दिल्ली में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों का सम्मेलन आयोजित

श्री मोदी ने गुजरात विकास की प्रस्तुति की और चर्चा सत्र में भाग लिया
  • गुजरात के समुद्र तट पर बन्दरगाह स्थापित कर विश्व व्यापार में भागीदार बनने का राज्यों को श्री मोदी ने दिया आमंत्रण

  •  वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2013 में भारत के राज्यों के लिए गुजरात में निवेश और प्रोजेक्ट्स में विश्व की किसी भी कम्पनी के साथ भागीदारी का प्लेटफार्म उपलब्ध करवाएगी

युपीए सरकार की आर्थिक नीतियों की विफलता ने भारत को शक्तिशाली बनने से रोका : श्री मोदी

मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज नई दिल्ली में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन मे^ 1600 किलोमीटर लम्बे समुद्र तट वाले गुजरात के समुद्र तट पर अपने बन्दरगाह स्थापित कर मेरीटाइम स्टेट बनने का देश के अन्य राज्यों को निमंत्रण दिया।

श्री मोदी ने इस मौके पर कहा कि युपीए शासित राज्यों का अभी तक कोई प्रतिसाद नहीं मिला है मगर एनडीए- भाजपा शासित राज्यों को गुजरात के इस आह्वान का स्वागत करते हुए गुजरात के समुद्र तट पर बन्दरगाह स्थापित कर वैश्विक व्यापार के लिए समुद्र तट पर अपने राज्यों के लिए स्टेट मेरीटाइम कम्पनी स्थापित करनी चाहिए। गुजरात ने तो भारत के विकास के लिए गुजरात का विकास संकल्प किया है। श्री मोदी ने कहा कि गुजरात का समुद्री तट हिन्दुस्तान की समृद्धि का द्वार बन रहा है जिसका लाभ देश के अन्य राज्य भी ले सकते हैं।

गुजरात के प्रो-पीपल, प्रो-एक्टिव, गुड गवर्नेंस, सर्व समावेशक विकास के एक दशक की सफल उपलब्धियों, उसके नये आयामों और पहलों की भूमिका श्री मोदी ने भाजपा मुख्यमंत्रियों के इस सम्मेलन में पेश की।

श्री मोदी ने आगामी वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में भाग लेने के लिए खास राज्यों को आमंत्रण देने की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि गुजरात की यह वैश्विक परिषद अब सिर्फ गुजरात में पूंजीनिवेश बढ़ाने या प्रोजेक्ट स्थापित करने तक ही सीमित नहीं है। समग्र देश और दुनिया में गुजरात के समग्र विकास की साख ऐसी बनी है कि अब गुजरात ग्लोबल इकॉनॉमी में बिजनस हब बन गया है और गुजरात की भूमि पर ग्लोबल समिट में भाग लेने आकर देश का कोई भी राज्य देश दुनिया की किसी भी कम्पनी के साथ निवेश- भागीदारी के सम्बन्ध विकसित कर सकता है। एनडीए शासित राज्यों को इसका अधिकतम लाभ लेने का श्री मोदी ने आमंत्रण दिया और कहा कि अब गुजरात का ग्लोबल इंवेस्टर्स सम्मेलन दाओस इन एक्शन बन गया है और 2011 की समिट में 110 देशों और भारत के 19 राज्यों ने भाग लिया था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पंचायत राज की स्वर्णिम जयंती का वर्ष है परंतु युपीए सरकार इसका महोत्सव नहीं मना रही जबकि गुजरात ने पंचायती राज को ग्राम स्वराज और ग्राम विकास का सक्षम माध्यम मानते हुए पूरे साल के दौरान पंचायती राज की गरिमा उजागर करने की कार्यक्रम तय किए हैं। इसी के तहत गुजरात की तमाम 13996 ग्राम पंचायतों के सरपंचों का महासम्मेलन सितम्बर में आयोजित किया जाएगा। ग्रामविकास के क्षेत्र में पंचायती राज और ग्राम विकास विभागों के माध्यम से विभिन्न राज्यों ने जो उत्तम कार्य किया है इसकी प्रदर्शनी आयोजित करने का श्री मोदी ने एनडीए शासित राज्यों को निमंत्रण दिया। उन्होंने सुझाव दिया कि भारत सरकार पंचायती राज की स्वर्णिम जयंती का गौरव करने के लिए डाक टिकट जारी करे।

गुजरात ने दस साल में औद्योगिक विकास की छलांग के साथ कृषि विकास में निर्णायक बुवाईयोग्य खेती की जमीन में 37 लाख हैक्टेयर क्षेत्र की वृद्धि की है। इसकी वजह राज्य सरकार का जलशक्ति व्यवस्थापन के लिए जनभागीदारी का सफल अभियान, वैज्ञानिक कृषि महोत्सव और सिर्फ बंजर अनुपजाऊ भूमि और रेगिस्तान- समुद्र तट की बंजर जमीन में उद्योग लगाने की नीति सफल रही है।

मुख्यमंत्री श्री मोदी ने युपीए सरकार की आर्थिक नीतियों की घोर विफलता और महंगाई, भ्रष्टाचार, अकाल की समस्या में जनता की तकलीफें दूर करने की संवेदना की कमी और राजनैतिक इच्छाशक्ति के अभाव को जिम्मेदार करार देते हुए कहा कि गुजरात ने सुचारु वित्तीय व्यवस्थापन की भूतकाल की प्रथम दस पंचवर्षीय की कुल 55,000 करोड़ की व्यवस्थाओं की जगह 11 वीं और 12 वीं योजना के लिए 2001 से शुरु दशक के लिए 2,51,000 करोड़ की व्यवस्था की है।

ऊर्जा के क्षेत्र में गुजरात ने केनाल बेज सोलर पेनल द्वारा बिजली उत्पादन का नया मार्ग देश को दिखाया है। इतना ही नहीं, सोलर पावर सस्ती दर पर मिले और सोलर गैस, कोयले के ईधन से मिलनेवाली बिजली का भाव एक दर पर नीचे आए इस दिशा में गुजरात गेम चेंजर बन गया है। इसकी भूमिका में श्री मोदी ने कहा कि पूरे देश में युपीए सरकार की ऊर्जा नीति की विफलता से बिजली के अन्धकार में अनेक राज्य डूब गए हैं, ऐसे में गुजरात ने एक प्रेरक ऑफर किया है कि गुजरात के बिजली स्टेशनों की क्षमता को देखते हुए इसे पर्याप्त गैस दिया जाए तो 2000 मेगावाट जितनी बिजली गुजरात मुफ्त में देने को तैयार है।

श्री मोदी ने कहा कि देश में माता मृत्यु और शिशु मृत्यु दर की गम्भीर समस्या है और इसके निराकरण के लिए भी गुजरात ने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप का मॉडल सफल बनाया है। गुजरात सरकार ने बीपीएल 0-16 के सभी गरीबों को आवास प्लाट और मकान सहायता दे दी है और अब तो 17-20 स्तर के बीपीएल गरीब परिवारों को को चार लाख आवासों के लिए शामिल करने का अभियान शुरु किया है। गुजरात ने नेक्स्ट जनरेशन इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट का मॉडल खड़ा किया है। इसमें 18000 गांवों में 24 घंटे ज्योतिग्राम बिजली, ई ग्राम, ब्रॉडबैन्ड कनेक्टिविटी, 2200 किलोमीटर गैसग्रिड और वाटर ग्रीड की उपलब्धियां श्री मोदी ने दर्शाई।

श्री मोदी ने कहा कि गैस ग्रीड नेटवर्क खड़ा करने से केन्द्र सरकार को रसोई गैस पर मिलने वाली सब्सिडी की बचत होती है, यह जानने के बावजूद युपीए सरकार ने गुजरात का गैस पाइप लाइन डालने का हक छीन लिया है इसलिए हमें न्यायालय में जाना पड़ा है।

धोलेरा सर द्वारा गुजरात न्यु पोर्ट सिटी और नेनो सिटी- स्मार्ट सिटी के आधुनिकतम शहरों का निर्माण करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। नेनो सिटी में मानव शक्ति विकास के लिए विश्व की 23 युनिवर्सिटियों का सहयोग लेकर स्मार्ट सिटी बनाने का काम किया जाएगा। गुजरात ने विकास में निजी भागीदारी का उत्तम मॉडल बनाया है और प्राइवेट रेलवे प्रोजेक्ट भी प्रारम्भ किया है।

कृषि विकास में सोइल हैल्थ कार्ड और कृषि महोत्सव में वैज्ञानिक खेतीबाड़ी, जल संचय और पसुसंवर्धन के कारण गुजरात की कृषि विकास दर 10 प्रतिशत से ज्यादा रही है। इस सम्मेलन के दूसरे सत्र में श्री मोदी ने युपीए सरकार के संघीय ढांचे- फेडरल स्टेट, संवैधानिक नीतियों के विरुद्ध राजनैतिक एजेंडे की आलोचना की और कहा कि गुजरात जैसेगैर युपीए राज्यों का विकास रोकने के लिए राज्यों के अधिकारों में कमी की जा रही है और निर्वाचित सरकारों को बदनाम किया जा रहा है।

गुजरात ने इस साल अकाल की विपत्ति को अवसर में पलटने का संकल्प किया है और अकाल के संकट का सामना करने के लिए प्रभावित लोगों के साथ खड़े रहने की संवेदनशीलता के साथ ही अकाल का स्थायी निराकरण करने की योजना बनाई है। यह देश के लिए भी पथप्रदर्शक साबित होगी।

Explore More
आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी
Operation Sindoor and beyond: How India prepared for future wars in 2025

Media Coverage

Operation Sindoor and beyond: How India prepared for future wars in 2025
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
PM condoles the passing of former Prime Minister of Bangladesh, Begum Khaleda Zia
December 30, 2025

Prime Minister Shri Narendra Modi today condoled the passing of former Prime Minister and BNP Chairperson Begum Khaleda Zia in Dhaka.

In a post on X, Shri Modi stated:

“Deeply saddened to learn about the passing away of former Prime Minister and BNP Chairperson Begum Khaleda Zia in Dhaka.

Our sincerest condolences to her family and all the people of Bangladesh. May the Almighty grant her family the fortitude to bear this tragic loss.

As the first woman Prime Minister of Bangladesh, her important contributions towards the development of Bangladesh, as well as India-Bangladesh relations, will always be remembered.

I recall my warm meeting with her in Dhaka in 2015. We hope that her vision and legacy will continue to guide our partnership.

May her soul rest in peace.”