो बनाकर दुनिया को बताते हैं कि भारत में रेलवे में किस प्रकार से क्रांति आ रही है। यह वंदे भारत ट्रेन मेड इन इंडिया है, इसे बनाने में हम भारतीयों का पसीना लगा है। देश की यह पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, मां काली की धरती को, मां कामाख्या की भूमि को जोड़ रही है। आने वाले समय में पूरे देश में इस आधुनिक ट्रेन का विस्तार होगा। मैं बंगाल को, असम को, पूरे देश को इस आधुनिक स्लीपर ट्रेन के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
साथियों,
आज भारतीय रेल कायाकल्प के दौर से गुजर रही है। रेलवे का बिजलीकरण हो रहा है, रेलवे स्टेशन आधुनिक हो रहे हैं। आज पश्चिम बंगाल सहित देश में 150 से अधिक वंदे भारत ट्रेनें चल रही है। इसके साथ-साथ आधुनिक और तेज गति की ट्रेनों का पूरा नेटवर्क बन रहा है और इसका बहुत बड़ा फायदा बंगाल के गरीब और मिडिल क्लास परिवारों को हो रहा है।
साथियों,
आज बंगाल को चार और आधुनिक अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें मिली है। न्यू जलपाईगुड़ी, नागरकोई अमृत भारत एक्सप्रेस, न्यू जलपाईगुड़ी से तिरुचिरापल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस, अलीपुर द्वार बेंगलुरु अमृत भारत एक्सप्रेस, अलीपुर द्वार मुंबई अमृत भारत एक्सप्रेस, इससे बंगाल और खासतौर पर उत्तर बंगाल की दक्षिण और पश्चिम भारत से कनेक्टिविटी और सशक्त होगी। विशेष रूप से जो यात्री बंगाल और पूर्वी भारत की यात्रा के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से आते हैं। जो गंगा सागर, दक्षिणेश्वर और कालीघाट के दर्शन को आते हैं। जो लोग यहां से तमिलनाडु और महाराष्ट्र जाते हैं। यह अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें उनके सफर को और आसान बनाएगी।
साथियों,
आज भारतीय रेल आधुनिक होने के साथ-साथ आत्मनिर्भर भी हो रही है। भारत के रेल इंजन, भारत के रेल के डिब्बे, भारत के मेट्रो कोच, ये सब भारत की टेक्नोलॉजी की पहचान बन रहे हैं। आज हम अमेरिका और यूरोप से ज्यादा लोकोमोटिव्स बना रहे हैं। दुनिया के कई देशों को पैसेंजर ट्रेंस और मेट्रो ट्रेंस के कोच का एक्सपोर्ट करते हैं। और इन सबके कारण हमारी इकॉनमी को बहुत लाभ मिलता है, हमारे नौजवानों को रोजगार मिलता है।
साथियों,
भारत को जोड़ना हमारी प्राथमिकता है, दूरियों को कम करना यह हमारा मिशन है और ये आज के इस कार्यक्रम में भी दिखाई देता है। एक बार फिर आप सभी को इन प्रोजेक्ट्स के लिए मेरी तरफ से बहुत-बहुत शुभकामनाएं, बहुत-बहुत धन्यवाद। मुझे यहां पड़ोस में ही एक बहुत बड़े कार्यक्रम में जाना है, वहां बहुत लोग इंतजार कर रहे हैं, जो बातें यहां नहीं बताई हैं, वो विस्तार से वहां बताऊंगा और मीडिया का ध्यान भी उस वाले भाषण में ज्यादा होगा। बहुत-बहुत धन्यवाद।
आप भाजपा सरकार बनाइए, हम पश्चिम बंगाल का पुराना गौरव लौटाएंगे : मालदा में पीएम मोदी
January 17, 2026
Share
दशकों तक पूर्वी भारत को, विभाजनकारी राजनीति करने वालों ने बंदी बनाकर रखा था। भाजपा ने इन राज्यों को उनके चंगुल से मुक्त कराया है: पीएम
मालदा में, पीएम मोदी ने लोगों को भरोसा दिलाया कि भाजपा सरकार घुसपैठ और घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।
भाजपा ने देश में सुशासन और विकास का एक नया मॉडल बनाया है। आज, पूरे भारत के लोग इसे पूरे दिल से अपना रहे हैं: पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि मां गंगा के आशीर्वाद से अब बंगाल में भी विकास की नदी बहेगी, और भाजपा इसे पूरा करेगी।
मेरी, यहां जो लोग ऊपर चढ़े हैं उनसे प्रार्थना है। आप सब नीचे आ जाइए। प्लीज, मेरी आप से प्रार्थना है। आप बहुत समझदार लोग हैं। वहां भी जरा और लोग मदद कीजिए नीचे आने में। देखिए कहीं कोई नुकसान हो गया, आपको चोट पहुंच गई तो मुझे बहुत पीड़ा होगी दोस्तों। मैं जानता हूं कि आपलोग मुझे देख नहीं पाते होंगे, लेकिन मेरी आवाज आप जरूर सुन सकेंगे, मेरी दिन की धड़कन आप तक जरूर पहुंचेगी आप प्लीज नीचे आइए। देखिए मुझे दुख होगा, आपको कुछ भी होगा मुझे बहुत दुख होगा। प्लीज नीचे आइए आप लोग। देखिए, वहां पर जो लोग हैं, जरा मदद करें उनको, जरा मेहनत करके देखिए। ये लोग सब समझदार है आ गए आपलोग नहीं आए। आइए जल्दी शाबाश। बहुत अच्छे समझदार हो नौजवान। मैं आपका प्यार मेरे लिए सर आंखों पर है।लेकिन मेरे लिए आपकी जिंदगी उससे भी ज्यादा मूल्यवान है। प्लीज आप नीचे आइए। जल्दी-जल्दी-जल्दी करो बेटे। शाबास देखो गिर जाओगे भइया। इनको मदद कीजिए भाई, हां शाबाश। भारत माता की... भारत माता की...
जॉय मां मोनोश्कामोना जॉय मां हैन्टा काली...
मालदा-र एई पोबित्रो भूमि के….
आमार आंतोरिक प्रोणाम
आपनारा शबाई केमोन आछेन?
भाइयों और बहनों,
आज मन बड़ा प्रसन्न हो गया... ये छोटे-छोटे बालक पूरी रामायण के स्मृति दिलाने वाले अत्यंत उत्तम वेश-भूषा के साथ.. कोई हनुमान जी... कोई सीता माता, कोई राम-लक्ष्मण वाह... क्या अद्भुत दृश्य बनाया है आपलोगों ने इन बच्चों को मेरी बहुत-बहुत शुभकामनाएं...
भाइयों-बहनों,
मालदा वह जगह है... जहाँ प्राचीन ज्ञान की गूंज है... राजनीति और संस्कृति की चेतना है... मालदा...बंगाल की समृद्धि का एक बड़ा केंद्र रहा है। मैं सर्वप्रथम बंगाल के महान सपूत शिवेंदु शेखर रॉय को श्रद्धापूर्व नमन करता हूं... जिनके प्रयासों से मालदा की पहचान बची रही। आज भी मालदा अपने आम, आम-सत्तो, रेशम, लोक-संगीत और बौद्धिक चेतना की वजह से जाना जाता है। और मैं यहां इस विशाल जन-सागर में... और मैं देख रहा हू जितने लोग पंडाल में पहुंच पाए हैं इससे डबल लोग बाहर खड़े हैं। ये प्यार, ये आशीर्वाद मेरे लिए बहुत बड़ी ऊर्जा है दोस्तो...बंगाल ने मुझे इतना प्यार,,, इतना प्यार दिया है। साथियों यहां के नौजवानों के उत्साह में... माताओं-बहनों के जोश में... मालदा की इस पहचान को और मजबूत बनाने का संकल्प देख रहा है.. मैं बंगाल के बेहतर भविष्य के लिए... असली परिबोर्तोन का विश्वास देख रहा हूं.. मालदा-र माटी, गौउ-रेर इतिहाश... बांग्लार शौउर्जो, भारत-एर विकाश...
साथियों,
आज हमारा देश 2047 तक विकसित होने के लक्ष्य पर काम कर रहा है। और विकसित भारत के निर्माण के लिए पूर्वी भारत का विकास बहुत ज़रूरी है। दशकों तक पूर्वी भारत को नफरत की राजनीति करने वालों ने जकड़ के रखा था। भाजपा ने इन राज्यों को नफरत की राजनीति करने वालों के चगुंल से उनके चंगुल से मुक्त किया है। पूर्वी भारत के राज्यों का विश्वास अगर किसी के साथ है...तो उस पार्टी का नाम है भाजपा। आप देखिए... ओडिशा ने...पहली बार बीजेपी सरकार बनाई है... त्रिपुरा ने...कई वर्षों से बीजेपी पर विश्वास किया है... असम ने भी, बीते चुनावों में बीजेपी को ही अपना समर्थन दिया है... और कुछ दिन पहले बिहार ने भी एक बार फिर... बीजेपी-एनडीए की सरकार बनाई है। यानि बंगाल की हर दिशा में, भारतीय जनता पार्टी के सुशासन की सरकार है। अब बंगाल में सुशासन की बारी है। इसलिए मैंने बिहार चुनाव की जीत के बाद ही कह दिया था... मां गंगा के आशीर्वाद से अब बंगाल में भी विकास की गंगा बहेगी। और बीजेपी ये काम करके रहेगी। आपको मेरे साथ एक संकल्प लेना है। आप मेरे साथ एक संकल्प लेंगे… सब के सब बताइए मेरे साथ संकल्प लेंगे, मैं जो कहूंगा आपको दोहराना है… मैं कहूंगा... पाल्टानो दोरकार... आप कहेंगे... चाइ बीजेपी शोरकार.. पाल्टानो दोरकार… चाइ बीजेपी शोरकार! पाल्टानो दोरकार… चाइ बीजेपी शोरकार!
साथियों,
बीजेपी ने देश में सुशासन और विकास का नया मॉडल विकसित किया है। आज पूरे देश में जनता इसे अपना आशीर्वाद दे रही है। अब आपने देखा होगा टीवी पर कल ही, महाराष्ट्र में शहरी निकायों के चुनाव नतीजे आए हैं... इसमें बीजेपी को ऐतिहासिक जीत प्राप्त हुई है। खासतौर पर महाराष्ट्र की राजधानी... और दुनिया के सबसे बड़े नगर निगमों में से एक... बीएमसी ने मुंबई में पहली बार बीजेपी को रिकॉर्ड विजय मिली है। कुछ दिन पहले ही... केरला की राजधानी तिरुवनंतपुरम में भी, पहली बार बीजेपी के मेयर बने हैं। यानि जहां कभी बीजेपी के लिए चुनाव जीतना असंभव माना जाता था... वहां भी आज बीजेपी को अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है। ये दिखाता है कि... देश का वोटर, देश के जेन जी...बीजेपी के विकास मॉडल पर कितना ज्यादा भरोसा करती है... और जहां-जहां सालों-साल तक बीजेपी को लेकर झूठ बोला गया, अफवाहें फैलाई गईं... वहां भी अब वोटर हमें आशीर्वाद दे रहे हैं। मैं आज आपका उत्साह देखकर... पूरे विश्वास के साथ कह रहा हूं... इस बार बंगाल के लोग भी बीजेपी को भारी बहुमत से विजयी बनाएंगे।
साथियों,
पश्चिम बंगाल का तेज विकास, भाजपा की केंद्र सरकार की प्राथमिकता है। अभी कुछ देर पहले एक कार्यक्रम में, बंगाल के विकास से जुड़े अनेक प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया है। आज बंगाल को करीब आधा दर्जन नई ट्रेनें मिली हैं। इसमें से एक वंदे भारत स्लीपर ट्रेन भी है। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन...मेड इन इंडिया है... वंदे भारत स्लीपर ट्रेन...तेज रफ्तार है। और हम सभी के लिए खुशी की बात है कि देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन... जिस राज्य से शुरू हो रही है- वो हमारा बंगाल है। इस ट्रेन का एक स्टेशन मालदा भी है। मैं देश की पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन के लिए बंगाल के आप सभी लोगों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। साथियों, वंदे भारत के साथ ही आज बंगाल को चार और नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें भी मिली हैं। इससे पूरे...उत्तर बंगाल की कनेक्टिविटी बेहतर होने वाली है। इससे यहां के किसानों, यहां के नौजवानों को लाभ होगा... यहां टूरिज्म को बल मिलेगा। साथियों, देश के प्रधान सेवक के रूप में... मैं बंगाल के लोगों की पूरी ईमानदारी से, पूरी निष्ठा से सेवा का प्रयास कर रहा हूं... मैं चाहता हूं बंगाल के हर बेघर के पास उसका अपना पक्का घर हो। यहां की लाखों बहनों को नल से जल मिले... जो असली हकदार हैं, उन्हें मुफ्त राशन मिले... जो योजनाएं केंद्र सरकार ने गरीबों के लिए शुरू की है... मैं चाहता हूं उनका पूरा लाभ आपको मिले। आप उसके हकदार हैं। लेकिन साथियों ऐसा नहीं हो रहा है। यहां की टीएमसी सरकार बहुत ही निर्दयी है...बहुत ही निर्मम है। केंद्र सरकार गरीबों के लिए जो पैसा भेजती है... उस पैसे को यहां टीएमसी के लोग लूट लेते हैं। टीएमसी के लोग बंगाल के मेरे गरीब भाई-बहनों के दुश्मन बने हुए हैं। उन्हें आपकी तकलीफ की कोई चिंता नही हैं... वो तो अपनी तिजोरियां भरने में जुटे हुए हैं।
साथियों,
मैं चाहता हूं... बाकी देश की तरह बंगाल के गरीबों को पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिले। यहां आयुष्मान भारत योजना लागू हो। लेकिन आज बंगाल देश का एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां पांच लाख रुपये वाली योजना, आयुष्मान योजना लागू नहीं होने दी गई। बीते कुछ सालों में आयुष्मान योजना के तहत देश के करोड़ों गरीबों ने अपना मुफ्त इलाज कराया है। लेकिन टीएमसी वाले बंगाल में मेरे किसी भी भाई-बहन को आयुष्मान योजना का लाभ नहीं लेने देते। ऐसी पत्थरदिल सरकार, ऐसी निर्मम सरकार, ऐसी सरकार की बंगाल से विदाई जरूरी है। ये सरकार जानी चाहिए कि नहीं चाहिए.. ये निर्मम सरकार जानी चाहिए कि नहीं जानी चाहिए...
साथियों,
केंद्र की भाजपा सरकार... देश में, पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना चला रही है। लाखों परिवारों ने इसका फायदा उठाते हुए...अपनी छत पर सोलर प्लांट लगाए हैं। केंद्र की बीजेपी सरकार ने इसके लिए हजारों करोड़ रुपये जारी किए हैं। मैं चाहता हूं पश्चिम बंगाल के लाखों परिवारों को भी ये मुफ्त बिजली योजना का लाभ मिलना चाहिए। आपके घर का बिजली बिल भी जीरो हो जाए... लेकिन गरीब का भला करने वाले ऐसे सारे कामों को यहां की टीएमसी निर्मम सरकार आगे नहीं बढ़ने देती। आप मुझे बताइए ये मुफ्त बिजली योजना का लाभ आपको मिलना चाहिए कि नहीं मिलना चाहिए.... बंगाल को मिलना चाहिए कि नहीं मिलना चाहिए... यहा के हर नागरिक को लाभ मिलना चाहिए कि नहीं मिलना चाहिए, हर परिवार को लाभ मिलना चाहिए कि नहीं मिलना चाहिए… इसमें रुकावट कौन है… रुकावट कौन है.. रुकावट कौन है… रुकावट कौन है… उनको हटाएंगे कि नहीं हटाएंगे… उनको हटाएंगे कि नहीं हटाएंगे बंगाल के लोगों का तभी भला होगा... जब यहां रुकावट डालने वाली टीएमसी सरकार नहीं... उन्नयन वाली बीजेपी सरकार होगी।
भाइयों और बहनों,
मैं आज मालदा में... आपसे आपकी पीड़ा, आपके दुख को भी साझा करने आया हूं... जो आप महसूस करते रहे हैं... मैं उसके साथ जुड़ने के लिए आया हूं। यहां न फैक्ट्रियां लग रही हैं, न किसानों को कोई सुविधा मिल रही है। मालदा-मुर्शीदाबाद से नौजवानों को रोजी-रोटी के लिए पलायन करना पड़ता है... यहां रेशम किसानों की सुध लेने वाला कोई नहीं है। यहां के आम किसान बेहाल हैं। आम किसान बताते हैं कि इस बार उनको अपनी लागत तक वापस नहीं मिल पाई। ये इसलिए हुआ क्योंकि टीएमसी सरकार ने यहां आम से जुड़े उद्योग बढ़ाने के लिए ठीक से काम नहीं किया। यहां आम की प्रोसेसिंग को लेकर कोई बड़ी सोच नहीं दिखाई। और तो और जो आपके हक के पैसे थे..वो भी आपको नहीं दिए...
साथियों,
मालदा, उस पर टीएमसी की दुर्नीति, टीएमसी के भ्रष्टाचार की दोहरी मार पड़ रही है। गंगा जी और फुलहर नदियों के कटाव के कारण हर साल सैकड़ों घर नदी में समा जाते हैं। यहां के लाखों लोग, टीएमसी सरकार से गुहार लगा रहे हैं... कि नदियों के किनारे पक्की सुरक्षा दीवार लगाई जाए। लेकिन हर बार जब बाढ़ आती है, तबाही लाती है। तो टीएमसी वाले आपको बाढ़ में बेहाल रहने के लिए छोड़ देते हैं। बाढ़ राहत के नाम पर कैसा-कैसा खेल हुआ है, वो मुझसे ज्यादा आपलोग जानते हैं। मैं कुछ दिन पहले ही मीडिया में यहां मालदा में बाढ़ राहत की CAG रिपोर्ट देख रहा था। CAG रिपोर्ट इस देश में बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है। आपको बाढ़ राहत का पैसा नहीं दिया गया। लेकिन TMC के चहेतों के खाते में चालीस-चालीस बार बाढ़ राहत का पैसा भेजा गया। कितने ही ऐसे लोगों को लाखों रुपए बांट दिए गए...जो उसके हकदार नहीं थे। यानी जिनपर संकट आया....उनको कुछ नहीं मिला। और जो टीएमसी के समर्थक थे.... उन लोगों ने बाढ़ जैसे संकट में भी.... गरीब, पीड़ितों का पैसा लूट लिया....। मैं आज मालदा की धरती से डंके की चोट पर कह रहा हूं... बंगाल में भाजपा की सरकार बनते ही टीएमसी के ऐसे सारे काले कारनामे बंद किए जाएंगे। और यहां गंगा जी, महानंदा और फुलहर पर बाढ़ से सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतज़ाम किए जाएंगे।
साथियों,
आज मैं आपको बंगाल के तेज विकास का विश्वास दिलाने आया हूं। आप यहां भाजपा सरकार बनाइए... हम मालदा का, पश्चिम बंगाल का वो पुराना गौरव फिर लौटाएंगे... जो इंग्लिश बाज़ार में दिखता था, कालियाचक में दिखता था... साथियों, यहां जब भाजपा आएगी... तो हम मालदा के किसानों और नौजवानों के लिए नए-नए अवसर लेकर के आएंगे। भाजपा सरकार मालदा की मैंगो इकोनॉमी को नई ऊंचाई पर ले जाएगी। अभी केंद्र की बीजेपी सरकार भंडारण और कोल्ड स्टोरेज जैसा इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए... करीब करीब 1 लाख करोड़ रुपए की व्यवस्था की जा रही है। यहां सरकार बनने के बाद.... हम बंगाल में भी कोल्ड स्टोरेज जैसी सुविधाएं और बढ़ाएंगे... हम यहां के नौजवानों के लिए फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में अवसर बढ़ाएंगे।
साथियों,
रेशम और जूट के धागे... ये हमारी विरासत का हिस्सा हैं। रेशम किसानों के विकास के लिए केंद्र की भाजपा सरकार करोड़ों रुपए की योजनाएं चला रही है। जूट किसानों को, जूट इंडस्ट्री को भी ताकत मिले... इसके लिए भी केंद्र सरकार, केंद्र की भाजपा सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। बीते 11 वर्षों में जूट के समर्थन मूल्य में अभूतपूर्व वृद्धि की गई है। 2014 से पहले, जब टीएमसी वाले दिल्ली में केंद्र की सरकार चलवाते थे। दिल्ली की उस सरकार के वो हिस्सेदार थे तब तक...जूट का समर्थन मूल्य चौबीस सौ रुपए था... आज ये साढ़े पांच हज़ार रुपए से भी अधिक है... यानि डबल हो चुका है। भाजपा की केंद्र सरकार के प्रयासों के कारण, जूट किसानों को ज्यादा पैसा भी मिला है। 2014 से पहले के दस वर्षों में जूट किसानों को चार सौ करोड़ रुपए ही मिले थे। जब ये टीएमसी वाले दिल्ली सरकार में बैठे थे न तब की मैं बात करता हूं। जबकि बीते 11 वर्षों में जूट किसानों को भाजपा सरकार ने 1300 करोड़ रुपए से अधिक दिए हैं... यानि भाजपा सरकार ने जूट किसानों को तीन गुना ज्यादा पैसे दिए हैं। साथियों, यहां आप भाजपा सरकार बनाइए... जूट किसानों और जूट उद्योग, दोनों को इससे भी कहीं अधिक फायदा होगा। और ये मोदी की गारंटी है…
साथियों,
बंगाल के सामने एक बहुत बड़ी चुनौती घुसपैठ की है। आप देखिए, दुनिया के जो विकसित देश हैं...समृद्ध देश हैं...जहां पैसों की कोई कमी नहीं है वो भी अपने यहां से घुसपैठियों को निकाल रहे हैं। पश्चिम बंगाल में भी बहुत जरूरी है कि घुसपैठियों को बाहर किया जाए। ये घुसपैठियों को बाहर निकालना चाहिए कि नहीं निकालना चाहिए… एक-एक को वापिस भेजना चाहिए कि नहीं भेजना चाहिए.. लेकिन टीएमसी सरकार के रहते, ये संभव है क्या.. ये टीएमसी वाले करेंगे क्या.. आपके हकों की रक्षा करेंगे क्या.. आपकी जमीन की रक्षा करेंगे क्या.. आपकी बहन-बेटियों की रक्षा करेंगे क्या… ये घुसपैठियों को कभी भी निकालेंगे क्या… निकालना चाहिए कि नहीं निकालना चाहिए… कौन निकालेगा…कौन निकालेगा…कौन निकालेगा… कौन निकालेगा…कौन निकालेगा… साथियों टीएमसी के नेता, टीएमसी का सिंडिकेट... सालों से यहां घुसपैठियों को बसाने, उन्हें वोटर बनाने का खेल खेल रहा है। जो घुसपैठिए हैं... वो गरीब का हक छीनते हैं... नौजवानों का काम छीनते हैं... बहनों-बेटियों पर अत्याचार करते हैं... और देश में आतंक और अन्य अपराधों को बढ़ावा दे रहे हैं।
साथियों,
पश्चिम बंगाल के अनेक क्षेत्रों में आबादी का संतुलन भी बिगड़ रहा है। यहां के लोग मुझे बताते हैं... कि कई जगह तो बोल-चाल भी बदलने लगी है। कई जगह भाषा और बोली में फर्क आ रहा है... घुसपैठियों की आबादी बढ़ने से... बीते वर्षों में मालदा-मुर्शीदाबाद सहित पश्चिम बंगाल के अनेक क्षेत्रों में दंगे भी बढ़ने लगे हैं। आपको घुसपैठियों और यहां के सत्ताधारी लोगों के इस गठजोड़ को तोड़ना ही होगा। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं.... भाजपा सरकार बनते ही, घुसपैठ और घुसपैठियों पर बड़ा एक्शन लिया जाएगा।
साथियों,
मैं एक और बात पूरी गंभीरता से कह रहा हूं… और इस बात को ध्यान से सुनिए, ये भी मोदी की गारंटी है। जो हमारे शरणार्थी है... जो मतुआ, नामशुद्र समुदाय के लोग हैं... जो पड़ोसी देशों में धर्म के आधार पर होने वाली हिंसा से बचने के लिए यहां आए हैं... उन्हें डरने की कोई ज़रूरत नहीं है। ऐसे साथियों को संविधान ने भारत में रहने का हक दिया है... मोदी ने CAA के माध्यम से शरणार्थियों को पूरी सुरक्षा दी है। यहां बनने जा रही भाजपा सरकार... मतुआ, नामशूद्र, शरणार्थियों की बस्तियों में विकास के काम को और गति देगी...
साथियों,
बंगाल में परिवर्तन लाने की, यहां के युवा साथियों और यहां की माताओ-बहनों की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। अभी हमने कल ही देखा है... एक महिला पत्रकार के साथ टीएमसी के गुंडों ने कितनी अभद्रता की है... टीएमसी के राज में स्कूल-कॉलेज और यूनिवर्सिटी में भी बेटियां सुरक्षित नहीं है... यहां शासन-प्रशासन में निर्ममता ऐसी है कि. बेटियों की कोई सुनवाई नहीं होती... पीड़ितों को बात-बात पर कोर्ट जाना पड़ता है... साथियों, इस स्थिति को बदलना होगा। ये काम कौन करेगा… ये काम कौन करेगा…ये काम कौन करेगा.. ये काम आपका एक वोट करेगा...आपके वोट की तागत है जो इन सारे कामों को पूरा करेगा। कमल छाप पर पड़ा...आपका एक-एक वोट... पश्चिम बंगाल के पुराने गौरव को फिर लौटाएगा... और साथियों, मैं आज भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता से कहूंगा... TMC की गुंडागर्दी अब बहुत दिन चलने वाली नहीं है। TMC की गुंडागर्दी का भी अंत होगा... और गरीबों को डराने-धमकाने वाली TMC की राजनीति भी समाप्त होगी....
साथियों,
ये हम सब के लिए गौरव का समय है। इसी समय वंदे मातरम के 150 साल पूरे हुए हैं। हमें वंदे मातरम् की स्पिरिट को जगाना है... ऋषि तुल्य बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय जी की प्रेरणा से... बंगाल को विकास की नई ऊंचाई पर ले जाना है। मेरे साथ बोलिए...दोनों हाथ ऊपर कर के बोलिए.. वंदे... मातरम्...वंदे... मातरम्... वंदे... मातरम्...
भारत माता की जय !
यहां बहुत सारे साथी बढ़िया-बढ़िया चित्र बनाकर लाएं हैं मैं जरा एसपीजी के लोगों से कहूंगा ये सब कलेक्ट कर लीजिए। और जिसने अपने चित्र के पीछे अपना नाम लिखा होगा पता लिखा होगा मैं उनको जरूर धन्यवाद पत्र भेजूंगा। तो जरा एसपीजी के लोग सारे इन चीजों को ले लीजिए.. जो मेहनत कर के चित्र बनाकर के लाए हैं मैं आपकी इस मेहनत का सम्मान करता हूं। मैं आपकी कला को प्रणाम करता हूं। जो भी है सब कलेक्ट कर लीजिए...
बोलिए भारत माता की जय।
भारत माता की जय।
ये माता जी.. ये बहन ले आई हैं ले लो भाई.. देखिए.. उनको निराश मत कीजिए। फोटोग्राफर ले लो उसको।