"PM campaigns in Rajouri and Kathua"
"The happiness on your faces is making me very happy: PM in J&K"
"In a democracy, Governments are for the well-being of the people & to hear their voices: PM"
"Dynastic politics can never become the voice of the people: Shri Modi"
"Matter of pride for India that the world decided to celebrate a day as International Day of Yoga: Shri Modi"
"प्रधानमंत्री ने कठुआ और राजौरी में प्रचार किया"
"आपका ये जज्बा देखकर मुझे आनंद आ रहा है : प्रधानमंत्री जम्मू और कश्मीर में"
"लोकतंत्र में सरकारें लोगों की भलाई के लिए और उनकी आवाज सुनने के लिए होती हैं : प्रधानमंत्री"
"वंशवाद की राजनीति कभी भी जनता की आवाज नहीं बन सकती : श्री मोदी"
"ये भारत के लिए गर्व की बात है कि दुनिया ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का फैसला किया है : श्री मोदी"

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार, 13 दिसंबर 2014 को राजौरी और कठुआ (जम्मू और कश्मीर) में चुनाव प्रचार के दौरान कहा, "मैं यहां विकास के लिए आपका वोट लेने आया हूं। जम्मू और कश्मीर को सड़कों, स्कूलों, पानी और अस्पताल की जरूरत है।" श्री मोदी ने साफ किया कि इसके अलावा किसी दूसरे मुद्दे के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सरकारों का काम अपने लोगों की भलाई के लिए काम करना और उनकी आवाज को सुनना है।

JK inner 1

प्रधानमंत्री ने राज्य भर में मिले जोरदार स्वागत के लिए जम्मू और कश्मीर के लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "आपका ये जज्बा देखकर मुझे आनंद आ रहा है। आपके सपने साकार होंगे, और इस बात की मुझे भी खुशी है। ये मेरा सौभाग्य है कि राज्य के प्रत्येक हिस्से में लाखों लोगों के दर्शन करने का सौभाग्य मिला है। मैं आपके प्यार को ब्याज समेत लौटाऊंगा।"

श्री मोदी जम्मू और कश्मीर के लोगों से वंशवाद की राजनीति को खत्म करने की सीधी अपील करते हुए कहा कि इस तरह की राजनीति कभी भी जनता की आवाज नहीं बन सकती। उन्होंने कांग्रेस पार्टी की अवसरवादिता और गठबंधन सरकारों में पीछे से शामिल होने और फिर उन्हें धोखा देने की आदत का भी जिक्र किया।

JK inner 2

अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार के सकारात्मक एजेंडे का भी जिक्र किया, जिसमें वित्तीय समावेश के लिए किए गए प्रयास और कानूनी सुधार शामिल हैं, जिससे आम लोगों को फायदा होगा।

Explore More
आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी
India can be a factor of stabilisation in global affairs: Chile backs New Delhi bid for UNSC permanent seat

Media Coverage

India can be a factor of stabilisation in global affairs: Chile backs New Delhi bid for UNSC permanent seat
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 10 जनवरी 2026
January 10, 2026

Viksit Bharat Unleashed: From Farms to Hypersonics Under PM Modi's Vision