Modi's 'dhaakad' government demolished the wall of Article 370 and Kashmir started walking on the path of development: PM Modi in Ambala
Seeing Rafale jets soar in Ambala skies today is a proud moment for all of us: PM Modi

मां अंबिका, माता मनसा देवी की भूमि, अंबाला से पूरे हरियाणा को राम-राम ! हरियाणा हिम्मत है, हरियाणा हौसला है। तभी तो हरियाणा धाकड़ है... धाकड़…और मोदी ने तो कई सालों तक हरियाणा की रोटी खाई है। हरियाणा की तरह ही…मोदी ने 10 साल तक सरकार भी धाकड़ चलाई है। आज अंबाला के आसमान में राफेल के विमान जब उड़ते हैं, तो आपको गर्व होता है कि नहीं होता है?

साथियों,

आज मैं आपसे अगले 5 साल के लिए आशीर्वाद मांगने के लिए आया हूं। आप इतनी बड़ी संख्या में यहां आए...मैं आपका बहुत आभारी हूं। आज मेरे बहुत पुराने साथी, संगठन में भी काम किया, सरकार में भी काम किया हमारे रतनलाल जी कटारिया जी की बरसी है। मैं उन्हें भी अपनी श्रद्धांजलि देता हूं।

भाइयों और बहनों,

4 जून में अब सिर्फ 17 दिन बचे हैं। 4 चरणों के चुनाव में...कांग्रेस और इंडी गठबंधन, ये उनके सारे साथी, सारे दल, चार चरण में चारों खाने चित्त हो चुके हैं। इंडी वालों ने देश के खिलाफ जो भी दांव-पेंच चले थे...उन्हें चुनाव के मैदान में...जनता जनार्दन ने खुद पटखनी दे दी है। और हरियाणा तो वो राज्य है...जिसकी रगों में देशभक्ति है। देशविरोधी ताकतों को हरियाणा अच्छी तरह जानता-पहचानता है। और इसलिए हरियाणा का गांव-गांव, घर-घर एक ही आवाज में बोल रहा है...फिर एक बार...मोदी सरकार। फिर एक बार...मोदी सरकार। फिर एक बार...मोदी सरकार।

साथियों,

जब देश में एक धाकड़ सरकार होती है...तो दुश्मन भी कुछ करने से पहले सौ बार सोचता है। आज आप देखिए...जो पाकिस्तान 70 सालों से भारत को परेशान कर रहा था...जिसके हाथ में बम का गोला रहता था...आज उसके हाथ में भीख का कटोरा है। जब धाकड़ सरकार होती है...तो ऐसे ही दुश्मन कांपता है।

साथियों,

क्या कोई कमजोर सरकार...जम्मू-कश्मीर में हालात बदल सकती थी? जम्मू-कश्मीर में हालात बदल सकती थी?...वो जमाना याद करिए जब कांग्रेस की सरकार थी हरियाणा की वीर माताएं दिन-रात चिंता में रहती थीं...कब किसी आतंकी का गोला फट जाए...कब किसी पत्थर से हमारे फौजियों का सिर फट जाए। आज 10 साल हो गए, सबकुछ बंद हो गया कि नहीं हो गया। बंद हुआ की नहीं हुआ, मोदी की धाकड़ सरकार ने 370 की दीवार गिराई और कश्मीर विकास के रास्ते पर चल पड़ा है।

भाइयों और बहनों,

कांग्रेस का इतिहास, हमारी सेनाओं को...फौजियों को धोखा देने का रहा है। देश का पहला घोटाला कांग्रेस ने भारत की सेना में ही किया था। इस ट्रैक रिकॉर्ड को कांग्रेस जब तक सत्ता में रही...हमेशा नए-नए घोटाले करके उसने बनाए रखा। बोफोर्स घोटाला...पनडुब्बी घोटाला...हेलीकॉप्टर घोटाला...कांग्रेसी भारत की सेनाओं को कमजोर बनाकर रखते थे...जानते हैं क्यों? ताकि विदेश से हथियार मंगाने के नाम पर मोटी कमाई कर सकें। हमारे सैनिकों की छोटी-छोटी जरूरतों को तो ये कांग्रेसी पूछते तक नहीं थे। हमारे सैनिकों को कपड़े-जूते, बुलेट-प्रूफ जैकेट...ये भी ठीक से नसीब नहीं थे। उनके पास अच्छी राइफलें तक नहीं थी...उन्हें लाठी देकर कहा जाता था कि आतंकियों की गोलियों का मुकाबला करो...और जब मोदी सरकार में आया....तो उसने कहा...ऐसे नहीं चलेगा। मैंने भारत की सेनाओं को आत्मनिर्भर बनाने का अभियान शुरू किया। आज सेना को मेड इन इंडिया हथियार मिल रहे हैं। जो भारत कभी दूसरे देशों से हथियार मंगाता था...वो अब दूसरे देशों को हथियार बेच रहा है।

साथियों,

कांग्रेस ने हमारे पूर्व सैनिकों के साथ भी विश्वासघात किया। 4 दशक तक कांग्रेस पूर्व सैनिकों को वन रैंक-वन पेंशन के लिए तरसाती रही। और जब 2013 में उनको लगा कि मोदी एक बहुत बड़ी चुनौती बन गया है, तो उन्होंने जाते-जाते वन रैंक-वन पेंशन के लिए 500 करोड़ का बजट में प्रावधान किया। और वो 500 करोड़ का कागज लेकर के ये शहजादे हरियाणा में पूर्व सैनिकों के सम्मेलन करते थे, पंजाब में जाते थे, हिमाचल में जाते थे और भ्रम फैलाने का काम करते थे कि देखिए हमने OROP कर दिया। वन रैंक-वन पेंशन कर दिया। इनकी झूठ बोलने की इतनी हिम्मत है, इनकी झूठ बोलने की इतनी आदत है। बड़े-बड़े पत्रकार भी भ्रम में रहते हैं, ऐसा शानदार झूठ बोलते हैं ये लोग।

भाइयों-बहनों,

जब आपने मुझे सेवा का अवसर दिया, मोदी ने डंके की चोट पर वन रैंक-वन पेंशन का वायदा किया। और जरा गांव-गांव पूर्व सैनिक परिवारों को बताइए कि कांग्रेस कैसा झूठ बोलती है। उन्होंने 500 करोड़ रखा था, हमारी सरकार ने जब OROP दिया, तो कितना खर्च हुआ पता है। उन्होंने 500 करोड़ का खेल खेला था, हमने वन रैंक-वन पेंशन दिया तो अबतक 1 लाख 20 हजार करोड़ रुपए, उससे भी ज्यादा...मोदी हर सैनिक के परिवार को पहुंचा चुका है। अब आप बताइए 500 करोड़ कागज पर लिख करके देश के लिए जीने मरने वाले, देश के लिए जान की बाजी लगाने वाले और हरियाणा कुरुक्षेत्र की धरती, जहां सत्य विजयी होता है, उस धरती पर पूर्व सैनिकों के सामने झूठ बोलने का पाप किया था। और जब मोदी ने इसको लागू किया 1 लाख 20 हजार करोड़ रुपए के साथ, हर परिवार की चिंता की। और मोदी हर सैनिक परिवार की चिंता समझता है, इसलिए ऐसे संवेदनशील निर्णय लेता है।

साथियों,

मोदी विकसित भारत का संकल्प लेकर निकला है। और जब मैं विकसित भारत का संकल्प लेकर निकला हूं तब हरियाणा का मुझपर बहुत अधिकार भी है। क्योंकि मेरी विकास यात्रा में हरियाणा के भी संस्कार हैं। मैं आज आपको गारंटी देता हूं, आपका सपना ही मेरा संकल्प है। पल-पल आपके नाम, पल-पल देश के नाम, 24/7 फॉर 2047.

भाइयों -बहनों

विकसित भारत के 4 स्तंभ हैं। गरीब, युवा, महिलाएं और किसान...मोदी इन चारो स्तंभों को ऐसी मजबूती देना चाहता है, ताकि मेरा देश मजबूत हो, मेरा हिंदुस्तान मजबूत हो। किसानों का कल्याण, मोदी की प्राथमिकता है। 2014 से पहले के 10 साल में कांग्रेस की सरकार ने...देश के किसानों से सिर्फ, मेरा एक काम करेंगे... मेरा एक काम करेंगे...जरा हाथ ऊपर करके बताइए करेंगे। ये जो मैं आंकड़ा बोलता हूं, याद रखेंगे। किसानों को जाकर बताएंगे, धीरे-धीरे हाथ नीचे हो रहा है। बताएंगे...कांग्रेस के जमाने में सिर्फ साढ़े सात लाख करोड़ रुपए का अनाज MSP पर खरीदा गया था। कांग्रेस के जमाने में...दस साल में...साढ़े सात लाख करोड़ रुपए का MSP पर अनाज खरीदा गया था। ये किसानों के नाम राजनीति करते हैं ना... दस साल में...साढ़े सात लाख करोड़। और मोदी ने क्या किया, 10 सालों में 20 लाख करोड़ रुपए का MSP में हमने किसानों से आनाज खरीदा है। यानि तीन गुना अनाज MSP पर खरीदा गया है। पहले तो पैसा मिलने में भी कई-कई महीने लगते थे। अब पैसा सीधे बैंक खाते में जमा हो जाता है।

साथियों,

कांग्रेस ने गन्ना किसानों को सिर्फ और सिर्फ धोखा ही दिया है। आज गन्ने का FRP, करीब-करीब साढ़े तीन सौ रुपए प्रति क्विंटल है। जबकि कांग्रेस की सरकार करीब 210 रुपए प्रति क्विंटल देती थी। ये आंकड़े याद रखना मुंहतोड़ जवाब देना झूठ बोलने वालों को। 2014 में जब हमलोग आए तो गन्ने का बकाया करीब 60 हज़ार करोड़ रुपया था। किसान का पैसा था, उसकी मेहनत का पैसा था। 60 हज़ार करोड़ रुपया बकाया था। जबकि इसी साल, हमने 1 लाख 14 हजार करोड़ की पेमेंट की है। यहां अंबाला, करनाल और कुरुक्षेत्र के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के भी...मैं सिर्फ इसी इलाके का बोल रहा हूं...इसी इलाके में 650 करोड़ रुपए से ज्यादा किसानों के खाते में ट्रांसफर किए गए हैं।

साथियों,

आज दुनिया के सामने भारत सुपर फुड लेकर गया है। न्यूट्रिशन की दुनिया में दुनिया को बहुत कुछ देने की ताकत भारत में है। इसलिए पोषक आहार उसका हब बनाने की हमारे में ताकत है। यानि की ज्वार-बाजरा जैसा मोटा अनाज हमारा हरियाणा का किसान उगाता है, उसे मोदी दुनिया तक पहुंचाना चाहता है। सारे देश में हमारी पहचान बने इसलिए इस मोटे अनाज को श्री अन्न के नाम से पहचान दी है। और हमने पूरी दुनिया के लिए अंतरराष्ट्रीय मिलेट ईयर मनाया। और इसकी ताकत देखिए विश्व को लोगों को जब मैं कहता हूं कि हमारे छोटे-छोटे किसानों के द्वारा ये पैदा होता है। कम से कम पानी में होता है। एनवायरमेंट फ्रेंडली होता है। केमिकल और फर्टीलाइजर की दुनिया से दूर होता है। तो दुनिया के लोगों को अचरज होता है। पिछले दिनों मैं अमेरिका गया था। अमेरिका के राष्ट्रपति जी ने व्हाइट हाउस में बहुत बड़ा भोजन समारोह रखा था और देश के प्रधानमंत्री के लिए इतना बड़ा, आजादी के बाद ऐसे अवसर कम आए हैं। लेकिन मजा ये था कि सारे मेहमानों को खाने में ये हमारा मिलेट परोसा गया था। ये ज्वार-बाजरा परोसा गया था। ये सुपर फूड की पहचान मेरा हरियाणा, राजस्थान ये जो राज्य हैं उनके किसानों के लिए बहुत बड़ा अवसर लेकर आई है।

साथियों,

हम एक बहुत बड़ी, दुनिया की सबसे बड़ी योजना उसको लेकर आए हैं। हम 2 लाख से ज्यादा गोदाम बनाने पर काम कर रहे हैं। हमारे देश में अनाज के इतने बड़े भंडारण उस दिशा में हम काम कर रहे हैं। आने वाले 5 साल में हम आलू, प्याज़ और टमाटर किसानों के लिए...विशेष क्लस्टर्स बनाने जा रहे हैं।

साथियों,

मोदी की एक और गारंटी- खेती में ड्रोन क्रांति की है। इसकी ज़िम्मेदारी मैं माताओं-बहनों को दे रहा हूं...मैं गांव की महिलाओं को ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग दे रहा हूं। लाखों रुपए का ड्रोन उनको दे रहा हूं। हरियाणा के कृषि क्षेत्र को जिस तरह यहां की माताएं-बहनें संभाले हुए हैं..आप देखिएगा...खेती के ड्रोन के इस्तेमाल में भी हरियाणा सबसे आगे रहेगा।

साथियों,

खेलों की दुनिया में आज हरियाणा का इतना नाम है...तो उसके पीछे हमारी बेटियों की ताकत है। और मोदी ने बेटियों के लिए सैनिक स्कूलों के भी दरवाज़े खोल दिए हैं। अभी NDA में महिला कैडेट्स का जो पहला बैच ट्रेनिंग ले रहा है...उसमें बड़ी संख्या में हमारे हरियाणा की बेटियां हैं।

साथियों,

कांग्रेस को महिलाओं से, किसानों से, नौजवानों से कोई मतलब नहीं है। कांग्रेस को सिर्फ वोट से मतलब है। अब बताइए...दिल्ली और हरियाणा में, हाथ में झाड़ू लेकर घूम रहे हैं...और पंजाब में कह रहे हैं कि झाड़ूवाला चोर है। इन्होंने हरियाणा वालों को समझ क्या रखा है?

भाइयों और बहनों,

इनके लिए वोटबैंक ही सबकुछ है। अब कांग्रेस के लोग कहते हैं कि..SC/ST/OBC का आरक्षण, धर्म के आधार पर बांट देंगे। ये दलितों का-पिछड़ों का आरक्षण छीन लेना चाहते हैं। ये लोग अपने वोटबैंक को खुश करने के लिए सिखों और दलितों को नागरिकता देने का भी विरोध कर रहे हैं। कांग्रेस कह रही है कि सत्ता में आए...तो CAA रदद् कर देंगे।

साथियों,

ये हमारी सरकार है जो अफगानिस्तान के युद्धक्षेत्र से...गुरु ग्रंथ साहब के स्वरूपों को अदब के साथ स्वदेश लाई। हमारी सरकार ने ही साहेबज़ादों की याद में वीर बाल दिवस मनाना शुरु किया है। ऐसे प्रयासों से माता गुजरी की इस धरती को ज़रूर गर्व होता होगा। लेकिन कांग्रेस और इंडी गठबंधन को ऐसे हर प्रयास से दिक्कत है।

भाइयों और बहनों,

कांग्रेस और इंडी-गठबंधन...विकास और विरासत दोनों की विरोधी हैं। 500 साल बाद इतने लंबे इंतजार के बाद, अविरत संघर्ष के बाद, लाखों बलिदानों के बाद, 500 साल के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर बना है। पूरा देश राममय हो चुका है। पूरा देश राम मंदिर से इतना खुश है...इतना खुश है। जिसे लोग समझ नहीं पाते हैं, लेकिन कांग्रेस और इंडी-गठबंधन के नेता, आए दिन मंदिर के लिए अपमानजनक बातें करते हैं।

भाइयों और बहनों,

हमारी सरकार अंबाला की दिल्ली से कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है। हम यहां के एयरफोर्स बेस को उड़ान योजना से भी जोड़ रहे हैं। बहुत जल्द ही आप अंबाला से दूसरे शहरों के लिए हवाई जहाज पकड़ सकेंगे। पहले मनोहर लाल जी की सरकार में और अब नायब सिंह जी के नेतृत्व में अंबाला उत्तर भारत का एक बड़ा इंडस्ट्रियल हब बन रहा है। इन सबका फायदा यहां के युवाओं को होगा...उनके लिए रोजगार के नए मौके बनेंगे। ये चुनाव भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए है...ये चुनाव भारत को विकसित बनाने के लिए है। ये चुनाव देश का प्रधानमंत्री कौन हो, ये देश किसको सुपुर्द किया जाए। इसके महत्व वाला चुनाव है।

साथियों,

25 मई को आपके यहां चुनाव है, अंबाला से बहन बंतो कटारिया जी हमारी उम्मीदवार हैं...करनाल से मनोहर लाल जी...और कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल जी...मैं आपसे आशीर्वाद मांगता हूं, भारी वोटों से इनको विजयी बनाइए। इन तीनों को मिला आपका एक-एक वोट सीधा मोदी के खाते में जाएगा। इसलिए ज्यादा से ज्यादा मतदान हो, सुबह 10 बजे से पहले मतदान कैसे बढ़े। पहले मतदान फिर जलपान, इस संकल्प को कैसे घर-घर पहुंचाएं। ज्यादा से ज्यादा पोलिंग बूथ जीतकर के आएं। और हर परिवार को अपना वोट का अधिकार उपयोग करने के लिए प्रेरित करें। मेरे साथ बोलिए...
भारत माता की जय !
भारत माता की जय !
भारत माता की जय !
बहुत-बहुत धन्यवाद।

Explore More
శ్రీరామ జన్మభూమి ఆలయ ధ్వజారోహణ ఉత్సవం సందర్భంగా ప్రధానమంత్రి ప్రసంగం

ప్రముఖ ప్రసంగాలు

శ్రీరామ జన్మభూమి ఆలయ ధ్వజారోహణ ఉత్సవం సందర్భంగా ప్రధానమంత్రి ప్రసంగం
Foxconn hires 30,000 staff at new, women-led iPhone assembly unit

Media Coverage

Foxconn hires 30,000 staff at new, women-led iPhone assembly unit
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
Prime Minister holds a telephone conversation with the Prime Minister of New Zealand
December 22, 2025
The two leaders jointly announce a landmark India-New Zealand Free Trade Agreement
The leaders agree that the FTA would serve as a catalyst for greater trade, investment, innovation and shared opportunities between both countries
The leaders also welcome progress in other areas of bilateral cooperation including defence, sports, education and people-to-people ties

Prime Minister Shri Narendra Modi held a telephone conversation with the Prime Minister of New Zealand, The Rt. Hon. Christopher Luxon today. The two leaders jointly announced the successful conclusion of the historic, ambitious and mutually beneficial India–New Zealand Free Trade Agreement (FTA).

With negotiations having been Initiated during PM Luxon’s visit to India in March 2025, the two leaders agreed that the conclusion of the FTA in a record time of 9 months reflects the shared ambition and political will to further deepen ties between the two countries. The FTA would significantly deepen bilateral economic engagement, enhance market access, promote investment flows, strengthen strategic cooperation between the two countries, and also open up new opportunities for innovators, entrepreneurs, farmers, MSMEs, students and youth of both countries across various sectors.

With the strong and credible foundation provided by the FTA, both leaders expressed confidence in doubling bilateral trade over the next five years as well as an investment of USD 20 billion in India from New Zealand over the next 15 years. The leaders also welcomed the progress achieved in other areas of bilateral cooperation such as sports, education, and people-to-people ties, and reaffirmed their commitment towards further strengthening of the India-New Zealand partnership.

The leaders agreed to remain in touch.