Date: 12-02-2012

Place: Ambaji

 

All the TV channels are present here at this programme and they expressed their wish that it would be better if my speech is in Hindi. So with due apologies to the citizens here, I am giving the concluding speech of this ‘Sadbhavna Mission’ in Hindi. As such, WE GUJARATI PEOPLE NEVER FACE ANY DIFFICULTY IN UNDERSTANDING HINDI, BECAUSE WE HAVE BEEN BROUGHT UP IN NATIONAL TREND.

Since the beginning of this Sadbhavna Mission, different people have tried to evaluate it, to assess it in different manners, some tried to find faults with it, some tried to use it for their vested interests, to attract media’s attention and even tried out something parallel to this. These whole series of such events continued in different manners. Ladies & Gentlemen, to sit for 36 days like this, meeting the people and getting their blessings, Ladies & Gentlemen, for me too, is a phenomenal experience. I had not imagined that lacs of people will join in this way. Absolutely serene programme, only fast, nothing against anyone, no expectations from anybody, still such at huge public gathering..! Those who criticize this mission, if they have slightest honesty left, whether they are from politics or not, I want to tell them all, can anyone imagine that more than one lac people from different places came by hiking to join this program, more than one lac people..! Some programs were of 25-30 KMs walk. In Mangarh, the tribal brothers trekked for five days. People from Pavagadh came walking for two days. Ladies & Gentlemen, we have heard that people go on foot for pilgrimage, but it’s wonder in itself that people from pilgrimage place come on foot to attend such programme. You can’t understand this through political glasses. Ladies & Gentlemen, in this Sadbhavna March, people came walking, came by cycle rally, by scooter rally..! In all the districts, wherever and whenever this program was held, the people there made a commitment to arrange a feast, Tithi Bhoj, for poor school going children. According to the information I’ve received so far, PEOPLE HAVE VOLUNTARILY ARRANGED SPECIAL FEAST FOR APPROXIMATELY 45 LACS CHILDREN DURING THIS SADBHAVNA MISSION. Now we realize the impact of Sadbhavna. Ladies & Gentlemen, some people decided to distribute food grains among poor. MORE THAN SIX LAC KGS OF FOOD GRAIN WAS DONATED AND DISTRIBUTED AMONG LACS OF FAMILIES. This donation worth crores of rupees was given for just one particular program. FROM ALL ACROSS GUJARAT, PEOPLE HAVE ALREADY GIVEN ME DONATIONS OF MORE THAN RS. 4 CRORES FOR ‘GIRL CHILD EDUCATION’, FOR ‘KANYA KELAVANI’. The citizens gave more than 4 crore rupees during this Sadbhavna Mission..! Ladies & Gentlemen, I am still gathering information, when I get the complete data, I don’t know where will it reach. Approx 17000 ‘Prabhat Feris’, the morning walks to spread the message of Sadbhavna in their own villages. About 17000 such walks were taken out and about 20 lac people participated in them. This is a live example of how a dream can become a mass movement.

Ladies & Gentlemen, today I’m sitting at the feet of Maa Amba. The day I began Sadbhavna Mission, I went to meet my mother and began my fast after bowing down to her & taking her blessings. And today I’ve come among you to carry forward this resolution by touching the feet of this universal mother. Fasts are on the verge of completion, but my resolution, to avowedly make the whole world aware about the power of Gujarati’s strength, has become stronger, mightier and I will surely introduce the power of Gujarat to the every individual in the world. Friends, I tend to face attacks. Maa Jagdamba has given me that strength. I CAN FACE ATTACKS VERY EASILY AND I NEITHER CARE, NOR WORRY ABOUT SUCH ATTACKS. IF I’M AT ALL WORRIED ABOUT ANYTHING, THAT IS ONLY THE PROBLEMS OF MY SIX CRORE GUJARATIS, NOTHING ELSE. I am completely involved & neck deep into it and have been devoting my life for this purpose. When I had decided to go to all districts, no one could imagine that a CM can complete a task with such determination. Today I have completed it, I’m deeply satisfied. I’m thankful to whole Gujarat, because according to my rough estimation, THERE MUST BE ABOUT 75% FAMILIES OF THIS STATE, WHOSE ONE OF THE REPRESENTATIVES HAS COME TO ‘SADBHAVNA MISSION’ AND BLESSED ME. Where else one can get such good fortune..!

Friends, just look at the power of Sadbhavna, look at the way Gujarat considers different aspects. Few days ago, the Prime Minister of our country, Dr. Manmohan Singhji was addressing on TV, about 15-20 days ago. And he was saying that malnutrition is the biggest embarrassment for our country. He said it is an embarrassment, we agree, but what next? Did you get any further news? Did you hear that anything was done, Gentlemen..? Nothing..! Just expressed his sorrow, finished. See, how this Gujarat is showing the way. In each and every village of Gujarat, a fight to get rid of malnutrition has begun and people are donating thousands of Kilos of Sukhadi & dry fruits, thousands of litres of milk to distribute among malnourished children. Just look at the power of the campaign, Brothers. I want to humbly ask my friends from Congress, that shouldn’t you feel sorry, being in the public life, if any citizen, any child of this country is malnourished? Irrespective of whether you are in the Government or not. The citizens, who are distributing thousands of kilos of Sukhadi, dry fruits, thousands of litres of milk, are not in the power, are they? The PM is from your party, he has expressed his feelings, so at least you could do a noble deed of colleting something and distributing among the poor and could have shown your commitment against malnutrition, at least for your Prime Minister..! They don’t do, they don’t worry about public, they only worry about themselves. Ladies & Gentlemen, WE HAVE APPLIED OUR STRENGTH FOR YOUR CHEER, THEY HAVE APPLIED THEIR STRENGTH FOR THEIR CHAIR. This is the difference. WE ARE AIMED AT THE CHEER OF PEOPLE, WHILE THEIR AIM IS THE CHAIR OF POWER. This is a very big difference and therefore public doesn’t accept such people. Ladies & Gentlemen, the success of this Sadbhavna Mission also depends on it. Well, you will see from tomorrow that those who have been criticizing Gujarat for the last ten years will come back again in the open with full force within next 24 hours. You take my words seriously. You can see it from tomorrow itself, within next 24 hours, these people, the whole breed, who have been deforming and putting dirty allegations on Gujarat will once again openly come out with aggression, because they can’t digest the success of this ‘Sadbhavna Mission’. It’s making them restless that how can this happen..? Gujarat is much different than what we had painted. We had also told this to Muslims, but here people are hugging each other. We also told about Christians, but here they too are joining. The strength of unity, peace and brotherhood of Gujarat which is seen through the medium of Sadbhavna Mission has startled this handful of people. And my every word is going to be true. They will not sit quietly during this whole February month, they will splash new issues, one sided falsehood. I want to tell all the brothers and sisters of Gujarat from this holy place of Ambaji, that there will be more powerful attacks than that of during last ten years. But I want to assure you that we will also defeat those attacks with the help of truth, will wipe them out using the power of truth. Ladies & Gentlemen, I’ve told every time that I AM READY TO BOW HUNDRED TIMES BEFORE THE TRUTH, BUT IT IS MY NATURE TO FIGHT AGAINST LIES. We are the people who fight against the lies, we are devoted to truth. How much you will lie? To what extent will you malign my wonderful state and how long? ‘KAHO NAKHUDA SE KI LANGAR UTHA DE, HUM TOOFAN KI JID DEKHNA CHAHTE HAIN’ (TELL THE STEERSMAN TO WEIGH THE ANCHOR, WE WANT TO SEE THE OBSTINACY OF THE STORM). Friends, we have realised and experienced the strength and co-operation of public support through Sadbhavna Mission. We have presented the truth before the world assertively & with determination.

Today Gujarat is known for its development. The whole country has accepted the superiority of Gujarat for new heights of development. But this development is not like what was once thought about in our country. If someone extends an existing road of 5 KMs to 7 KMs, it was considered as development..! We have not thought like that. My vision is for overall development. Friends, this our Banaskantha, our Patan District… In what condition we were? Except dust, nothing else was in our fate for 6 out of 12 months. Scorching sun, dust storm, dirt… Friends, what else was the fate of these two districts? Today the same area is going to illuminate its name in the whole world for worship of the sun, Solar Energy. THERE IS 120 MW OF SOLAR ENERGY IN ENTIRE INDIA, 120 IN THE WHOLE COUNTRY. IN YOUR CHARANKA ONLY, IT IS 200 MW. There is a solar park being constructed near your Dhanera. Friends, the sector which we have never thought about till yesterday, has been brought in the main stream of development. Delhi-Mumbai Industrial Corridor – Every village of Patan and Banaskantha Districts are going to be benefited by the specialised railway line to be laid down under this project. This land of Banaskantha, if any one wanted to sell or mortgage their land for their daughter’s wedding, no one would give money. Though a farmer had lot of land, he would not get money for it in Banaskantha. The land had no value. There was no buyer. No one would give loan on land, because it was not fertile. Today, how land prices have increased many folds and how my farmer has become stronger..! Today he can confidently negotiate with bankers about the price of his land and demands for loan. And bankers stand in queue and are compelled to give him the loan..! There was a time, when it was not even possible to get his daughter married. Today if somebody comes to buy land, my farmer says, “Today I’m not in good mood, better come on Wednesday”. This situation is created, this is the change that has come in this District. Ladies & Gentlemen, the shortest route to reach the sea coast passes through Banaskantha and I can see that this District is going get the maximum benefit by it for its development, it is going to cross the acme of development. Ladies & Gentlemen, everybody is happy and satisfied with whatever has been done so far. But I am thinking much ahead than this progress. I am not the person to be satisfied with just this. I want to bring so much prosperity here, that the world would be surprised that a State can progress so much. I am working hard for this dream and I am pleased with the support of six crore citizens..!

Political instability has become a normal phenomenon in India. In Gujarat too, CMs would not stay for more than 2 to 2-½ years. Today, even in the eleventh year, I am bestowed with your love. This political stability, stable policies, pace of development, new marks of progress… these are the things that compel the world to accept the excellence of Gujarat in the whole world. We want to take it further. We have to cross newer heights of our aim. May Narmada water cross new horizons of progress, but the way my farmers of Banaskantha have accepted drip irrigation and sprinkler system, now I have one more expectation from my farmers, I want to lead them to ‘Net house’. There may be a small ‘Green House’ in the field and different crops may grow there. So that, even with only two Bighas of land… One of my Thakor brothers, who has very small land, a marginal farmer with an annual income of hardly 50-60 thousand rupees. I want to take him to ‘Green Houses Technology’, so that even if he has only two Bighas of land, he may earn 8-10 lac rupees in agriculture. I want to bring that technology in Banaskantha.

Friends, things can be changed, we are marching forward with these dreams. We are going ahead in the direction of fulfilling the dream of a new world, new development. People of this country and the world have begun to acknowledge this, they are accepting the power of development in Gujarat. But it is now difficult for them to accept the strength behind this. Because they have lied so much before that sometimes it becomes difficult to accept the truth. I’ve a request for those who have often lied, that you have lied enough, now please stop telling lies and accept the power of Gujarat which lies in unity, peace and brotherhood. Those were the days when curfew would be very often, stabbings were rampant, different communities and people of different religion would fight with one another. Now ten years have passed, everything is over. There is no sign of curfew. Otherwise previously, the new born child who could not speak name of his mother or father, but could speak the word ‘curfew’. Today, children of 8-10 years don’t know what is curfew, what police lathi charge is or what tear-gas is. Gujarat is marching ahead with unity, peace and brotherhood and we have to go still further. I want to tell the Anti-Gujarat people that you do your politics out of Gujarat, play your games there. Let us, the people of Gujarat, live with unity, peace & brotherhood. Enough is enough, stop adding insult to injury. We waited, waited for everything. Neither you are able to deflect the people of Gujarat, nor can you mislead them. And now even the whole India believes that injustice has been done to Gujarat, now everybody has come to know this. And therefore, I request such people with folded hands and love that forget whatever has happened in the last 10 years, but please accept the reality of Gujarat in the coming days, please accept our truth. We are the people to work for the nation. The crops that we grow, feeds the country. We grow cotton so my countrymen get clothes. We manufacture medicines that cure the people of our country. We work for the nation. We have been tortured like the citizens of enemy..! There is a limit to everything. And therefore, Ladies & Gentlemen, I already told you before that in the coming days, they are going to try to create major disturbances. I know that they won’t succeed. They can’t do anything, but they will not give up their habit. But this support from lacs & crores of people has proved that we are on the right path of truth.

Ladies & Gentlemen, as we are sitting at the feet of Maa Amba, let us make our villages and Talukas free from even slightest differences & disputes. Only development may be our aim. DEVELOPMENT IS THE SOLUTION TO ALL THE PROBLEMS, CURE FOR ALL DISEASE AND IT HAS ABILITY TO FACE ALL THE CRISES. Generations to come can only be thought about by the way of development. And DEVELOPMENT IS NOT POSSIBLE WITHOUT UNITY, PEACE & BROTHERHOOD. If we want to progress, we will have to establish these as a strength in every village, we will have to move forward with this capability and this happens only through Sadbhavna. I firmly believe that the crores of citizens of my Gujarat will never let my 36 days fast and my penance, go waste. They will keep unity intact. I pray for this to Maa Jagdamba and six crore citizens too. Ladies & Gentlemen, I have done penance, for the future of Gujarat, for unity, peace and brotherhood. And this is the first incident in the history of India that such type of fast had continued for such a long duration.

I know the mentality of our Congress friends. They have lost everything. It has been a long time, they have not been able to win over the public, due to this it is natural to lose mental balance and to speak nonsense is also natural after losing mental balance. If a small child is playing with a toy, a watch and we take it away from him, thinking that it might break, doesn’t he get irritated..? It’s very obvious. Our friends get annoyed for why these Congress people speak like this so much..? I even request reporters to print every word they say. I also tell friends from TV, that don’t censor anything, show everything. The masses will automatically understand their language and their culture. We don’t need to do anything. This Gujarat is a group of very cultured people. But Ladies & Gentlemen, I don’t have any ill feeling for them. They have used every word from dictionary and every abuse for me. They have used some dirty words which are not even possible to write even in the dictionary. Sometimes one feels very relieved after releasing such anger. In a way, I’ve been of help in pacifying them, this is also my Sadbhavna towards them. Sometimes I feel, if I wasn’t there, where would they release their anger? They would harass their wives, it’s good that I’m there..! I wish that may Maa Amba give them strength so that they may abuse more, may allege more, may spread more lies, may speak more nonsense things and simultaneously Maa Amba may continue strengthening our power of Sadbhavna, so that there is no bitterness for anyone. May we move forward following the great Mantra of love & good faith.

Now when I’ve arrived to Banaskantha, works worth Rs. 1100 crores from the Government budget are undergoing currently. But today when I’ve come at the holy abode of Maa Amba, I AM OFFERING ONE THOUSAND SEVEN HUNDRED CRORE RUPEES, RS. 1700 CRORE, AT THE FEET OF SOIL OF BANASKANTHA for the development projects in the coming year like farmer’s position, development such as widening of roads, canal works, availability of drinking water, gas pipeline, construction of rooms for schools, building of hospitals and many other such development projects. I’m offering this money so that in coming years, we may cross the new heights of development. Once again speak with me…

 

Bharat Mata Ki Jay..!

Thank you very much….!

Explore More
140 crore Indians have taken a collective resolve to build a Viksit Bharat: PM Modi on Independence Day

Popular Speeches

140 crore Indians have taken a collective resolve to build a Viksit Bharat: PM Modi on Independence Day
10 Years of Jan-Dhan Yojana: Spurring Rural Consumption Through Digital Financial Inclusion

Media Coverage

10 Years of Jan-Dhan Yojana: Spurring Rural Consumption Through Digital Financial Inclusion
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
Text of PM Modi's speech at public meeting in Kurukshetra, Haryana
September 14, 2024
Congress created a ruckus over the Old Pension Scheme, but when their lies were caught by people, they stopped even talking about the OPS: PM in Haryana
In less than 100 days, our government has already started works worth about Rs 15 lakh crore. 3 crore pucca houses have been approved for poor families: PM Modi
Congress talks big when it comes to farmers...If the Congress has the guts, why don't they implement their farmer schemes in Karnataka & Telangana: PM
No party more dishonest and deceiving than Congress, says PM Modi in Haryana
Congress made hue and cry over MSP, I ask them how many crops they buy at MSP in Karnataka and Telangana, says PM Modi in Kurukshetra

जय श्री कृष्णा..जय श्री कृष्णा। सब बुजुर्गां नै, भाई-बहना नै अर नौजवाना नै राम-राम। आज गीता की पावन धरती पर आकै मन्नै घणी खुशी हो रही सै। कुरुक्षेत्र में आना भारत की संस्कृति के तीर्थ के दर्शन करना मन को भर देता है। यहां गीता का ज्ञान है, यहां सरस्वती सभ्यता के निशान हैं, ये गुरु गोविंद सिंह जी की छठी पातशाही की धरती है। यहां श्री गुरु गोविंद सिंह के चरण पड़े हैं। ऐसी पावन धरती से मैं आपसे फिर एक बार भाजपा सरकार बनाने का निवेदन करने आया हूं। आपने दिल्ली में लगातार तीसरी बार मुझे सेवा का अवसर दिया है और यहां जो उत्साह दिख रहा है मेरा राजनीतिक अनुभव मुझे कहता है कि हरियाणा ने भाजपा की हैट्रिक लगाना तय कर लिया है। अभी मुझे मेरे संसद के साथी नवीन जी बता रहे थे कि आप पिछले 50 साल का इतिहास देख लीजिए हरियाणा की एक विशेषता रही है दिल्ली में जिसकी सरकार होती है हरियाणा में भी उसी की सरकार बनाते हैं कभी भी उलटफेर नहीं होने देते।

भाइयों-बहनों,

कुरुक्षेत्र से तो हमारे मुख्यमंत्री जी खुद ही यहां उम्मीदवार हैं। आज हरियाणा के इस बेटे की प्रशंसा पूरे देश में होती है। इतने कम समय में बहुत कम लोगों को इतनी लोकप्रियता मिलती है और इसका कारण भी है हमारे मुख्यमंत्री जी 24 घंटे हरियाणा के विकास के लिए समर्पित रहते हैं। हरियाणा का जो भी व्यक्ति मिलेगा वो कहता है कि भाई हमारे मुख्यमंत्री जी तो विनम्रता के संबंध में नम्रता के संबंध में हमारे हरियाणा का गौरव बढ़ा देते हैं। उनका व्यक्तित्व बहुत सहज है वो बहुत सहज से उपलब्ध हैं और आप देखिए पिछड़े समाज से निकलकर यहां इस बड़े पद पर पहुंचना और इस पद को भी पचाकर नम्रता के साथ जीना ये बहुत बड़ी उपलब्धि है। भाजपा के कार्यकर्ता के नाते मुझे हरियाणा में अनेक वर्षों तक काम करने का अवसर मिला है यहां बहुत सारे मेरे पुराने साथी बैठे हैं जब मैं मुख्यमंत्री जी की तारीफ सुनता हूं ना तो इतना गर्व से भर जाता हूं इतना आनंद होता है मन इतना प्रसन्न हो जाता है इनका विजन और इनकी लगन, बड़े-बड़ों से भी कहीं बड़ी है। मैं आज हरियाणा के लोगों के पास आया हूं आपके इस बेटे को आप आशीर्वाद दीजिए, भाजपा को आशीर्वाद दीजिए मेरे साथ बोलिए- फिर एक बार..फिर एक बार।

साथियों,

हमारे हरियाणा के लोग अपनी जुबान के बड़े पक्के होते हैं। एक बार जो वादा कर दिया वो कर दिया भाजपा ने भी हरियाणा से यही सीखा है और मैंने तो हरियाणा की रोटी बहुत खाई है भाजपा जो कहती है, वो जरूर करके दिखाती है। अभी कुछ महीने पहले लोकसभा चुनाव के दौरान मैं आपसे आशीर्वाद मांगने आया था। मैंने कहा था कि भाजपा सरकार के 100 दिन बड़े फैसलों के होंगे गरीब, किसान, महिलाओं और युवाओं को मजबूत बनाने वाले होंगे। अभी 100 दिन पूरे भी नहीं हुए हैं लेकिन हमारी सरकार ने करीब 15 लाख करोड़ रुपए के नए काम शुरू करवा दिए हैं। भाजपा सरकार ने गरीबों के लिए 3 करोड़ पक्के घरों को भी मंजूर किया है। ये सिर्फ पक्के घर ही हैं ऐसा नहीं है ये गरीब का पक्का एड्रेस होगा, ये गरीब के सपनों का घोंसला होगा ये उनके सपनों का लॉन्चिंग पैड होगा। साथियों, लोकसभा चुनावों के दौरान मैंने ये भी कहा था कि हम देश में 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने के लिए काम कर रहे हैं। बीते सालों में 1 करोड़ लखपति दीदी बन चुकी हैं और 100 दिनों के भीतर देश में 11 लाख से ज्यादा नई लखपति दीदियां बन चुकी हैं और इनमें से सैकड़ों लखपति दीदियां ये मेरे हरियाणा में भी हैं।

साथियों,

दो दिन पहले ही एक बहुत बड़ा फैसला हमने लिया है, जिसका लाभ हरियाणा के लाखों परिवारों को होगा। भाजपा सरकार ने तय किया है कि अब 70 वर्ष की उम्र से ऊपर के सभी बुजुर्गों को 5 लाख रुपए का मुफ्त इलाज मिलेगा। हर परिवार के बुजुर्ग चाहे वो कितना ही घनी क्यों ना हो, मध्यम वर्ग का हो, उच्च मध्यम वर्ग का हो, गरीब हो कोई भी 70 से ऊपर हरियाणा में जो भी होगा उसको 5 लाख रुपये तक बीमारी का खर्चा आपका सेवक जिम्मा लेता है। अब उसके इलाज के लिए उसके बच्चों को फिक्र करने की जरूरत नहीं है। उसकी फिक्र आपका ये बेटा करेगा। देश के बुजुर्गों को दी गई गारंटी मोदी ने पूरी कर दी है। मैं हरियाणा के सभी भाइयों और बहनों से कहूंगा आप अपने बाल-बच्चों का ध्यान रखिए आपके माता-पिता की चिंता आपका ये बेटा, आपका ये भाई कर रहा है।

साथियों,

हरियाणा में भी भाजपा सरकार पूरे सेवाभाव के साथ काम कर रही है। बीते वर्षों में हरियाणा निवेश के मामले में, कमाई के मामले में देश के टॉप राज्यों में पहुंचा है। गर्व होता है मुझे इस बात का, हमने कांग्रेस की सरकार का वो दौर देखा है, जब विकास का पैसा सिर्फ एक जिले तक ही सीमित रह जाता था। हरियाणा के लोग पूरा समझ जाते हैं। इतना ही नहीं वो पैसा किस-किस की जेब में जाता था ये भी हरियाणा का हर बच्चा जानता है। भाजपा ने पूरे हरियाणा को विकास की धारा से जोड़ा है। भाजपा सरकार आने से पहले हरियाणा के आधे घरों में नल कनेक्शन नहीं था। आज हरियाणा में करीब-करीब शत-प्रतिशत नल कनेक्शन वाला ये राज्य बन रहा है।

साथियों,

भाजपा की सरकार देश में गरीब और मध्यम वर्ग के लिए बिजली का बिल ज़ीरो करने में जुटी है और इसके लिए हमने पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना शुरू की है। इसके तहत केंद्र सरकार हर परिवार को (यहां बैठे हुए सबको कहता हूं मोदी है मौका मत जाने दीजिए और हरियाणा का तो मुझ पर विशेष अधिकार है भाई) हर परिवार को करीब 80 हज़ार रुपए की मदद दी जा रही है इस देश में कभी ऐसा नहीं हुआ एक-एक परिवार के लिए 80 हजार रुपए और डबल इंजन की सरकार का कमाल देखिए मोदी ने तो कहा मैं 80 हजार दूंगा इसमें हरियाणा के हमारे भाजपा के लोगों ने तय किया है हरियाणा के हर घर को 30 हजार रुपए की मदद यहां की सरकार एक्स्ट्रा यानी 1 लाख 10 हजार। साथियों, आपकी कमाई बढ़े, आपके पैसे बचे ये भाजपा सरकार की बड़ी प्राथमिकता है।

साथियों,

हरियाणा ने हमेशा से मुझे बहुत प्यार दिया है। यहां के दूध-दही, हरियाणा की रोटी और माताओं-बहनों के स्नेह का कर्ज़ चुकाना मेरे लिए बहुत मुश्किल है। इतना बड़ा कर्ज मुझ पर है इसलिए, मैं अपना कर्तव्य समझकर आज आपसे कुछ बातें करना चाहता हूं और ये बातें भाजपा की भलाई के लिए नहीं है, ये बातें मोदी की भलाई के लिए नहीं हैं दिल में एक दर्द है आग है और इसलिए जब आप परिवारजन मेरे पास हैं तो मैं मेरा दिल हल्का करना चाहता हूं, अपनों के सामने मैं आज देश के लिए जो चिंता हो रही है आपकी, आपके बच्चों की, आपके भविष्य की और इसलिए, कुछ गंभीर बातें हरियाणा के मेरे भाई-बहनों के सामने रखता हूं देश भी उसे गंभीरता से सुनेगा। साथियों, आपके पड़ोस में हिमाचल प्रदेश है। वहां 2 साल पहले कांग्रेस की सरकार बनी। लेकिन आज वहां क्या स्थिति है। हिमाचल का कोई भी नागरिक खुश नहीं है। कांग्रेस ने वहां हर वर्ग को झूठ की घुट्टी पिलाई थी। लेकिन जो भी वायदे किए उनमें से कोई पूरे नहीं किए। आज सरकारी कर्मचारियों को वहां अपने हक की सैलरी के लिए हड़ताल करनी पड़ रही है। कर्मचारियों को DA मिल नहीं रहा। मुख्यमंत्री और मंत्रियों तक को सैलरी छोड़ने का दिखावा करना पड़ रहा है। हिमाचल में नौजवानों की भर्तियां नहीं हो रही है। स्कूल, कॉलेज, बंद करने की नौबत आ गई है। वहां कांग्रेस ने महिलाओं को 1500 रुपए देने का वायदा किया था। हजारों महिलाएं आज भी इस पैसे का इंतजार कर रही हैं। हिमाचल में बिजली, पानी, पेट्रोल-डीजल, दूध, सबकुछ कांग्रेस ने महंगा कर दिया है और लोकसभा में भी आप लोगों ने देखा है उन्होंने कहा था 1 जुलाई को खटा-खट 8 हजार रुपए आपके खाते में आएंगे, लोग 1 जुलाई को कतार लगाकर कांग्रेस के कार्यालय पर खड़े हो गए थे पूरे देश में झूठे वादे करना, देश की जनता से धोखा करना। साथियों, भाजपा सरकार ने पहले जो मुफ्त इलाज की योजना हिमाचल में चलाई थी, नौजवानों को बैंकों से मदद देने की जो योजना चलाई थी और भाजपा ने बहुत अच्छे ढंग से चलाई थी हिमाचल के लोगों का कल्याण करने के लिए चलाई थी ऐसी सारी योजनाएं हिमाचल में अब ठप पड़ गई हैं। हिमाचल की आर्थिक हालत कांग्रेस ने इतनी खराब कर दी है कि हालात संभाले नहीं संभल रहे हैं।

साथियों,

जनता की परेशानी से, जनता की समस्याओं से कांग्रेस को कभी कोई फर्क नहीं पड़ता। कांग्रेस से बड़ी बेईमान और धोखेबाज पार्टी देश में और कोई नहीं है। कांग्रेस के झूठ पर विश्वास करके वो लोग पछता रहे हैं, जिन्होंने अपने राज्य में कांग्रेस को मौका दिया। कांग्रेस के झूठ की घुट्टी ने कर्नाटक और तेलंगाना को भी नहीं छोड़ा है। कर्नाटक में तो हाहाकार मचा हुआ है। वहां महंगाई और भ्रष्टाचार चरम पर है। विकास कार्य ठप हैं। कांग्रेस आने के बाद निवेश और नौकरी दोनों कम हो गए हैं। अच्छे खासे राज्यों को बर्बाद कैसे किया जाता है, ये कांग्रेस वहां करके दिखा रही है और कांग्रेस की इस चालबाजी में उसकी पिछलग्गू पार्टी भी हां में हां मिला रही है। ये कट्टर बेईमान पार्टी है। इस पार्टी की भी एक ही नीति है- चुनाव जीतने के लिए जनता का खजाना खाली करो आप पंजाब की हालत देखिए, क्या कर दी है। हरियाणा के लोगों को ऐसी पार्टियों को सरकार के पास भी नहीं भटकने देना है। हरियाणा को बचाने के लिए करना पड़ेगा। आपके बच्चों के भविष्य को बचाने के लिए करना पड़ेगा।

साथियों,

मैं कांग्रेस और उसका गाजाबाजा बजाने वालों को यहां कुरुक्षेत्र से आज एक और चुनौती देता हूं। कांग्रेस किसानों के लिए बड़ी-बड़ी बातें करती हैं, उन्हें बड़े-बड़े सपने दिखाती है। सच्चाई ये है कि ये झूठ के अलावा कुछ नहीं है। अगर कांग्रेस में दम है, तो वो कर्नाटक और तेलंगाना में अपनी किसान योजनाएं वहां लागू क्यों नहीं करते हैं? कहीं तो करके दिखाओ किसान तो किसान है, हरियाणा के हो या फिर कर्नाटक के फिर सिर्फ झूठी बातें कांग्रेस क्यों करती रहती है? ज़मीन पर करके क्यों नहीं दिखाते? आप देखिए, MSP को लेकर यहां ये कितना शोर मचाते हैं। जबकि हमारा हरियाणा देश का वो राज्य है जो 24 फसलें MSP पर खरीदता है। हरियाणा की भाजपा सरकार सिर्फ MSP देती है इतना ही नहीं, बल्कि भाव का अंतर भी देती है। भावांतर योजना चलाती है। मैं कांग्रेस वालों से पूछता हूं वो लोग कर्नाटक और तेलंगाना में कितनी फसलें MSP पर खरीदते हैं। वहां किसानों को कितना MSP देते हैं? साथियों, भाजपा की केंद्र सरकार ने किसान का बोझ अपने ऊपर लेने के लिए अनेक प्रयास किए हैं। आप यूरिया का उदाहरण देख लीजिए यूरिया का उदाहरण हमारे सामने है। विदेशों में यूरिया की जो बोरी 3 हज़ार रुपए की बिकती है, वही बोरी आपको सिर्फ 300 रुपए से कम में दी जाती है। कहां 3 हजार दाम और कहां 300 से भी कम में मिलना। इसके लिए केंद्र सरकार ने बीते सालों में करीब 10 लाख करोड़ रुपए जो किसान के सिर पर पड़ने वाले थे वो पड़ने नहीं दिए 10 लाख करोड़ रुपए का बोझ दिल्ली की भाजपा सरकार ने उठाया है ताकि मेरे किसान पर बोझ ना बढ़े। साथियों, मैं आपसे एक और बात पूछूंगा क्या कांग्रेस के राज में किसी किसान के खाते में कभी पैसा जमा होता था क्या? जरा जोर से बताइये होता था क्या? एक रुपया भी आता था क्या? ये लोग एक पाई भी नहीं देते थे। किसानों के बैंक खातों में सीधे पैसे भेजने का काम भाजपा ने किया है। किसान सम्मान निधि के रूप में करीब सवा 3 लाख करोड़ रुपए से अधिक हमने किसानों के खाते में जमा किए हैं। सवा 3 लाख करोड़।

साथियों,

कांग्रेस किसानों को अपने हाल पर छोड़ देती है। मैं आपको फिर कर्नाटक का उदाहरण दूंगा। जहां कांग्रेस की सरकार है देखिए कर्नाटक में क्या हो रहा है। कांग्रेस के सिर्फ कुछ महीनों के राज में आप सुनकर चौंक जाएंगे कुछ ही समय के राज में कर्नाटक में करीब 1200 किसानों ने आत्महत्या की है। अरे डूब मरो, डूब मरो कांग्रेस के लोग आपके मुंह में किसान के नाम पर झूठ फैलाने का पाप पड़ा हुआ है वो इसलिए क्योंकि सूखा पीड़ित किसानों की कांग्रेस वहां की सरकार ने मदद नहीं की और ये झूठे लोग यहां हरियाणा में बड़ी-बड़ी बातें करते हैं।

साथियों,

कांग्रेस की राजनीति झूठे वादों और देश में अराजकता फैलाने के हथकंडों तक ही सीमित हो चुकी है। आप ज़रा याद कीजिए, इन्होंने ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर कितना बवाल खड़ा किया था। लेकिन देश ने जब इनका झूठा, गपबाजी, गुमराह करने के तरीके पकड़ लिये तो अब ये OPS का नाम लेना भी बंद कर दिए हैं। वहीं दूसरी तरफ भाजपा है। कर्मचारियों की हितैषी भाजपा सरकार नई पेंशन स्कीम लेकर आई है। इसमें कर्मचारियों के लिए निश्चित पेंशन की गारंटी है। इस नई पेंशन स्कीम का देशभर के कर्मचारियों में व्यापक स्वागत हुआ है, सरकारी कर्मचारियों ने इस पर बहुत खुशी जताई है।

साथियों,

कांग्रेस ने किसानों के साथ ही हमेशा देश की रक्षा करने वाले वीर जवानों को भी धोखा दिया है। ये भाजपा सरकार ही है, जिसने पूर्व सैनिकों के लिए वन रैंक- वन पेंशन लागू की। इससे हरियाणा के डेढ़ लाख पूर्व सैनिकों को 10 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की मदद मिली है। अकेले हरियाणा में जबकि कांग्रेस ने तो पूर्व सैनिकों को भी अनेक दशकों तक इसके लिए लटकाए रखा था और जब मुद्दा बड़ा हो गया तो बजट में सिर्फ 500 करोड़ रुपए रखे ताकि पूर्व सैनिकों की आंखों में धूल झोंक सके। साथियों, मुझे बराबर याद है 13 सितंबर 2013 को भारतीय जनता पार्टी ने मुझे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में घोषित किया था और मेरा सार्वजनिक कार्यक्रम 15 सितंबर को रेवाड़ी में हुआ था पूर्व सैनिकों का कार्यक्रम हुआ था और मैंने पूर्व सैनिकों के सामने मन से सामने सिर झुकाकर कहा था कि मैं आपकी तपस्या को कभी बेकार नहीं जाने दूंगा मैं OROP लागू करूंगा कांग्रेस वालों ने 500 करोड़ का खेल खेला था साथियों, सरकार में आने के बाद हमने OROP लागू किया इतना ही नहीं कुछ दिन पहले ही हमने OROP का तीसरा रिविजन भी कर दिया है और इस अक्टूबर से मेरे पूर्व फौजी भाइयों को इसका भी लाभ मिलने लग जाएगा।

साथियों,

मैं यहां आने से पहले जम्मू- कश्मीर में था। वहां भी चुनाव हो रहे हैं। वहां कांग्रेस पार्टी आर्टिकल-370, धारा-370 को फिर से बहाल करने का समर्थन कर रही है। क्या ये आपको मंजूर है? क्या कश्मीर को अलग होने देना है? ऐसा पाप करने वाली कांग्रेस को सजा देनी चाहिए कि नहीं देनी चाहिए? यानी, कुछ साल पहले तक वहां हरियाणा के हमारे वीर सैनिकों पर जो पत्थर चलते थे, आतंकवादी बम-बंदूक की गोली चलाते रहते थे मेरे हरियाणा के वीर सपूत हर सप्ताह कहीं ना कहीं से तिरंगे में लपेटकर उनका शरीर घर लौटता था वो शहीद हो जाता था कांग्रेस धारा-370 वापिस लाने का समर्थन करके उस दौर को वापस लाना चाहती है। कांग्रेस आतंक और अलगाव के उस कालखंड को वापस लौटाना चाहती है वो कालखंड जिसके कारण, हरियाणा की अनेक माताओं को अपनी संतानें गंवानी पड़ी। कांग्रेस हरियाणा की माताओं से उनकी संतानें छीनना चाहती हैं। आप मुझे बताइए क्या आप कांग्रेस को आर्टिकल-370 फिर वापस लाने देंगे क्या? देश लड़ाई लड़ेगा कि नहीं लड़ेगा?

साथियों,

कांग्रेस के लिए तुष्टिकरण ही सबसे बड़ा लक्ष्य है। आज तो हालत ये हो गई है कि कांग्रेस के राज में कर्नाटक में गणपति जी को भी सलाखों के पीछे डाला जा रहा है गणपति जी को पुलिस के डिब्बे में बंद कर दिया पूरा देश आज गणेश उत्सव मना रहा है और कांग्रेस विघ्नहर्ता की पूजा में भी विघ्न डाल रही है। तुष्टिकरण के लिए कांग्रेस कुछ भी कर सकती है।

साथियों,

गांधी जी हमेशा सत्य की वकालत करते थे। आज़ादी के कुछ वर्षों तक कांग्रेस पर भी गांधी जी के संस्कारों का असर रहा। लेकिन आज ये वो पुरानी वाली कांग्रेस नहीं है। आज की कांग्रेस यानी ये अर्बन नक्सल का नया रूप बन गई है। कांग्रेस को अब झूठ बोलने में कोई शर्म नहीं आती है। कांग्रेस का झूठ पकड़ा जाता है, तो भी उसको शर्म नहीं आती। कांग्रेस हर रोज एक नया झूठ बोलती है। कांग्रेस देश की एकता पर लगातार हमला कर रही है। कांग्रेस द्वारा पूरी तरह से नक्सलवादी विचार देश पर थोपा जा रहा है। भाजपा को बदनाम करने के लिए उसे भारत को बदनाम करने में भी शर्म नहीं आ रही है। इसलिए आपको कांग्रेस और उसके साथियों से सावधान रहना है।

साथियों,

आज मैं हरियाणा की धरती से एक और विषय उठाना चाहता हूं। भारत में सबसे बड़ा दलित विरोधी, ओबीसी विरोधी और आदिवासी विरोधी अगर कोई है तो वो कांग्रेस का परिवार है। अब इन लोगों ने कहा है कि सरकार में आए तो दलितों-पिछड़ों का आरक्षण खत्म कर देंगे। यही इस परिवार की सच्चाई है। कांग्रेस का परिवार हमेशा से ही बाबा साहेब आंबेडर जी को आरक्षण का घोर विरोध करता रहा है। इस परिवार ने हमेशा दलितों, ओबीसी, आदिवासियों को नफरत करता था आरक्षण का घोर विरोध करता रहा है। इस परिवार ने हमेशा दलितों, ओबीसी, आदिवासियों को अपमानित किया है। आप याद रखिए नेहरू जी जब पीएम थे, तो उन्होंने आरक्षण का विरोध किया था राज्यों के मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखी थी सबूत मौजूद है और इतना ही नहीं नेहरू जी ने ये भी कहा था कि आरक्षण वाले नौकरी पा जाएंगे तो सरकारी सेवा की क्वालिटी खराब हो जाएगी। ये नहरू जी के शब्द हैं। नेहरू जी ने ओबीसी आरक्षण के लिए काका साहेब कालेलकर का जो कमीशन गठित हुआ था उसकी रिपोर्ट आई थी ओबीसी समाज का भाग्य बदलने वाली रिपोर्ट थी ये लेकिन पंडित नेहरू ने उसको भी ठंडे बस्ते में डाल दिया। नेहरू जी के बाद जब इंदिरा जी आईं, तो उन्होंने भी ओबीसी आरक्षण पर रोक लगाकर रखी। जब देश ने उनको सज़ा दी, जनता पार्टी की सरकार बनी, मोरारजी भाई के नेतृत्व में तब मंडल आयोग बना। लेकन फिर कांग्रेस आ गई और मंडल कमीशन की रिपोर्ट ठंडे बस्ते में डाल दी गई। इसके बाद राजीव जी ने भी अपनी सरकार में ओबीसी को आरक्षण नहीं मिलने दिया। जब केंद्र में भाजपा के समर्थन से अटल जी की सरकार बनी तब मंडल आयोग की रिपोर्ट लागू हुई वीपी सिंह की सरकार बनी अटल जी जन संघ ने, भाजपा ने समर्थन किया था उस समय तब जाकर ओबीसी समाज को आरक्षण मिला जब भाजपा का समर्थन था और आप ये भी याद रखिए राजीव गांधी ने नेता विपक्ष के रूप में भी अपोजिशन लीडर के नाते पार्लियामेंट में उनका भाषण है उन्होंने आरक्षण का पुरजोर विरोध किया था। उन्होंने एक इंटरव्यू में ये शब्द उनके हैं मैं बताता हूं उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था उन्होंने यहां तक कह दिया था आरक्षण पाने वालों को बुद्धु तक कह दिया था ये राजीव जी ने। SC/ST/OBC समाज का इससे बड़ा अपमान क्या हो सकता है? अब कांग्रेस का शाही परिवार फिर आरक्षण खत्म करने पर अड़ रहा है लेकिन मेरी बात कांग्रेस कान खोलकर सुन लें जब तक मोदी है, तबतक बाबा साहेब अंबेडकर के दिए आरक्षण में से रत्ती भर भी लूट नहीं करने दूंगा हटाने नहीं दूंगा। SC/ST/OBC का आरक्षण रहेगा ये मोदी की गारंटी है और भविष्य में उसके लिए लड़ाई लड़ने की भी गारंटी है।

साथियों,

कांग्रेस का दलित विरोधी चेहरा हरियाणा से बेहतर कौन जानता है? हरियाणा में जब-जब कांग्रेस की सरकार आती है, तो दलितों का जीना मुश्किल हो जाता है। 2005 में गोहाना में कितना बड़ा कांड हुआ था। क्या उसे कोई दलित परिवार भुला सकता है? 2010 के मिर्चपुर कांड को क्या कोई भूल सकता है? 2012 में भगाणा में जो कुछ हुआ था, फिर 2014 में दलित बेटियों के साथ जो कुछ हुआ था, उस शर्मनाक घटना को याद करके ही रूह कांप जाती है। तब हमने ये भी देखा कि मुख्यमंत्री हुड्डा जी और इनका दिल्ली का शाही परिवार, सबके-सबके मुंह पर ताले लग गए थे। इसलिए, कांग्रेस से यहां के दलित समाज को बहुत सचेत रहने की जरूरत है। मैं तो कांग्रेस से एक और बात कहूंगा पहले कांग्रेस में जो एक अंदरूनी महाभारत चल रही है अरे जरा उसे तो संभाले। जिस तरह यहां एक परिवार को आगे बढ़ाकर कांग्रेस राजनीति कर रही है वो पूरा दलित समाज देख रहा है।

साथियों,

भाजपा की सरकार पूरी ईमानदारी से हरियाणा के विकास में जुटी हुई है। जबकि कांग्रेस की सरकार के दौरान यहां भ्रष्टाचार ही संस्कार बन गये थे। इसका बहुत बड़ा नुकसान हरियाणा के नौजवानों को हुआ। जब यहां कांग्रेस की सरकार थी, तो खर्ची और पर्ची के बिना नौकरी नहीं मिलती थी। भाजपा सरकार ने खर्ची-पर्ची के इस खेल को बंद कर दिया है। इसकी प्रशंसा आज पूरे देश में हो रही है। भाजपा सरकार ने पूरी पारदर्शिता से यहां करीब डेढ़ लाख सरकारी नौकरियां दी हैं। अभी भी हमारे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी 25 हज़ार युवाओं को नौकरी देने जा रहे हैं। लेकिन कांग्रेस के 'भर्ती रोको गैंग' ने उसमें अड़ंगा डाल करके रख दिया है। लेकिन हरियाणा के नौजवानों आप चिंता मत कीजिए 8 अक्टूबर के बाद फिर भाजपा सरकार बनेगी तो इसी कार्य से नए कार्यकाल का श्रीगणेश किया जाएगा।

साथियों,

हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार आने का मतलब है, सबका विकास तेज़ विकास। तीसरे टर्म में कुरुक्षेत्र को सांस्कृतिक पर्यटन का बड़ा सेंटर बनाने का हमारा अभियान तेज़ होगा। गीता महोत्सव और ज्योतिसर अनुभव केंद्र यहां बन चुके हैं। संत रविदास जी के भव्य स्मारक पर भी काम शुरु हो चुका है। विकास के ऐसे हर काम तेज़ी से हों, इसके लिए तीसरी बार यहां पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार बनानी है। 5 अक्टूबर को कमल निशान पर उंगली दबानी है। आप सभी के आशीर्वाद फिर एक बार भाजपा सरकार बनाएंगे। इतनी बड़ी तादाद में इतने बड़े और उमंग के साथ आए हुए आप सबको मैं हृदय से धन्यवाद करता हूं। मेरे साथ बोलिए भारत माता की.. (आवाज दूर-दूर तक जानी चाहिए) भारत माता की..भारत माता की..भारत माता की। बहुत-बहुत धन्यवाद।