Congress considers their family bigger than the nation: PM Modi in Kotputli

Published By : Admin | April 2, 2024 | 15:33 IST
This is the first election in which leaders of the Congress party are not talking about winning the elections themselves but are threatening the country that if BJP wins: PM Modi
BJP considers the entire country as a family. Congress considers their family bigger than the nation, says PM Modi in Kotputli
By 2014, only 20,000 kilometers of railway lines were electrified. In 10 years, we have doubled it: PM Modi at Kotputli Rally
The upcoming third term of the BJP government promises historic and decisive decisions to propel the country forward: PM Modi

राम-राम सा!
भारत माता की... भारत माता की...
तोरावाटी की पुण्यभूमि से शीतला माता, शिला माता, जमवाय माता और मनसा माता के चरणों में नमन करता हूँ। मैं देवनारायण भगवान को प्रणाम करता हूँ। मैं तेजाजी महाराज के चरणों में नमन करता हूँ। और मैं जनता-जनार्दन को भी अनेक-अनेक वंदन करता हूं।
मैं सामने जो दृश्य देख रहा हूँ, राजस्थान की जनता जनार्दन का ये इतना बड़ा जनसैलाब, आपका ये उत्साह, आपका ये जोश चार जून का संकेत दे रहा है। राजस्थान के लोग हमेशा देश की मजबूती के लिए खड़े रहे हैं। और जय़पुर का जलवा तो, मैंने कुछ दिन पहले जब फ्रांस के राष्ट्रपति यहां आए थे, पूरी दुनिया ने जयपुर का मिजाज देखा।

साथियों,
2019 में मेरी राजस्थान की पहली चुनावी सभा भी ढूंढाड़ से ही शुरु हुई थी। अब 2024 में भी इसी क्षेत्र से चुनावी सभा की शुरुआत हो रही है। और मैं देख रहा हूं कि आप सबने भी निर्णय कर लिया है-
फिर एक बार...मोदी सरकार। फिर एक बार... फिर एक बार... फिर एक बार...

साथियों,
चौबीस के इस चुनाव में देश की सियासत फिर दो खेमों में बंटी नजर आ रही है। आज एक तरफ, राष्ट्र प्रथम का संकल्प लेकर चलने वाली भाजपा है तो दूसरी तरफ देश को लूटने के मौके तलाशने वाली कांग्रेस पार्टी है! आज एक ओर देश को परिवार मानने वाली भाजपा है, तो दूसरी ओर अपने परिवार को देश से बड़ा मानने वाली कांग्रेस है। आज एक ओर दुनिया में भारत का गौरव बढ़ाने वाली भाजपा है, तो दूसरी ओर विदेश में जाकर भारत को गाली देने वाली कांग्रेस है।
ऐसी देश विरोधी परिवारवादी ताकतों के खिलाफ राजस्थान हमेशा ढाल बनकर के खड़ा रहा है। राजस्थान ने 2014 में बीजेपी को 25 की 25 सीटें दी थीं। राजस्थान ने 2019 में भी एनडीए को 25 की 25 सीटें दी थीं। और अब 2024 में भी राजस्थान 25 में से 25 सीटें देने का फैसला कर चुका है। पूरा राजस्थान कह रहा है- 4 जून... 400 पार! चार जून... चार जून... चार जून...

साथियों,
2024 का ये लोकसभा चुनाव कोई सामान्य चुनाव नहीं है। ये चुनाव, विकसित राजस्थान और विकसित भारत के संकल्प का चुनाव है।ये चुनाव भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए है। ये चुनाव, भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए है। ये चुनाव, आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करने के लिए है। ये चुनाव, किसानों की समृद्धि के संकल्प का चुनाव है। ये चुनाव, घर-घर नल से जल पहुंचाने का चुनाव है। लेकिन भाइयों बहनों, कांग्रेस और उसका इंडी गठबंधन, देश के लिए नहीं बल्कि अपने स्वार्थ के लिए चुनाव लड़ रहा है। ये पहला ऐसा चुनाव है, जिसमें परिवारवादी पार्टियां अपने परिवार को बचाने के लिए रैली पर रैली करते जा रहे हैं। ये पहला ऐसा चुनाव है, जिसमें सारे भ्रष्टाचारी मिलकर भ्रष्टाचार पर कार्रवाई रोकने के लिए रैली कर रहे हैं। मैं कहता हूं- भ्रष्टाचार हटाओ, वो कहते हैं-भ्रष्टाचारी बचाओ। आप मुझे बताइए भ्रष्टाचार जाना चाहिए कि नहीं जाना चाहिए? भ्रष्टाचार खत्म होना चाहिए कि नहीं होना चाहिए? भ्रष्टाचारियों को सजा मिलनी चाहिए कि नहीं मिलनी चाहिए? वो कहते हैं भ्रष्टाचारियों को बचाओ, मोदी कहता है भ्रष्टाचारियों को हटाओ, निर्णय अब आपको करना है। इतना ही नहीं साथियों! जनता के दरबार में हार चुका इंडी अलायंस अब कैसे मंसूबे पाल चुका है, इसकी भी झलक लगातार देखने को मिल रही है। ये पहला ऐसा चुनाव है जिसमें काँग्रेस पार्टी के बड़े नेता खुद के चुनाव जीतने की बात नहीं कर रहे हैं, वो जीतेंगे कि नहीं जीतेंगे इस पर मौन रहते हैं लेकिन वो देश को धमकी दे रहे हैं कि अगर बीजेपी जीती तो देश में आग लग जाएगी। भाइयों-बहनों मोदी दस साल से बैठा है और तुम्हारी लगाई हुई आग को बुझा रहा है। कांग्रेस के ये लोग अपने खतरनाक इरादे जताना शुरू कर दिए हैं और इसीलिए, देश को बचाने के लिए, देश का भविष्य बनाने के लिए आपकी आने वाली पीढ़ी की जिंदगी सुखी और समृद्ध हो इसके लिए ये चुनाव बहुत अहम है। आज देश में बीजेपी की मजबूत और निर्णायक सरकार की जरूरत और ज्यादा बढ़ गई है।

साथियों,
मैं परिवारवादी पार्टियों और उनके भ्रष्टाचार पर सवाल उठाता हूं, और इसलिए मैं उनके निशाने पर हूं। मैं जनता जनार्दन से पूछना चाहता हूं कि मुझे ऐसे सवाल उठाने चाहिए कि नहीं उठाने चाहिए? भ्रष्टाचारियों को देश में उजागर करना चाहिए कि नहीं करना चाहिए? उनके भ्रष्टाचार को खोल के रखना चाहिए कि नहीं रखना चाहिए? वो मुझे गालियां देते हैं और यहां तक गह देते हैं कि अरे मोदी का कोई परिवार नहीं है। उसको भ्रष्टाचार की जरूरत नहीं है। क्या आपका परिवार है तो आपको भ्रष्टाचार करने का लाइसेंस मिल जाता है क्या? वो कुछ भी कहे मेरे लिए तो आप ही मेरा परिवार हैं। मेरा भारत, मेरा परिवार है। और मैं राजस्थान की धरती पर, ये वीरों की धरती है, ये जुवान के पक्के लोगों की धरती है। उस धरती पर कहना चाहता हूं आपका सपना ही मोदी का संकल्प है।

साथियों,
पिछली सरकारों ने जिसे पूछा तक नहीं, मोदी ने उसे पूजा है। काँग्रेस ने देश के करोड़ों छोटे किसानों को कभी नहीं पूछा। मोदी ने राजस्थान के 85 लाख से ज्यादा किसानों के बैंक खातों में पीएम किसान सम्मान निधि के करीब-करीब 20 हजार करोड़ रुपए भेजे हैं।
काँग्रेस ने कभी श्रमिकों, मजदूरों को पूछने के लिए फुर्सत नहीं मिली मोदी ने उन्हें ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’ की सुविधा दी, उनके लिए पेंशन योजनाएं बनाई हैं। काँग्रेस ने देश के गरीबों को कभी नहीं पूछा।
भाजपा सरकार देश के 80 करोड़ जरूरतमंदों को मुफ्त राशन दे रही है। और इतना ही नहीं मेरी सरकार बहुत पहले निर्णय ले चुकी है कि आने वाले पांच साल भी मुफ्त राशन मिलता रहेगा। मैं गरीब का चूल्हा कभी बुझने नहीं दूंगा। मैं भूखे पेट किसी बच्चे को सोने की नौबत आए ये मुझे मंजूर नहीं है। भाजपा ने करोड़ों गरीबों को पीएम आवास के जरिए पक्का घर दिया। और जब पक्का घर मिलता है तो सिर्फ चारदीवारे मिलती हैं ऐसा नहीं है। जिंदगी में पहली बार किसी का एक एड्रेस तय होता है। जिंदगी में पहली बार वो स्वाभिमान की जिंदगी जीने की शुरुआत करता है। पहली बार वो जिंदंगी में उस घर में, नए आशियाने में सपने बुनना शुरू कर देता है। भाजपा ने गरीब माताओं-बहनों के लिए करोड़ों शौचालय बनाए। ये शौचालय सिर्फ कंस्ट्रक्शन का काम है ऐसा नहीं है, ये इज्जत घर है। वो लोग जो गरीबी से निकले हैं ना उनको पता है कि माताओं-बहनो को शौचालय ना होने से कितना दर्द झेलना पड़ता है। या तो सुबह सूरज उगने से पहले जाओ या तो शाम में सूरज ढलने के बाद जाओ, दिन में जाना है तो पीड़ा सहन करती थी माताए-बहने क्योंकि जा नहीं सकती थी। ये दर्द गरीब मां का बेटा समझ सकता है। औरों के लिए शौचालय मजाक होगा मेरे लिए शौचालय के पीछे मिशन मोड पर काम करना माताओं और बहनों की इज्जत के साथ जुड़ा हुआ मेरा भावनात्मक नाता रहा है। भाजपा ने 50 करोड़ से ज्यादा गरीबों के जनधन खाते खुलवाए। भाजपा ने गरीबों को 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड दिये। और जयपुर का कोई व्यक्ति अगर चेन्नई गया और वहां बीमार हो गया तो उसको भी वहां सिर्फ कार्ड काफी होता है चेन्नई में भी उसको हॉस्पिटल में पूरी मदद मिल जाएगी।

साथियों,
काँग्रेस सरकारों की उपेक्षा के कारण हमारा तोरावाटी भी विकास के मामले में पीछे छूटता चला गया था। लेकिन, ‘कोटपुतली-बड़ौदा मेव’ हाइवे से ये इलाका दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जुड़ने जा रहा है। पूर्वी राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट-ERCP परियोजना भी कांग्रेस ने दशकों से लटका कर रखा था। भाजपा सरकार ने हरियाणा से आने वाले यमुना के पानी के मुद्दे को भी हल कर दिया है। इन फैसलों से, इन परियोजनाओं से यहां के लोगों और किसानों को बहुत बड़ा फायदा होगा। ये सारे काम हम इसलिए कर पाए क्योंकि हमारी नीयत सही है, हम ईमानदारी से आपकी सेवा का प्रयास करते हैं। और इसलिए मैं कहता हूं- नीयत सही, तो नतीजे सही!

साथियों,
आज देश में बीजेपी का मतलब है- विकास और समाधान! लेकिन काँग्रेस का मतलब है- देश की हर बीमारी की जड़! आप देश की कोई भी बड़ी समस्या देखेंगे, तो उसकी जड़ में काँग्रेस पार्टी ही नज़र आएगी। आज़ादी के 7 दशकों तक देश में गरीबी रही- काँग्रेस की वजह से! भारत को नई टेक्नोलॉजी के लिए, रक्षा सामान के लिए दूसरे देशों की ओर देखना पड़ता था- काँग्रेस की वजह से! कांग्रेस ने कभी हमारी सेना को आत्मनिर्भर नहीं होने दिया। कांग्रेस के समय में भारत की पहचान दुनिया के सबसे बड़े हथियार इंपोर्ट करने वाले हथियार आयात करने वाले देश की थी। आज भाजपा सरकार के समय में भारत की पहचान भारत के हथियार का निर्यात करने वाले देश के तौर पर बन रही है। कल ही भारत ने डिफेंस एक्सपोर्ट में नया रिकॉर्ड बनाया है। आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब भारत ने 21 हजार करोड़ रुपए का रक्षा सामान निर्यात किया एक्सपोर्ट किया है। भारत आज 80 से ज्यादा देशों को मेड इन इंडिया हथियार बेचता है। और इसलिए मैं फिर कहूंगा- नीयत सही, तो नतीजे सही!

साथियों,
भारत की इस सफलता के बीच, मैंने कभी, हर देशवासी इस बात को भलीभांति जानता है, मैंने कभी ये दावा नहीं किया कि 10 साल में हमने सब कुछ पूरा कर दिया। मैंने ऐसा दावा कभी नहीं किया। लेकिन, ये भी सच है कि जो काम आज़ादी के बाद 5-6 दशकों में नहीं हो पाए, वो काम हमने करके दिखाए हैं। देश को जिस गति की जरूरत थी, हमने उस गति से काम किया है। 2014 तक देश में 20 हजार किलोमीटर रेललाइन बिजली से जुड़ी थीं। आपको आंकड़ा याद रहेगा? 2014 तक 20 हजार किलोमीटर रेल लाइन बिजली से जुड़ी थी। कितनी? जरा बताएंगे। कितने किलोमीटर? 20 हजार किलोमीटर। आजादी के इतने सालों बाद भी 20 हजार किलोमीटर। याद रहेगा। 10 वर्षों में मोदी ने 40 हजार किलोमीटर से अधिक रेल लाइनों को बिजली से जोड़ दिया इलेक्ट्रिफिकेशन कर दिया। काँग्रेस ने दशकों तक केवल गरीबी हटाओ का नारा दिया। बीजेपी ने 25 करोड़ गरीबों को गरीबी से बाहर निकालकर के दिखा दिया है।

भाइयों-बहनों,
370, मानो ऐसा बिजली का करंट था, ऐसे डरा के रखा था, कोई 370 को छूएगा तो पूरे देश में बिजली का करंट लग जाएगा। छूने को तैयार नहीं थी। इनको पता नहीं है, ये मोदी है। और जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को खत्म करना हो....मैं विशेष रूप से माताओ-बहनों को प्रणाम करता हूं। आपका ये आशीर्वाद और ये उत्साह मैं आपको विशेष प्रणाम करता हूं। इन लोगों ने सालो तक चलाया। अगर राम मंदिर का नाम भी लोगे तो देश चल मरेगा, आग लग जाएगी। भव्य राम मंदिर बना कि नहीं बना ? बना कि नहीं बना? दीये जले आग नहीं लगी। तीन तलाक के खिलाफ हमने सख्त कानून बनाकर मुस्लिम बेटियों की जिंदगी बचाने का काम किया। वन रैंक, वन पेंशन लटका कर रखे थे। मेरे वीर जवानों की उन मांगों को भी, बड़ी नम्रता के साथ आपका ये सेवक ने पूरी कर दी। दशकों से जिन फैसलों का इंतजार था, वो मोदी ने पूरा करके दिखाए हैं।

साथियों
और इसलिए कुछ लोग कहने लगे हैं अरे मोदी जी इतना कुछ हो गया है, अब क्या बाकी बचा है... अरे अब तो जरा आराम करो। लेकिन ऐसे लोग भूल जाते हैं- मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ है। मोदी मेहनत करने के लिए पैदा हुआ है। बहुत कुछ हुआ होगा लेकिन साथियों 10 साल में जो हुआ, वो तो सिर्फ ट्रेलर है ट्रेलर।
अभी तो बहुत कुछ करना है, अभी तो हमें देश को बहुत आगे लेकर जाना है। हमे राजस्थान को आगे लेकर जाना है। बीजेपी सरकार का तीसरा कार्यकाल ऐतिहासिक और निर्णायक फैसलों का कार्यकाल होने वाला है।

साथियों,
मैं जब विकसित भारत की बात करता हूँ, मैं जब भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करता हूँ, तो कांग्रेस और इंडी अलायंस के लोग मोदी को जी भर के गाली देते हैं। लेकिन राजस्थान के लोग जानते ही हैं- राजस्थान के लोग भलीभांति जानते हैं दाल बाटी चूरमा, वोटर म्हारा सूरमां। मोदी तो देश के वोटर की ताकत से, जनता जनार्दन की ताकत से दिन-रात दौड़ता है। आपके लिए दौड़ता है, आपके सपनों को पूरा करने के लिए दौड़ता है। और इसलिए, मैं आपसे ये अपील करने आया हूँ, प्रार्थना करने आया हूं। 19 अप्रैल को जयपुर ग्रामीण से राव राजेन्द्र सिंह जी और पूरे राजस्थान से भाजपा के सारे उम्मीदवार, इनको दिया आपका एक-एक वोट मोदी की ताकत बढ़ाएगा। मेरा एक काम जरूर करना होगा आपको, करेंगे? देखिए, गरमी बहुत बढ़ती चली जा रही है, हमतो वीरों की भूमि है कितनी ही गर्मी क्यों ना हो कितनी ही बर्फवारी क्यों ना होती हो, रेगिस्तान में कितनी ही आंधी चलती हो लेकिन हमारा राजस्थान का वीर बिना डिगे बिना थके खड़ा रहता है। अगर हमारे देश का वीर जवान, अगर किसी भी मौसम में मेरे देश के लिए तैनात रहता है तो हमें देश के लिए गर्मी कितनी ही क्यों ना हो घर से निकलकर के वोट जरूर करना है। मेरी ये बात घर-घर पहुंचाएंगे? कितनी ही गर्मी है वोट करवाएंगे? पहले मतदान फिर जलपान ये बात पहुंचाएंगे? और एक बात मेरी पर्सनल जरूर कह देना, अब तो मैं सब जगह जा नहीं पाता हूं, लेकिन आज जब मैं आपके बीच आया हूं तो आप बताना कि मोदी जी आए थे आपको प्रणाम भेजा है।
मेरे साथ बोलिए भारत माता की... जय। भारत माता की ... भारत माता की... भारत माता की... बहुत-बहुत धन्यवाद।

Explore More
Today, the entire country and entire world is filled with the spirit of Bhagwan Shri Ram: PM Modi at Dhwajarohan Utsav in Ayodhya

பிரபலமான பேச்சுகள்

Today, the entire country and entire world is filled with the spirit of Bhagwan Shri Ram: PM Modi at Dhwajarohan Utsav in Ayodhya
Apple exports record $2 billion worth of iPhones from India in November

Media Coverage

Apple exports record $2 billion worth of iPhones from India in November
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...

Prime Minister Shri Narendra Modi today laid a wreath and paid his respects at the Adwa Victory Monument in Addis Ababa. The memorial is dedicated to the brave Ethiopian soldiers who gave the ultimate sacrifice for the sovereignty of their nation at the Battle of Adwa in 1896. The memorial is a tribute to the enduring spirit of Adwa’s heroes and the country’s proud legacy of freedom, dignity and resilience.

Prime Minister’s visit to the memorial highlights a special historical connection between India and Ethiopia that continues to be cherished by the people of the two countries.