महामहिम,
मैं आपके कथनों के लिए आप में से हरेक को धन्यवाद देना चाहूंगा।
आपके विचारों से आज के प्रक्षेपण से उपजी भावना प्रतिध्वनित होती है।
दक्षिण एशिया उपग्रह हमें बताता है कि समान विचार वाले देशों के बीच क्षेत्रीय सहयोग के मामले में भी यह बात लागू है कि आसमान की कोई सीमा नहीं होती।
दक्षिण एशिया में सहयोग और कार्यों के लिए 'सबका साथ, सबका विकास' हमारा मार्गदर्शक प्रकाश हो सकता है।
और, यह हमारे लोगों के लिए आर्थिक समृद्धि की हमारी साझा प्राथमिकताओं को हासिल करने का एक बेहतरीन तरीका हो सकता है।
और इसके लिए भारत में आपको एक मजबूत एवं प्रतिबद्ध भागीदार दिखेगा जो वास्तव में इस विकल्प और सिद्धांत की ताकत में विश्वास करता है।
दक्षिण एशिया उपग्रह के प्रक्षेपण का जश्न मनाने के लिए आज के इस समारोह में मेरे साथ जुड़ने के लिए मैं एक बार फिर आप सभी को धन्यवाद देता हूं।
और इस दृष्टि को वास्तविक बनाने में आपके मजबूत एवं निरंतर समर्थन के लिए भी आप सभी को धन्यवाद देता हूं।
अंत में, मैं चाहता हूं कि हम सब ऐसे कई समारोह में जुटें जहां हम क्षेत्रीय विकास एवं समृद्धि के लिए हमारे साझा और सामूहिक प्रयासों की सफलता का आनंद ले सकते हैं।
धन्यवाद,
बहुत-बहुत धन्यवाद।
Explore More
Media Coverage
Nm on the go
प्रधानमंत्री ने डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर को आज महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि न्याय, समानता और संविधानवाद के प्रति डॉ. अंबेडकर की अटूट प्रतिबद्धता भारत की राष्ट्रीय यात्रा का मार्गदर्शन करती रहेगी। उन्होंने कहा कि मानवीय गरिमा को बनाए रखने और लोकतांत्रिक मूल्यों को मज़बूत करने के प्रति डॉ. अंबेडकर के समर्पण से पीढ़ियों ने प्रेरणा ली है।
प्रधानमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि डॉ. अंबेडकर के आदर्श राष्ट्र के पथ को आलोकित करते रहेंगे, क्योंकि देश एक विकसित भारत के निर्माण की दिशा में काम कर रहा है।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा;
महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर को स्मरण करते हैं। उनका दूरदर्शी नेतृत्व और न्याय, समानता और संविधानवाद के प्रति डॉ. अंबेडकर की अटूट प्रतिबद्धता भारत की राष्ट्रीय यात्रा का मार्गदर्शन करती रहेगी। उनसे मानवीय गरिमा को बनाए रखने और लोकतांत्रिक मूल्यों को मज़बूत करने की पीढ़ियों ने प्रेरणा ली है। ईश्वर करे कि उनके आदर्श हमें एक विकसित भारत के निर्माण की दिशा में अग्रसर करते रहें।
Remembering Dr. Babasaheb Ambedkar on Mahaparinirvan Diwas. His visionary leadership and unwavering commitment to justice, equality and constitutionalism continue to guide our national journey. He inspired generations to uphold human dignity and strengthen democratic values.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 6, 2025
May…

