"Republic Day celebrations- flag hoisting ceremony in Himatnagar, Sabarkantha District"
"Gujarat Governor Dr. Kamla and Shri Narendra Modi join Republic Day celebrations in Himatnagar"
"Tableaus by various Gujarat government departments showcase the diversity and development in Gujarat"
"School children perform Surya Namaskar at Republic Day celebrations"
"Sabarkantha District: 65th Republic-Day Celebration: State Mahotsav"
"Thousands of citizens applauded parades and Tableaus showcasing development yatra of Gujarat"

 

साबरकांठा जिला : ६५वां गणतंत्र पर्व : राज्य महोत्सव

राज्यपाल ने राष्ट्रगीत की गौरवशाली धुन और हेलिकॉप्टर में पुष्पवर्षा के बीच फहराया तिरंगा

लोकप्रिय मुख्यमंत्री ने गणतंत्र दिवस पर गुजरातियों का किया अभिवादन

स्वाभिमानी साबरकांठा ने 65 वें गणतंत्र पर्व के राज्योत्सव को शानदार रूप से मनाया

हजारों लोगों ने गणवेशधारी दलों की अनुशासनबद्ध मार्चपास्ट और राज्य की विकासयात्रा की झांकियों का तालियों की गड़गड़ाहट से किया स्वागत

राज्यपाल डॉ. श्रीमती कमला जी ने साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर में 65 वें गणतंत्र दिवस की मंगल वेला पर पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रगीत की गौरवशाली धुन की सुरावलियों और भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा के बीच देशभक्ति के माहौल में तिरंगा फहराया। गणतंत्र दिवस के इस मुख्य समारोह का नजारा देखने राष्ट्रप्रेम से सराबोर हजारों की तादाद में नागरिक उमड़ पड़े। राज्यपाल के साथ राज्य के मुख्यमंत्री ने उन्नत भारत के गौरव राष्ट्रध्वज को सलामी दी। राज्यपाल डॉ. श्रीमती कमलाजी और मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता सेनानियों से मुलाकात कर उन्हें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी और शॉल ओढ़ाकर उनको सम्मानित किया।

हिम्मतनगर में इस पर्व के समारोह को निहारने के लिए लोकोत्सव की असीमता की प्रतिति इसी बात से हुई कि सुबह से ही जनसैलाब यहां उमड़ पड़ा था और सभी ने अंत तक कार्यक्रमों को निहारा।

यहां यह उल्लेखनीय है कि राज्य के जिला केन्द्रों पर राष्ट्रीय पर्व मनाकर जनशक्ति को इसमें सहभागी बनाने की श्री मोदी की अनोखी पहल के चलते यहां गणतंत्र दिवस का राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया गया।

स्थानीय शालाओं के विद्यार्थी समूहों ने आत्मा की चेतना के शारीरिक बल के साथ भारतीय योग परम्परा के करतब प्रस्तुत किए। सरकारी विभागों और निगमों द्वारा 41 जितने टेब्लोज पेश किए गए।

पुलिस बैंड की जोश पैदा करने वाली सुरावलियों के बीच हुए मार्चपास्ट गणवेशधारी समूहों ने जब प्रस्तुत किया तो सभी नागरिकों ने हर्षनाद से उनका स्वागत किया। श्वानदल और पुलिस की महिला और पुरुष मोटरसाइकिल सवारों ने रोमांचकारी करतब पेश किए। एरॉबिक्स ने सभी का मन मोह लिया।

परेड में शानदार प्रदर्शन के लिए एसआरपी ग्रुप 2 महिला प्लाटून प्रथम, अहमदाबाद शहर गैर हथियारधारी पुलिस द्वितीय और सागर तटरक्षक बल तृतीय स्थान पर विजेता घोषित किए गए।

इसी प्रकार मोटरसाइकिल पर हैरतअंगेज करतब करने वाली महिला पुलिस मित्तल बारोट को ट्रॉफी प्रदान की। जबकी टेब्लो विभाग में आदिजाति टेब्लो को प्रथम, वन विभाग के

टेब्लो के द्वितीय और रक्षाशक्ति युनिवर्सिटी अहमदाबाद को तृतीय पुरस्कार विजेता घोषित किया गया। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।

इस अवसर पर जिला पंचायत प्रमुख हेमलता बेन पटेल, सांसद डॉ. महेन्द्र सिंह चौहान, मुख्य सचिव डॉ. वरेश सिन्हा, राज्य पुलिस प्रमुख पीसी ठाकुर, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एस.के. नन्दा, सांस्कृतिक सचिव भाग्येश झा, प्रभारी सचिव श्रीमती जयंती रवि, अरावली जिले के प्रभारी सचिव डॉ. वी. थिरुपुगल सहित राज्य प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारी, पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, विद्यार्थी तथा नागरिक उपस्थित थे।

गणतंत्र दिवस पर विभिन्न रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

शाला के विद्यार्थियों द्वारा सूर्य नमस्कार और योग निदर्शन

गणतंत्र दिवस पर्व के राज्य स्तरीय समारोह के अंतर्गत हिम्मतनगर में आयोजित ध्वजवन्दन कार्यक्रम में कई रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इसमें शाला के विद्यार्थियों द्वारा सूर्य नमस्कार और योग निदर्शन प्रस्तुत किया गया।

कांकणोल ग्राउंड में विभिन्न युवा कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, आदिवासी नृत्य सहित गुजरात की अस्मिता को उजागर करते सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। तालियों की गड़गड़ाहट से नागरिकों ने सभी को सराहा।

इस अवसर पर राज्यपाल डॉ. श्रीमती कमलाजी, मुख्यमंत्री श्री मोदी, मुख्य सचिव डॉ. वरेश सिन्हा, पुलिस प्रमुख पीसी. ठाकुर, प्रभारी सचिव श्रीमती जयंती रवि, सांस्कृतिक विभाग के सचिव भाग्येश झा, अधिकारी, जनप्रतिनिधि और नागरिक भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Grand Republic Day celebrations in Himatnagar

Grand Republic Day celebrations in Himatnagar

Grand Republic Day celebrations in Himatnagar

Grand Republic Day celebrations in Himatnagar

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
India’s position set to rise in global supply chains with huge chip investments

Media Coverage

India’s position set to rise in global supply chains with huge chip investments
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 8 सितंबर 2024
September 08, 2024

PM Modo progressive policies uniting the world and bringing development in India