Switzerland supports India's bid for Nuclear Suppliers Group

Published By : Admin | June 6, 2016 | 15:50 IST
Share
 
Comments
India and Switzerland have both been the voices of peace, understanding and humanitarian values in the world: PM
Economic links between India-Switzerland are strong and vibrant: PM Modi
Many Swiss companies are household names in India. Collaboration in trade, investment, science & technology, skill dev. benefit both countries: PM
India is undergoing profound transformations. We are today the fastest growing economy in the world: PM Modi
India has 500 million plus skilled youth ready to meet the global needs of manpower: PM Modi
I invite the Swiss companies to avail the great opportunity to be a key partner in India's economic growth: PM
India-Switzerland agree to support each other for respective bids for the non-permanent membership of the UNSC
Switzerland supports India's membership of the Nuclear Suppliers Group
Combating the menace of "black money" and tax evasion is our shared priority: PM

Your Excellency, President Johann Schneider-Ammann, Friends

Thank you, Excellency, for your warm remarks and generous welcome. I feel the weight of history, standing here with you in this truly international city-Geneva. And, not just international, but a city with a humanitarian soul. After all, it is home to the "Red Cross", and headquarters of several international organizations devoted to serving mankind.

Friends,

India and Switzerland have both been the voices of peace, understanding and humanitarian values in the world. In last seven decades, our friendship has consistently seen an upward trajectory. Today, President and I reviewed our multifaceted bilateral ties. We also held detailed discussions with Swiss CEOs.

Friends,

The economic links between our two countries are strong and vibrant.Many Swiss companies are household names in India. Ties of collaboration in trade, investment, science and technology and skill development benefit both our societies. India has affirmed it's readiness to resume FTA talks with EFTA. We are all aware of the strengths of the Swiss economy. But, India too is undergoing profound transformations. We are today the fastest growing economy in the world. But, that alone is not enough. I want the Indian economy to be driven by smart and sustainable cities, robust farm sector, vibrant manufacturing and dynamic service sector. And, its engines to run on world class network of rail, roads, airports and digital connectivity. Where a home for everyone, and electricity in every home is a reality. And, its 500 million plus youth is skilled and ready to meet the global needs of manpower. President and I agreed to build on the Swiss Vocational and Educational Training system suited to India's needsYesterday we observed World Environment Day. In tune with its objectives and India's civilizational ethos an economically prosperous India will also be friendly to the planet and our environment. Reliance on renewable energy, rather than on fossil fuels would be our guiding motto.

Friends,

We see a perfect connect between our development needs and Swiss strengths. I, therefore, invite the Swiss companies to avail of this great opportunity to be a key partner in India's economic growth. Ultimately, the economic prosperity of 1.25 billion plus would also benefit the entire world.

Friends,

India and Switzerland also share a commitment to reform international institutions in line with current global realities. We have both agreed to support each other for our respective bids for the non-permanent membership of the UN Security Council. I am also thankful to the President for Switzerland's understanding and support for India's membership of the Nuclear Suppliers Group. Combating the menace of "black money" and tax evasion is also our shared priority. We discussed the need for an early and expeditious exchange of information to bring to justice the tax offenders. An early start to negotiations on the Agreement on Automatic Exchange of Information would be important in this respect.

Friends,

Strong ties between the people of our two countries are an important base and benchmark of our linkages. Thanks to the Indian film industry, we are very familiar with the enchanting beauty of the Swiss landscapes. But, we are also keen to welcome larger number of Swiss visitors to India.For this, we have opened the facility of e-Tourist Visa for Swiss nationals earlier this year.

Friends,

There are many success stories of our relationship. One that has been making waves in the Grand Slams of the tennis world is the partnership of famous Swiss player Martina Hingis with Sania Mirza and Leander Paes of India. I am confident that our common commitments and values, people to people links and a strong and growing economic partnership will take our relations to new heights. I thank you, Excellency, once again for hosting me in Geneva.

Thank you. Thank you very much.

Explore More
No ifs and buts in anybody's mind about India’s capabilities: PM Modi on 77th Independence Day at Red Fort

Popular Speeches

No ifs and buts in anybody's mind about India’s capabilities: PM Modi on 77th Independence Day at Red Fort
Nirmala Sitharaman on Women’s Reservation Bill: Nari Shakti in New India

Media Coverage

Nirmala Sitharaman on Women’s Reservation Bill: Nari Shakti in New India
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
Devotion of the recruits to service will enable the country to accomplish its goals: PM Modi
September 26, 2023
Share
 
Comments
Distributes about 51,000 appointment letters to newly inducted recruits
“Devotion of the recruits to service will enable the country to accomplish its goals”
“Narishakti Vandan Adhiniyam is a new beginning for the nation in the new Parliament”
“Technology has stopped corruption, improved credibility, reduced complexity and increased comfort”
“Policies of government are based upon a new mindset, constant monitoring, mission mode implementation and mass participation, that has paved the way to accomplish monumental goals”

नमस्‍कार,

आज के इस रोजगार मेले में जिन अभ्यर्थियों को सरकारी सेवा के नियुक्ति पत्र मिले हैं, उन सभी को बहुत बहुत बधाई। आप सभी ने कड़े परिश्रम के बाद ये सफलता हासिल की है। आप का चयन लाखों अभ्यर्थियों के बीच से किया गया है, इसलिए इस सफलता का आपके जीवन में बहुत बड़ा महत्व है।

आज चारों तरफ देश में गणेश उत्‍सव की धूम चल रही है। इस पावन काल में आप सभी के नए जीवन का श्री गणेश हो रहा है। भगवान गणेश सिद्धि के देवता हैं। मेरी कामना है कि आपकी सेवाओं का संकल्प, राष्ट्र के लक्ष्यों को सिद्धि तक ले जाए

साथियों,

आज हमारा देश ऐतिहासिक उपलब्धियों और फैसलों का साक्षी बन रहा है। कुछ दिन पहले ही नारी शक्ति वंदन अधिनियम के रूप में देश की आधी आबादी को बहुत बड़ी ताकत मिली है। 30 वर्षों से महिला आरक्षण का जो विषय लंबित था, वो अब रिकॉर्ड वोटों के साथ दोनों सदनों से पास हुआ है।

आप कल्पना कीजिए कि ये कितनी बड़ी उपलब्धि है। ये मांग तब से हो रही थी, जब आप लोगों में से ज्यादातर लोगों का जन्म भी नहीं हुआ होगा। ये निर्णय देश की नई संसद के पहले सत्र में हुआ है। एक तरह से नई संसद में, देश के नए भविष्य की शुरुआत हुई है।

साथियों,

आज इस रोजगार मेले में भी हमारी बेटियों को बड़ी संख्या में नियुक्ति पत्र मिले हैं। आज भारत की बेटियां Space से Sports तक अनेक नए कीर्तिमान बना रही हैं। मुझे नारी शक्ति की इस सफलता पर बहुत-बहुत गौरव होता है। सरकार की नीति भी यही है कि नारी शक्ति के लिए नए-नए द्वार खोले जाएं। हमारी बेटियां अब देश के सशस्त्र बलों में कमीशन लेकर राष्ट्र सेवा के रास्ते पर आगे बढ़ रही हैं। हम सभी का अनुभव है कि नारी शक्ति ने हमेशा नई ऊर्जा के साथ हर क्षेत्र में बदलाव किया है। हमारी आधी आबादी के लिए सरकार का सुशासन, इसके लिए आपको नए Ideas पर काम करना चाहिए।

साथियों,

आज 21वीं सदी के भारत की आकांक्षाएं बहुत ऊंची हैं, हमारे समाज की, सरकार से अपेक्षाएं बहुत ज्यादा हैं। आप खुद देख रहे हैं कि ये नया भारत आज क्या कमाल कर रहा है है। ये वो भारत है जिसने कुछ दिनों पहले चंद्रमा पर अपना तिरंगा लहराया है। इस नए भारत के सपने बहुत ऊंचे हैं। देश ने 2047 तक विकसित भारत बनने का संकल्प लिया है।

अगले कुछ वर्षों में हम तीसरी सबसे बड़ी Economy बनने वाले हैं। आज जब देश में इतना कुछ हो रहा है तो उसमें हर सरकारी कर्मचारी की भूमिका बहुत ज्यादा बढ़ने वाली है। आपको हमेशा Citizen First की भावना से काम करना है। आप तो एक ऐसी Generation का हिस्सा हैं, जो Technology के साथ बड़ी हुई है। जो Gadgets आपके Parents मुश्किल से ऑपरेट कर पाते हैं, आप ने खिलौनों की तरह उनका इस्तेमाल किया है।

Technology से इस सहजता को अब आप को अपने कार्यक्षेत्र में इस्तेमाल करना है। हमें सोचना होगा कि हम Governance में भी Technology की मदद से कैसे नया सुधार कर सकते हैं? आपको देखना होगा कि अपने अपने क्षेत्रों में आप कैसे Technology के जरिए Efficiency को और Improve कर सकते हैं?

साथियों,

Technological Transformation से Governance कैसे आसान होती है, आप ने बीते 9 सालों में देखा है। पहले रेल की टिकट लेने के लिए Booking Counters पर लाइन लगती थी। Technology ने ये मुश्किल आसान कर दी। आधार कार्ड, Digital Locker और E-KYC ने Documentation की Complexity खत्म कर दी। गैस Cylinder की Booking से लेकर Electricity Bills के Payment तक सब अब App पर होने लगा है। DBT के जरिए सरकारी योजनाओं का पैसा सीधे लोगों के अकाउंट में पहुंच रहा है। Digi Yatra से हमारा आना-जाना आसान हुआ है। यानी Technology से Corruption घटा है, Credibility बढ़ी है, Complexity घटी है, Comfort बढ़ा है।

आपको इस दिशा में और ज्यादा से ज्यादा काम करना है। गरीबों की हर जरूरत, सरकार का हर काम, Technology के जरिए कैसे और आसान होगा, आपको इस काम के लिए नए-नए तरीके ढूंढने हैं, Innovative तरीके ढूंढने हैं, और उसे आगे भी बढाना होगा।

साथियों,

पिछले 9 वर्षों में हमारी Policies ने बड़े से बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रास्ता तैयार किया है। हमारी नीतियां नए Mindset, Constant Monitoring, Mission Mode Implementation और Mass Participation पर आधारित हैं। 9 वर्षों में सरकार ने Mission mode पर नीतियों को लागू किया है। चाहे स्वच्छ भारत हो, या जल जीवन मिशन, इन सभी योजनाओं में 100 Percent Saturation के लक्ष्य पर काम किया जा रहा है। सरकार के हर स्तर पर Schemes की Monitoring हो रही है।

खुद मैं भी प्रगति Platform के द्वारा Projects की Progress पर नजर रखता हूं। इन प्रयासों के बीच, केंद्र सरकार की योजनाओं को जमीन पर उतारने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी आप सभी नव-नियुक्त सरकारी कर्मचारियों पर है। जब आप जैसे लाखों युवा सरकारी सेवाओं से जुड़ते हैं तो नीतियों को लागू करने की Speed और Scale भी बढ़ जाती है। इससे सरकार के बाहर भी रोजगार के अवसर तैयार होते हैं। साथ-साथ कामकाज की नई व्यवस्था भी बनती है।

साथियों,

वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में मुश्किलों के बीच आज भारत की GDP तेजी से बढ़ रही है, हमारे Production और Export दोनों में बड़ी वृद्धि हुई है। देश आज अपने आधुनिक Infrastructure पर जितना निवेश कर रहा है, वो पहले कभी नहीं किया गया। आज देश में नए-नए Sectors का विस्तार हो रहा है। आज Renewable Energy, Organic Farming, Defence और पर्यटन समेत कई सेक्टरों में अभूतपूर्व तेजी दिख रही है।

Mobile Phone से Aircraft Carrier तक, Corona Vaccine से Fighter Jets तक भारत के आत्मनिर्भर अभियान की ताकत सबके सामने है। ऐसा माना जा रहा है कि 2025 तक अकेले भारत की Space Economy ही 60 हजार करोड़ से बड़ी हो जाएगी। यानी आज देश के युवाओं के लिए लगातार नए नए अवसर बन रहे हैं, रोजगार की नई संभावनाएं बन रही हैं।

साथियों,

आजादी के अमृतकाल में अगले 25 साल जितने अहम हैं, उतना ही आपका अगले 25 साल का करियर अहम है। आपको टीम वर्क को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी है। आपने देखा है, इसी महीने इस देश में G20 बैठकों का सफल आयोजन पूरा हुआ है। दिल्ली समेत देश के 60 शहरों में 200 से ज्यादा बैठकें आयोजित की गईं।

इस दौरान विदेशी मेहमानों ने हमारे देश की विविधता के रंग देखे। G20 हमारी परंपरा, संकल्प और आतिथ्य भावना का आयोजन बना। G20 समिट की सफलता भी Public और Private Sector के अलग-अलग विभागों की सफलता है। सभी ने इस आयोजन के लिए एक टीम के रूप में काम किया। मुझे खुशी है कि आज आप भी सरकारी कर्मचारियों की Team India का हिस्सा बनने जा रहे हैं

साथियों,

आप सभी को देश की विकास यात्रा में सरकार के साथ सीधे जुड़कर काम करने का अवसर मिला है। मेरा आपसे आग्रह है कि इस यात्रा में आप सीखते रहने की अपनी आदत को बनाए रखिए। Online Learning Portal - ‘iGoT Karmayogi’ के द्वारा आप अपनी पसंद के courses से जुड़ सकते हैं।

मैं चाहता हूं कि आप सभी इस सुविधा का लाभ उठाएं। एक बार फिर मैं आप सबको बधाई देता हूं। भारत के संकल्प को सिद्धि तक लाने के लिए आप सभी को मेरी ढेर सारी शुभकामनाएं। आपके परिवारजनों को भी अनेक-अनेक शुभकामनाएं, बहुत-बहुत बधाई है। आप स्वयं भी प्रगति करें और आप इन 25 साल जो आपके भी हैं और देश के भी हैं। ऐसा rare combination बहुत कम मिलता है, आपको मिला है।

आइये साथियों, संकल्प ले करके चल पड़ें। देश के लिए जी कर दिखाएं, देश के लिए कुछ करके दिखाएं। बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

बहुत बहुत धन्यवाद।