Quoteपारादीप रिफाइनरी में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड मोनो एथिलीन ग्लाइकॉल परियोजना का उद्घाटन किया
Quoteपारादीप में 0.6 एमएमटीपीए एलपीजी आयात सुविधा और पारादीप से हल्दिया तक 344 किमी लंबी पाइपलाइन का उद्घाटन किया
Quoteआईआरईएल (इंडिया) लिमिटेड के ओडिशा सैंड्स कॉम्प्लेक्स में 5 एमएलडी क्षमता वाले समुद्री जल के खारेपन को दूर करने के संयंत्र का उद्घाटन किया
Quoteअनेक रेल परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया
Quoteअनेक सड़क परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित कीं
Quote"आज की परियोजनाएं देश में बदलती कार्य संस्कृति को दर्शाती हैं"
Quote"आज देश में ऐसी सरकार है जो वर्तमान की चिंता भी कर रही है और विकसित भारत का संकल्प लेकर भविष्य के लिए भी काम कर रही है"
Quote"ओडिशा के संसाधन, राज्य की औद्योगिक ताकत बढ़ाएं, इसके लिए केंद्र सरकार यहां आधुनिक कनेक्टिविटी पर भी बल दे रही है"

ओडिशा के राज्यपाल श्रीमान रघुवर दास जी, यहां के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्रीमान नवीन पटनायक जी, मंत्रिमंडल में मेरे सहयोगी धर्मेंद्र प्रधान जी, बिश्वेश्वर टुडु जी, अन्य महानुभाव, देवियों और सज्जनों!

जय जगन्नाथ।

भगवान जगन्नाथ और माँ बिरजा के आशीर्वाद से आज जाजपुर और ओडिशा में विकास की नई धारा बहनी शुरू हुई है। आज बीजू बाबू जी की जन्म-जयंती भी है। ओडिशा के विकास के लिए, देश के विकास के लिए बीजू बाबू का योगदान अतुलनीय रहा है। मैं समस्त देशवासियों की तरफ से श्रद्धेय बीजू बाबू को श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं, उन्हें नमन करता हूं।

साथियों,

आज यहां 20 हजार करोड़ रुपए की बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण हुआ है, शिलान्यास हुआ है। पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस और परमाणु ऊर्जा से जुड़ी योजनाएँ हों, सड़क, रेलवे और परिवहन से जुड़ी योजनाएँ हों, इन विकास कार्यों से यहाँ औद्योगिक गतिविधियां बढ़ेंगी, रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। मैं इन परियोजनाओं के लिए ओडिशा के सभी लोगों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

साथियों,

आज देश में ऐसी सरकार है, जो वर्तमान की भी चिंता कर रही है, और विकसित भारत का संकल्प लेकर भविष्य के लिए भी काम कर रही है। ऊर्जा के क्षेत्र में हम राज्यों को, खासकर पूर्वी भारत का सामर्थ्य और बढ़ा रहे हैं। ऊर्जा गंगा परियोजना के तहत 5 बड़े राज्यों- उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में नैचुरल गैस की सप्लाई के लिए बड़े प्रोजेक्ट चल रहे हैं। आज पारादीप-सोमनाथपुर-हल्दिया ये पाइपलाइन भी देश की सेवा में समर्पित की गई है। आज पारादीप रिफाइनरी में नैचुरल गैस प्रोसेसिंग की एक यूनिट का उद्घाटन हुआ है। पारादीप रिफाइनरी में मोनो एथिलिन ग्लाइकोल के नए प्लांट का भी लोकार्पण हुआ है। इससे पूर्वी भारत के पॉलिस्टर उद्योग में नई क्रांति आएगी। इस परियोजना से भद्रक और पारादीप में बन रहे टेक्सटाइल पार्क को भी कच्चा माल आसानी से उपलब्ध होगा।

|

साथियों,

आज का ये आयोजन इस बात की भी पहचान है कि बीते वर्षों में हमारे देश में Work-Culture कितनी तेजी से बदला है। पहले की सरकारों की दिलचस्पी परियोजनाओं को समय पर पूरा करने में नहीं होती थी। जबकि हमारी सरकार जिस परियोजना की नींव रखती है, उसे तेजी से पूरा करने का प्रयास भी करती है। 2014 के बाद देश में ऐसी अनेक परियोजनाएं पूरी कराई गई हैं, जो अटकी पड़ी थी, लटकी हुई थीं, और भट़की हुई भी थी। पारादीप रिफाइनरी की चर्चा भी 2002 में शुरू हुई। लेकिन 2013-14 तक कुछ नहीं किया गया। ये हमारी सरकार है जिसने पारादीप रिफाइनरी का काम पूरा कराया। आज ही तेलंगाना के संगारेड्डी में मैंने पारादीप-हैदराबाद पाइपलाइन प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया। 3 दिन पहले पश्चिम बंगाल के आरामबाग में हल्दिया से बरौनी तक 500 किलोमीटर से ज्यादा लंबी क्रूड ऑयल पाइपलाइन भी शुरू हुई है।

साथियों,

पूर्वी भारत को प्राकृतिक संसाधनों का असीम वरदान मिला है। हमारी सरकार इन संसाधनों को, ओडिशा जैसे राज्य की दुर्लभ खनिज सम्पदा को इसके विकास के लिए इस्तेमाल कर रही है। आज गंजम जिले में एक डिसेलिनेशन प्लांट की आधारशिला रखी गई है। इसका लाभ ओडिशा के हजारों लोगों को मिलेगा। इस प्रोजेक्ट से हर रोज 50 लाख लीटर खारे पानी को, पीने लायक बनाया जाएगा।

साथियों,

ओडिशा के संसाधन, राज्य की औद्योगिक ताकत और बढ़ाएं इसके लिए केंद्र सरकार यहां आधुनिक कनेक्टिविटी पर भी बल दे रही है। पिछले 10 वर्षों में इस दिशा में अभूतपूर्व काम हुआ है। बीते 10 वर्षों में हमने ओडिशा में करीब 3 हजार किलोमीटर के नेशनल हाइवेज बनाए, रेलवे का बजट करीब 12 गुना बढ़ाया है। रेल, हाइवे और पोर्ट कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए जाजपुर, भद्रक, जगतसिंहपुर, मयूरभंज, खोरधा, गंजाम, पुरी और केंदुझर जिलों में नेशनल हाइवे का विस्तार किया जा रहा है। यहां के लोगों के लिए अब अनुगुल-सुकिंदा नई रेल लाइन की सुविधा भी हो गई है। इससे कलिंगनगर औद्योगिक क्षेत्र के विस्तार का रास्ता खुल गया है। ओडिशा के विकास के लिए केंद्र सरकार ऐसे ही तेज गति से काम करती रहेगी। मैं एक बार फिर बीजू बाबू की जन्म-जयंती पर उनको श्रद्धापूर्वक याद करते हुए आप सबको विकास कार्यों की बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

जय जगन्नाथ।

Explore More
हर भारतीय का खून खौल रहा है: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

हर भारतीय का खून खौल रहा है: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी
What Happened After A Project Delayed By 53 Years Came Up For Review Before PM Modi? Exclusive

Media Coverage

What Happened After A Project Delayed By 53 Years Came Up For Review Before PM Modi? Exclusive
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने श्री फौजा सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया
July 15, 2025

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज श्री फौजा सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया जिनके असाधारण व्यक्तित्व और मजबूत विचारधारा ने उन्हें पीढ़ियों तक प्रेरणा का स्रोत बनाया। प्रधानमंत्री ने उन्हें अविश्वसनीय दृढ़ संकल्प वाले एक असाधारण एथलीट के रूप में सम्मानित किया।

एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा:

"फौजा सिंह जी अपने अद्वितीय व्यक्तित्व और फिटनेस जैसे महत्वपूर्ण विषय पर भारत के युवाओं को प्रेरित करने के अपने तरीके के कारण असाधारण थे। वे अद्भुत दृढ़ संकल्प वाले एक असाधारण एथलीट थे। उनके निधन से मुझे बहुत दुःख हुआ। मेरी संवेदनाएँ उनके परिवार और दुनिया भर में उनके अनगिनत प्रशंसकों के साथ हैं।"