अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार श्री माइकल वाल्ट्ज ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।
इस दौरान भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और प्रगाढ़ करने के तरीकों पर चर्चा हुई। रणनीतिक प्रौद्योगिकियों के साथ-साथ रक्षा औद्योगिक सहयोग और असैन्य परमाणु ऊर्जा पर ध्यान देने तथा छोटे मॉड्यूलर रिएक्टरों के लिए सहयोग और आतंकवाद से निपटने पर भी बल दिया गया।
उन्होंने आपसी हित के अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की।
Had a fruitful meeting with NSA @michaelgwaltz. He has always been a great friend of India. Defence, technology and security are important aspects of India-USA ties and we had a wonderful discussion around these issues. There is strong potential for cooperation in sectors like… pic.twitter.com/5w3Gv2lMJ6
— Narendra Modi (@narendramodi) February 13, 2025