PM Modi addresses public meetings in Dhule & Nashik, Maharashtra

Published By : Admin | November 8, 2024 | 12:00 IST
When women progress, society advances. Over the past decade, our government has prioritized women in all major decisions: PM Modi
Article 370 will never return. Baba Saheb’s Constitution will prevail in Kashmir: PM Modi in Dhule
Congress’ divisive agenda aims to destroy the collective strength of tribal communities: PM Modi
If Maharashtra moves ahead, India will also become more developed: PM Modi at Nashik
The Maha Aghadi parties should get the Congress to praise Veer Savarkar's sacrifice and martyrdom: PM Modi in Nashik
Ek Hain Toh Safe Hain: PM Modi in Nashik

A large audience gathered for public meetings addressed by Prime Minister Narendra Modi in Dhule and Nashik, Maharashtra. Reflecting on his strong bond with the state, PM Modi said, “Whenever I’ve sought support from Maharashtra, the people have blessed me wholeheartedly.” He further emphasized, “If Maharashtra moves forward, India will prosper.” Over the past two and a half years, the Mahayuti government has demonstrated the rapid progress the state can achieve.

At the rally in Dhule, PM Modi deeply reflected, “Politics should serve the people, but some enter it only to exploit. The Maha-Aghadi’s rule halted development, filled every project with corruption, and blocked crucial initiatives like metro projects, Vadhavan Port, and the Samruddhi Mahamarg.”

PM Modi assured, “With your blessings, the BJP-Mahayuti government has restored progress under Shinde Ji’s leadership. Maharashtra has regained its pride and faith in growth. Where there is BJP-Mahayuti, there is momentum, there is Maharashtra's progress!”

The PM also addressed a significant issue, “For a Viksit Maharashtra and a stronger India, empowering women is essential. When women progress, society advances. Over the past decade, our government has prioritized women in all major decisions.”

He criticized the previous governments for restricting women's opportunities, even in military schools. “We broke those barriers, opening more fields for women. The Nari Shakti Vandan Act ensures women’s reservation in assemblies and Parliament. Today, key initiatives like toilets and gas cylinders center around our mothers and sisters, despite being mocked by Congress initially,” the PM stated.

PM Modi highlighted Maharashtra's Mahayuti government’s efforts, noting new programs for women, such as requiring the mother’s name on all documents and recruiting 25,000 women in the police force to enhance safety and employment for daughters in Maharashtra.

He added, “Our government’s steps for women’s empowerment have enraged Congress and its allies. The Mahayuti government’s ‘Majhi Ladki Bahin Yojana’ has gained widespread appreciation, yet Congress is conspiring to shut it down. They even took the scheme to court and vowed to end it if they return to power.”

PM Modi urged every woman in Maharashtra to remain vigilant, as these parties cannot stand to see women empowered. He condemned Congress and its allies for using offensive language and derogatory comments toward women, which he called an insult that no mother or sister in Maharashtra will forgive.

The PM also expressed his pride in the government’s decision to grant Marathi the status of a classical language, saying, “I’ve received heartfelt messages from Marathi speakers worldwide. This has been their dream for decades.” He remarked, “Despite ruling in both Maharashtra and the center, Congress never honored this aspiration of the Marathi people. Today, Congress and the Aghadi are troubled that this recognition came from our government, revealing their true face.”

Addressing Maharashtra's farmers, PM Modi noted, “Maharashtra’s farmers are gaining double benefits under the double-engine government. Initiatives like crop insurance, solar pumps and record-high MSP are filling the gaps left by Congress. This commitment from BJP and Mahayuti ensures our farmers’ prosperity and the nation’s growth.”

He acknowledged the tribal community's importance in the state's progress, stating, “The BJP has always worked with the principle of ‘Sabka Saath, Sabka Vikas.’ We’ve launched programs for the tribal community, such as Janjatiye Gaurav Diwas and Eklavya Schools, and secured their rights to land, water, and forest produce.”

PM Modi also pointed out, “For the first time, a tribal woman, Draupadi Murmu, became the President, despite Congress’s efforts to discredit her.”

He warned about Congress’s dangerous conspiracy to divide Dalits, Backwards, and Tribals, saying, “Congress has always opposed the progress of these communities, trying to weaken their unity.” The PM recalled, “During Independence, Dr. Ambedkar fought for reservations for the oppressed, but Nehruji resisted. It took a long struggle to get reservations. Even after Nehru, Indira Gandhi and Rajiv Gandhi continued opposing it. Their goal was to keep SC, ST, and OBC communities weak.”


PM Modi also criticized Congress for attempting to divide various tribal communities like Bhils, Koknas, Warlis, and others to weaken their unity, saying, “Their divisive agenda aims to destroy the collective strength of tribal communities.” To counter Congress’ plan, PM Modi reiterated that, “Ek Hain toh Safe Hain!”

Recalling Gandhi Ji’s vision, the PM said, “After Independence, Gandhi Ji wanted Congress to dissolve, as he foresaw its divisive nature. Congress has always been part of anti-national conspiracies. A prime example is Jammu & Kashmir, where Congress separated it from the nation with Article 370, denied Dalits and marginalized communities their rights, and supported terrorism and separatism. We ended this with the revocation of Article 370, one of India's greatest decisions. But now, Congress and its allies are conspiring to bring it back.”

He reaffirmed, “Article 370 will never return. Baba Saheb’s Constitution will prevail in Kashmir, and no force can change that.”

PM Modi remarked, “Maharashtra is progressing rapidly on the path of economic growth. The Mahayuti government is committed to the development of every section, with a focus on women, youth, and tribals. Your support is vital for continued progress.”

PM Modi, while addressing the second rally of the day in Nashik, Maharashtra, shared his vision for a progressive Maharashtra. He initiated by saying that, "Maharashtra is now a leader in building highways, expressways, and investing in technology, setting the foundation for future growth."

PM Modi pointed out that Congress opposed vital projects like the Atal Setu, attempted to halt the Vadhavan Port, and even tried to delay metro projects. During the last five years, the first two and a half years were consumed by the corruption and procrastination of the Maha Aghadi government, he added.

PM Modi assured the people that as Maharashtra is prioritized by the Mahayuti government, Nashik, too, has been prioritized in their development plans. "Modern infrastructure projects are transforming the city, with new highways and transport facilities, which will benefit major events like the Kumbh Mela in 2026," he said. Additionally, the creation of an IT park in Nashik will open up significant employment opportunities for the youth, he added. He urged people to keep the Aghadi alliance away from power for Maharashtra's future development.

PM Modi highlighted that today, Nashik is also emerging as a major centre for India’s defence and self-reliance. He slammed Congress and its allies and said that they have historically tried to hinder defence manufacturing in India by creating controversies around HAL, organizing protests, and inciting employee. "But despite their efforts, HAL has become a major success, now one of India’s top profit-making companies and a pillar of India’s defence strength."

"When elections approach, political parties present their achievements to the public. The BJP and Mahayuti have been transparent in highlighting their progress. But Congress relies on one strategy to challenge the BJP—spreading lies,” he reprimanded.

He further attacked the opposition, saying that the same tactics were used by Congress in states like Karnataka, Telangana, and Himachal Pradesh, where they made empty promises during elections and then failed to fulfill them. "States under Congress' rule are now in financial chaos, with no money to run the government and taxes being raised to fill their own pockets," he added.

PM Modi applauded the people of Maharashtra, saying that they are recognizing the difference between the Mahayuti manifesto and the deceptive promises of the Maha Aghadi. He said, "Wherever Congress and its allies are in power, corruption follows. They announce schemes designed for maximum corruption." He emphasized, "The whole country has rejected Congress for its antics. Congress is no longer a nationwide force; it has become a 'parasitic Congress,' surviving only through alliances with other parties. Be it Maharashtra, Uttar Pradesh, Bihar, or Jharkhand."

PM Modi condemned the divisive politics done by Congress. He said that a key weapon Congress uses to maintain power is division. "They have historically tried to divide communities, especially the OBCs, to weaken them politically," he said. "During Congress' rule, OBCs were divided into various castes. They only received reservations when Congress lost power." He explained that Congress’ goal is to prevent the unity of OBCs, which would diminish their strength and make it easier for Congress to regain control. "Congress thrives on division, but the people of Maharashtra must stand united to prevent this," he added.

He further emphasized that OBC unity is essential, repeated that “Ek Hain Toh Safe Hain!” because if Congress succeeds in dividing the OBCs, their collective power will be weakened. "Congress despises OBCs, and this is evident in their reluctance to accept the fact that an OBC community member is the current Prime Minister of India," PM Modi said. "This election, therefore, is not just about the future of Maharashtra, but also about its honour and self-respect."

PM Modi assured the people of Nashik that only the Mahayuti government stands for the preservation of Marathi culture and history, the recognition of the Marathi language as a classical language, and the respect of icons like Chhatrapati Shivaji Maharaj.

Speaking about Veer Savarkar contributions, PM Modi said, “I challenge Congress and their Maha-Aghadi allies... Let these parties get Congress leaders to praise the courage, sacrifice, and dedication of Veer Savarkar. Veer Savarkar endured the harsh punishment of ‘kala paani,’ spending years in jail. Yet, Congress dismisses all of it. Let the Maha-Aghadi parties get Congress to acknowledge those days of struggle and honour Veer Savarkar for his sacrifices. In the fight for freedom, Veer Savarkar inspired countless revolutionaries. Let the Maha-Aghadi allies ask Congress to honour such an inspirational hero.

Reminiscing Bala Saheb Thackeray’s contribution to the country and Maharashtra as unparalleled, PM Modi said that the Congress leaders do not say even a word of respect for him. “I challenge Congress’ friends in the Maha-Aghadi to make Congress leaders recognise and appreciate Bala Saheb Thackeray and his ideology.”

PM Modi concluded by saying that Maharashtra’s future is at a critical juncture. "The people must choose progress and unity over division, development over corruption, and pride in their heritage over the insult of their icons. The choice is clear—stand with the Mahayuti for a stronger, united Maharashtra,” he established.

Click here to read full text speech of Dhule

Click here to read full text speech of Nashik

Explore More
140 crore Indians have taken a collective resolve to build a Viksit Bharat: PM Modi on Independence Day

Popular Speeches

140 crore Indians have taken a collective resolve to build a Viksit Bharat: PM Modi on Independence Day
PM's Vision Turns Into Reality As Unused Urban Space Becomes Sports Hubs In Ahmedabad

Media Coverage

PM's Vision Turns Into Reality As Unused Urban Space Becomes Sports Hubs In Ahmedabad
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
Text of PM's interaction with NCC and NSS Cadets participating in Republic Day celebrations
January 25, 2025
PM interacts in an innovative manner, personally engages with participants in a freewheeling conversation
PM highlights the message of Ek Bharat Shreshtha Bharat, urges participants to interact with people from other states
PM exhorts youth towards nation-building, emphasises the importance of fulfilling duties as key to achieving the vision of Viksit Bharat

प्रतिभागी – सर आज आपको देखकर मेरा सपना पूरा हो गया।

प्रधानमंत्री – बहुत बढ़िया, हां तो आप सो रही थीं अभी।

प्रतिभागी – नहीं, आपको देखकर लग रहा है कि हम सबसे बड़े हीरो से मिल लिये।

प्रतिभागी – मेरा बहुत बड़ा सपना था कि यहां पर आऊं और सभी फोर्सेस को देखूं, specially तो मैं आपको देखने आई हूं।

प्रधानमंत्री – जी जी।

प्रतिभागी – तो अभी यकीन भी नहीं हो रहा है कि मैं आपके सामने समक्ष बात कर रही हूं वो भी प्रत्यक्ष आपको face to face.

प्रधानमंत्री – ये भारत के लोकतंत्र की ताकत है।

प्रतिभागी – thank you so much Sir.

प्रधानमंत्री – किसी दूसरे राज्य के एक साथी से परिचय करके उस राज्य को जानने का प्रयास किया और एक आध दो वाक्य भी वहां की भाषा बोलना आ गया, ऐसे कौन कौन हैं?

प्रतिभागी – सर वेस्ट बंगाल के जैसे यहां पर बैठे हैं, इनसे जानने की कोशिश की थी और जैसे की हम चावल खा रहे थे तो चावल का एक वाक्य था, वो बोला एकतो एकतो भात खावे।

प्रधानमंत्री – एकतो एकतो भात खावे। खावे बोला, खाबे बोला?

प्रतिभागी – खाबो।

प्रधानमंत्री – खाबो।

प्रतिभागी – सर जोल खाबो, एक और क्या था?. तो अमी केमो नाचो अमी भालो आची (दूसरी भाषा)

प्रतिभागी – मुंगेर से मैं हूं, आपको प्रणाम है मुंगेर की समस्त जनता की तरफ से सर।

प्रधानमंत्री - मेरी तरफ से मुंगेर की धरती को प्रणाम। मुंगेर की धरती तो योगा के लिए पूरे विश्व में जानी जाती है।

प्रतिभागी – जी सर, जी सर।

प्रधानमंत्री – तो आप यहां सबके योगा गुरू बन गए हैं।

प्रतिभागी – यानी सबका तो नहीं बन पाए हैं सर, लेकिन जो हमारे सर्किल में थे कुछ लोगों का कुछ कुछ टीम का बन पाए।

प्रधानमंत्री – अब तो पूरी दुनिया योग से जुड़ रही है।

प्रतिभागी - सर सर।

प्रधानमंत्री – हां।

प्रतिभागी – और आपके लिए दो लाइन भी हम लोगों ने कल वहां राष्ट्रीय रंगशाला कैंप में लिखा है, कि जय हो, भारत माता की जय हो, भारत वासी जन की जय हो, लहराते नवधव्ज की जय हो, जय हो, जय हो, जय हो, आतंक का न भय हो, शत्रुओं का शय हो, सबके मन में प्रेम विनय हो, जय हो, जय हो, जय हो।

प्रधानमंत्री – जय हो।

प्रतिभागी - जय हो, बहुत बहुत धन्यवाद।

प्रतिभागी - क्लीन इंडिया मिशन जैसे और स्वस्थ भारत मिशन जैसे इस तरह की यात्राएं आपने जो प्रारंभ की हैं, उससे देश की प्रगति का तो हुआ ही है कार्य, उसके साथ साथ सभी युवा आपसे जितने आकर्षित होते हैं और एक चुंबक की तरह आपकी तरफ आपको हर कोई मिलना चाहता है, ये हम सभी के लिए बड़े गौरव की बात है कि हमारे प्रधानमंत्री आपके जैसे व्यक्तित्व हैं।

प्रधानमंत्री – स्वच्छ भारत बनाने के लिए किसी एक सिद्धांत को हमने लागू करना है तो कौन सा है?

प्रतिभागी - हमको दूसरों को भी प्रेरणा देना, जैसा कि मैं मंदिर गई थी नवरात्री के टाइम पर।

प्रधानमंत्री – देखिए बहुत सही बताया, स्वच्छ भारत बनाने के लिए अगर 140 करोड़ लोग तय करें कि हम गंदगी नहीं करेंगे, तो फिर कौन गंदगी करेगा, फिर तो स्वच्छ हो जाएगा।

प्रतिभागी - जय हिंद श्रीमान, श्रीमान मैं सुषमिता रोहिदाश ओडिशा से आई हूं।

प्रधानमंत्री – जग जगन्नाथ।

प्रतिभागी - जग जगन्नथ सर। आप मेरे inspiration हो, तो मे रेको आपसे कुछ पूछना था कि लाइफ में success पाने के लिए मुझे क्या करना पड़ेगा और what is the actual definition of success?

प्रधानमंत्री – विफलता को स्वीकार ही नहीं करना चाहिए। जो विफलता को स्वीकार कर लेते हैं और विफलता की शरण ले लेते हैं, वो कभी सफलता नहीं प्राप्त करते, लेकिन जो विफलता से सीखते हैं वे शिखर पर पहुंचते हैं, और इसलिए विफलता से कभी डरना नहीं चाहिए, विफलता से सीखने का जज्बा होना चाहिए और जो विफलता से भी सीखता है, वो शिखर पर पहुंचकर ही रहता है।

प्रतिभागी - सर मेरा आपसे ये सवाल है कि मैंने सुना है कि आपको सिर्फ तीन से चार घंटे का आराम मिलता है, तो आप इस उम्र में आपको मोटिवेशन और स्ट्रेंथ कहां से मिलती है?

प्रधानमंत्री - अब ये कठिन सवाल है, आप जैसे नौजवानों से मिलता हूं तो मुझे ऊर्जा मिल जाती है, आप सबको देखता हूं तो प्रेरणा मिल जाती है, कभी देश में किसान को याद करता हूं तो लगता है कितने घंटे काम करते हैं। देश के जवानों को याद करता हूं तो लगता है सीमा पर कितने घंटे खड़े रहते हैं। यानी हर कोई करता है और बहुत मेहनत करता है, हम थोड़ा उनकी तरफ देखें, उनको जीने का प्रयास करें, जानने का प्रयास करें, तो फिर हमको भी लगता है कि हमें भी सोने का हक नहीं है, आराम करने का हक नहीं है। वो अपने कर्तव्यों के लिए इतनी मेहनत करता है, तो 140 करोड़ देशवासियों ने मुझे भी तो कर्तव्य दिया है। अच्छा घर वापस जाकर के सुबह 4 बजे उठने का निर्णय किया ऐसे कितने हैं? अभी 4 बजे उठना पड़ता है कि उठाना पड़ता है?

प्रतिभागी - उठना पड़ता है सर।

प्रधानमंत्री - नहीं नहीं अभी तो कोई whistle बजाता होगा, हैं, फिर मन करता होगा अरे वो चला जाए 5 मिनट निकाल दे। लेकिन देखिए जल्दी उठने की आदत जीवन में बहुत काम आती है और मैं कह सकता हूं मैं भी आपकी तरह एनसीसी का कैडेट था, तो मुझे ये चीज इतनी काम आई है अभी तक क्योंकि कैंप में जाते थे बहुत जल्दी उठना पड़ता था, तो डिसिप्लिन भी आई, लेकिन बहुत जल्दी उठने की आदत मेरी आज भी मेरी बहुत बड़ी अमानत है। दुनिया के जागने से पहले मैं अपने ढेर सारे काम कर लेता हूं। आप भी अगर जल्दी उठने की आदत बनाए रखेंगे, आपको बहुत काम आएगी दोस्तों।

प्रतिभागी - मैं एक ही बात कहना चाहूंगी अगर छत्रपति शिवाजी महाराज ने जैसा स्वराज्य का निर्माण किया अगर उसके बाद कोई है तो वो नरेंद्र मोदी जी हैं।

प्रधानमंत्री - हमें सीखना है सब से सीखना है। छत्रपति शिवाजी महाराज से भी सीखना है, यहां आपने क्या सीखा बता सकते हैं?

प्रतिभागी - सर यहां अगले अलग अलग डायरेक्टरेट के साथ फ्रेंडशिप करना, उनके साथ बातें करना, घुलना मिलना, सब मतलब पूरा इंडिया एक साथ जब आता है।

प्रधानमंत्री – जैसे घर में होते होंगे तो एक सब्जी को कभी हाथ नहीं लगाते होंगे, मां से झगड़ा करते होंगे, और यहां पर वो सब्जी खाना सीख गए होंगे, ऐसा होगा ना कि भई क्या ऐसी नई चीज जीवन में आई आपके।

प्रतिभागी - हर काइंड ऑफ ना एडजस्टमेंट करना सीखा है।

प्रतिभागी - सर मैं बेसिकली कश्मीरी पंडित फैमिली से बिलोंग करती हूं, तो मैं जैसे कि नौवीं कक्षा में पढ़ती हूं तो घर का काम आज तक किया नहीं है मैंने, क्योंकि जब भी घर पर होती हूं तो स्कूल जाना होता है। फिर वहां से आकर पढ़ाई ट्यूशन वगैरह सब, but यहां पर आकर जो मैंने सबसे बड़ी चीज सीखी है वो है सेल्फ इंडिपेंडेंट होना, सारा काम जो है मैंने यहीं पर सीखा है और जैसे ही मैं घर जाऊंगी अब पढ़ाई के साथ साथ जो है मैं मम्मा की हेल्प भी करूंगी।

प्रधानमंत्री - देखिए ये आपकी वीडियो आपके मम्मा तक पहुंचने वाली है, आप पकड़ी जाओगी।

प्रतिभागी - पहली चीज जो मैंने यहां आकर सीखी है कि परिवार हमेशा वही नहीं होता जो घर में हमारे साथ रहते हैं, यहां पर जो हमारे लोग हैं जो दोस्त हैं, जो सीनियर्स हैं, वो सब भी एक बहुत बड़ा परिवार बनाते हैं और ये एक चीज है जो मैं हमेशा याद रखूंगी और यहां आकर मैंने सीखी है।

प्रधानमंत्री - एक भारत श्रेष्ठ भारत।

प्रतिभागी - यस सर।

प्रधानमंत्री - अच्छा ये 30 दिन में अब कुछ लोग होंगे जिनको परेड में हिस्सा करने का मौका मिला होगा, कुछ लोगों को नहीं मिला होगा, ऐसा होगा ना? तो क्या लगता है, कुछ तो लगता होगा?

प्रतिभागी - सर सिलेक्शन होना नहीं होना एक अलग बात है, लेकिन उस चीज के लिए कोशिश करना एक बहुत बड़ी बात है सर।

प्रधानमंत्री - यही सबसे बड़ी बात होती है, कि हमारा सिलेक्शन हो या ना हो लेकिन मैंने अपना बेस्ट किया है। तो एनसीसी है?

प्रतिभागी – यस सर।

प्रधानमंत्री - तो आप लोगों को यूनिफॉर्म में मजा आता है कि कल्चरल कार्यक्रम में मजा आता है?

प्रतिभागी – दोनों।

प्रधानमंत्री – तो यहां एक महीना रहे हैं तो घर पर वीडियो कॉन्फ्रेंस करते होंगे?

प्रतिभागी – यस सर।

प्रधानमंत्री - दोस्तों को वीडियो कॉन्फ्रेंस करते होंगे?

प्रतिभागी – यस सर।

प्रधानमंत्री - ये क्यों कर पा रहे हैं पता है, टेक्नोलॉजी, दूसरा डिजिटल इंडिया, तीसरा विकसित भारत। फिर, देखिए दुनिया में बहुत कम देश हैं जहां डेटा इतना सस्ता है और इसलिए हमारे यहां गरीब से गरीब व्यक्ति भी वीडियो कॉन्फ्रेंस से अपने परिजनों से आराम से बात कर लेता है। आप में से कितने हैं लोग जो यूपीआई का उपयोग करते हैं डिजिटल पेमेंट का? वाह नई पीढ़ी तो सारे के सारे जेब में पैसा रखते ही नहीं है! एनसीसी ने आपके जीवन में बहुत सेवा की आपकी बहुत अच्छी चीज आपके हाथ लग गई, जो पहले नहीं थी वो क्या है?

प्रतिभागी - जय हिंद सर, पंक्चुअलिटी एंड टाइम मैनेजमेंट और थर्ड है लीडरशिप।

प्रधानमंत्री - अच्छा और कोई।

प्रतिभागी - सर एनसीसी ने मुझे सबसे ज्यादा जो सिखाया है वो है लोक सेवा, जैसे कि ब्लड डोनेशन कैंप्स, अपने आसपास साफ सफाई रखना।

प्रधानमंत्री - देखिए माय भारत मेरा युवा भारत, माय भारत भारत सरकार के द्वारा ये प्लेटफार्म चलाया जा रहा है। अब तक करीब देश के तीन करोड़ से ज्यादा युवा और युवती उसमें रजिस्टर हुए हैं और अभी ये माय भारत के लोगों ने बहुत बड़ा काम किया, विकसित भारत को लेकर के डिबेट किया पूरे देश में, क्विज कॉम्पिटिशन किया, essay राइटिंग किया। वक्तृत्व स्पर्धाएं की और देश भर में करीब 30 लाख लोग जुड़े थे। जाकर के पहला काम करेंगे?

प्रतिभागी – यस सर।

प्रधानमंत्री – माय भारत रजिस्ट्री करवा देंगे।

प्रतिभागी – यस सर।

प्रधानमंत्री - तो एनसीसी में जो सीखा है क्योंकि एनसीसी तो कुछ साल तक रहेगी आपके पास, लेकिन माय भारत तो जीवन पर रह सकता है।

प्रतिभागी – यस सर।

प्रधानमंत्री – तो कुछ करेंगे उसमे आप?

प्रतिभागी – यस सर।

प्रधानमंत्री – भारत ने एक लक्ष्य तय किया है आने वाले 25 साल का। वो लक्ष्य क्या है मालूम है? जरा हाथ ऊपर करके जोर से बताईये।

प्रतिभागी – विकसित भारत।

प्रधानमंत्री - और क्या साल बताया है?

प्रतिभागी – 2047!

प्रधानमंत्री – अच्छा ये 2047 क्यों तय किया है!

प्रतिभागी – 100 साल पूरे हो जाएंगे।

प्रधानमंत्री – किसको?

प्रतिभागी – आजादी को।

प्रधानमंत्री - मोदी जी को। तो भारत की आजादी को

प्रतिभागी – 100 साल पूरे हो जाएंगे।

प्रधानमंत्री - और तब तक हमारा लक्ष्य क्या है?

प्रतिभागी – विकसित भारत।

प्रधानमंत्री – यह देश विकसित होना चाहिए कौन बनाएगा?

प्रतिभागी – हम बनाएंगे।

प्रधानमंत्री – ऐसा तो नहीं सरकार बनाएगी।

प्रतिभागी – नहीं सर।

प्रधानमंत्री – जब 140 करोड़ देशवासी ये अगर तय कर लें, और उसके लिए कुछ ना कुछ पॉजिटिव करें, तो ये काम मुश्किल नहीं है। देखिए हम अगर अपने कर्तव्यों का पालन करें तो भी विकसित भारत बनाने में हम बहुत बड़ी ताकत बन सकते हैं। अपनी मां को बहुत प्यार करते ऐसे कौन है? सबके साथ अच्छा! धरती माता को बहुत प्यार करते ऐसे कितने हैं ये भी बहुत है। अच्छा मैंने एक कार्यक्रम बताया था जो कार्यक्रम ऐसा है जिसमें अपनी मां के प्रति भी श्रद्धा व्यक्त होती है और धरती माता के प्रति भी होती है- एक पेड़ मां के नाम। और अपेक्षा ये है मेरी कि आप अपनी माता को लेकर के एक पौधा लगाएं और हमेशा याद रहे कि ये मेरी मां के नाम का पौधा है और मैं उसको कभी सूखने नहीं दूंगा या नहीं दूंगी और इसका लाभ सबसे पहले किसको मिलेगा धरती मां को।

प्रतिभागी – मेरा नाम बतामीपी डिस्ट्रिक्ट दिवांगवैली अनिनी में रहने वाला हूं, इदु मिश्मी हूं, और अरुणाचल प्रदेश से आया हूं। जब से प्राइम मिनिस्टर मोदी मोदी साहब ने जब मोदी जी ने गवर्नमेंट चलाया तेजी से आगे बढ़ रहा है और देश के कोने कोने में सब सभी जानते हैं सभी देखते हैं।

प्रधानमंत्री – अरूणाचल की एक विशेषता है एक तो हम सब जानते हैं कि भारत में पहली सूरज की किरण जहां आती है वो है हमारा अरुणाचल। लेकिन अरुणाचल की एक विशेषता है जैसे हम लोग कहीं मिलते हैं तो राम राम कहते हैं या हम लोग नमस्ते कहते हैं, अरुणाचल का एक स्वभाव है वो जय हिंद कहते हैं, मेरा आज से आपका आग्रह है अगर आपको विविधताएं देखनी है, कला देखनी है, प्राकृतिक सौंदर्य देखना है, वहां के लोगों का प्यार देखना है, समय निकालकर के अरुणाचल, मिजोरम, मणिपुर, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा, असम, ये पूरा जो हमारा ये अष्ट लक्ष्मी का इलाका है, मेघालय, ये इतने सुंदर है आप दो महीने तीन महीने तक भी आप पूरा नहीं कर सकते, इतनी चीजें देखने की हैं।

प्रधानमंत्री – ऐसा कौन सा काम आपकी यूनिट ने किया होगा जो एनएसएस की जिस टोली में आप लोग काम करते होंगे अपने इलाके में, जिसको सब लोग कहते हैं यार ये बच्चे बहुत बढ़िया करते हैं, ये नौजवान देश के लिए कुछ करने वाले हैं, ऐसा कोई अनुभव शेयर करेंगे?

प्रतिभागी – सर मैं कहना चाहता हूं कि!

प्रधानमंत्री – कहां से हैं आप।

प्रतिभागी – सर मेरा नाम अजय मोदी है मैं झारखंड से हूं और सर मैं ये कहना चाहता हूं कि हमारी यूनिट ने

प्रधानमंत्री – आप मोदी हैं मोती हैं?

प्रतिभागी – मोदी सर।

प्रधानमंत्री – अच्छा।

प्रतिभागी – मोदी हूं मैं।

प्रधानमंत्री – इसलिए आपने पहचान लिया।

प्रतिभागी – यस सर।

प्रधानमंत्री – बताइए।

प्रतिभागी – सर मेरे यूनिट ने जो सबसे मतलब अच्छा काम किया जैसा आपने कहा कि जिसकी तारीफें की गई वो था सर कि हमारे दुमका में एक महिरी समुदाय है, जो बांस की चीजें बहुत अच्छे तरीके से बनाता है, but जो वो सीजनल ही बिकते हैं तो हम लोगों ने सर कुछ ऐसे लोगों को ढूंढा जो इस तरह के काम करते हैं और उनको उन फैक्ट्रियों से जोड़ा जो जो अगरबत्ती बनाते हैं।

प्रधानमंत्री – ये अगरबत्ती शब्द कहां से आया है, बड़ा इंटरेस्टिंग है आप लोग जरा जरूर देखिए, त्रिपुरा की राजधानी है उसका नाम क्या है।

प्रतिभागी - अगरतला सर।

प्रधानमंत्री – उसमें एक शब्द है क्या है, और हम क्या बात कर रहे हैं।

प्रतिभागी – अगरबत्ती।

प्रधानमंत्री – तो वहां पर अगर का जंगल होते हैं और वो इतना स्मेल होती है उसके ऑयल में और बहुत महंगा होता है, दुनिया में शायद बहुत कम इतने महंगे तेल होंगे, उसकी स्मेल इतनी बहुत बढ़िया होती है और उसी में से परंपरा बनी अगरबत्ती बनाने की जिसमें स्मेल आती है। सरकार का एक जेम पोर्टल है आपके इलाके में भी कोई अगर जेम पोर्टल पर अपने प्रोडक्ट रजिस्ट्री करवाता है, उसकी कीमत वगैरह लिखनी होती है, हो सकता है सरकार में उन चीजों की जरूरत पड़े तो वो ऑर्डर आपको दें, तो बहुत ही तेजी से इसका काम होता है, तो कभी आप लोगों ने आप जो पढ़े लिखे नौजवान हैं उन्होंने ऐसे लोगों को परिचित करके करवाना चाहिए। मेरा ड्रीम है कि मैं देश में जो गांव में विमेन सेल्फ हेल्प ग्रुप चलाते हैं ना, तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का सपना है। एक करोड़ और 30 लाख तक मैं पहुंच चुका हूं।

प्रतिभागी - मेरी खुद की मां है जो कि सिलाई का काम सीख के और अभी कर रही है और वो इतनी सक्षम है कि अभी वो जो चणिये जो होते हैं आपको पता होगा नवरात्रि में सर चणिये कितने चलते हैं वो चणिये उन्होंने बनाए हैं तो वो विदेशों में भी जाते हैं।

प्रधानमंत्री - बहुत बढ़िया।

प्रतिभागी - तो ऐसे ही सर एक एग्जांपल आपने सेट किया है और आगे विकसित भारत में लखपति दीदी जो कार्यक्रम है वो एक बहुत महत्वपूर्ण रोल प्ले कर सकता है सर।

प्रधानमंत्री - तो आपके साथ तो विदेश की टोली भी दिखती है तो कितने लोग हैं जिन्होंने विदेश के दोस्तों से पक्की दोस्ती बना ली है! अच्छा इनके सवाल क्या होते हैं जब ये लोग आपसे मिलते हैं, तो भारत के संबंध में क्या जानना चाहते हैं, क्या पूछते हैं?

प्रतिभागी- Sir they will ask the Indian culture then tradition and religion and about the politics.

प्रधानमंत्री- हम्म politics also, ओह.

प्रतिभागी- नमस्ते सर I am Rojina Ban from Nepal. We were really very excited to see visit India and also to see you and like I would also like to take a moment to thank you and for your Hospitality, unconditional Hospitality, Thank you so much for that.

प्रतिभागी- On the eve of our departure the High Commission of India to Mauritius met us. So he told us go to India, this is your second house. He's right.

प्रधानमंत्री – Wow.

प्रतिभागी- We feel at home and we are grateful for this. Long live the cooperation and the brotherly relationship between Mauritius and India.

प्रधानमंत्री – This is your second house as well as this is the first house of your all forefathers.

प्रतिभागी - Yes, Indeed!.

प्रतिभागी – केसरिया ........पधारो म्हारे देश

प्रधानमंत्री - शाबाश!

प्रतिभागी – सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा हमारा, सारे जहां से अच्छा, हम बुलबुले हैं इसके, ये गुलसितां हमारा हमारा सारे जहां से अच्छा।

प्रधानमंत्री - बहुत-बहुत बधाई भैया।

प्रतिभागी– धन्यवाद सर।

प्रधानमंत्री- बहुत बहुत धन्यवाद जी बहुत धन्यवाद।