Excellency,

भारत और जर्मनी की बीच, सातवें Inter-Governmental Consultations के अवसर पर आपका और आपके delegation का हार्दिक स्वागत है।

Excellency,

यह आपकी तीसरी भारत यात्रा है। और, सौभाग्य से ये मेरे तीसरे कार्यकाल की पहली आई.जी.सी. मीटिंग है । एक प्रकार से ये हमारी मित्रता का triple celebration है।

Excellency,

2022 में, बर्लिन में हुई पिछली आई.जी.सी के दौरान हमने द्विपक्षीय सहयोग के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए थे ।

दो सालों में हमारी स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप के विभिन्न क्षेत्रों में उत्साहजनक प्रगति हुई है। रक्षा, टेक्नॉलजी, एनर्जी, ग्रीन and सस्टेनेबल development जैसे क्षेत्रों में बढ़ता सहयोग आपसी विश्वास का प्रतीक बना है।

Excellency,

विश्व, तनाव, संघर्षों और अनिश्चितता के दौर से गुज़र रहा है। इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में रूल ऑफ़ लॉ और फ़्रीडम ऑफ़ नेविगेशन को लेकर भी गंभीर चिंताएं हैं। ऐसे समय में, भारत और जर्मनी की स्ट्र्टेजिक पार्टनरशिप एक मज़बूत anchor के रूप में उभरी है। ये एक transactional relation नहीं है।

यह दो समर्थ और सशक्त डेमोक्रेसिज की transformational पार्टनरशिप है। एक ऐसी पार्टनरशिप, जो वैश्विक जगत और मानवता के स्टेबल, सिक्योर और सस्टेनेबल फ्यूचर के निर्माण में योगदान दे रही है।

इस संबंध में, पिछले हफ्ते आपने जो Focus on India strategy जारी की है, उसका स्वागत है।

Excellency,

मुझे ख़ुशी है कि अपनी पार्टनरशिप को expand और elevate करने के लिए, हम कई नये और महत्वपूर्ण initiative ले रहे हैं। Whole of government से whole of nation की अप्रोच की ओर बढ़ रहे हैं।

दोनों देशों की इंडस्ट्रीज़, innovators और युवा टैलेंट को जोड़ रहे हैं। टेक्नोलॉजी का डेमोक्रेटाइज़ेशन हमारी साझा प्रतिबद्धता है। आज Roadmap on Innovation and Technology जारी किया जा रहा है। इससे Artificial Intelligence, Semiconductors, और Clean energy जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में हमारा collaboration और सुदृढ़ बनेगा।

अभी हमने जर्मन बिज़नस की एशिया पैसिफिक कांफ्रेंस में भाग लिया । कुछ देर में हम CEOs forum में भी भाग लेंगे।इससे हमारे सहयोग को बल मिलेगा। हमारी अर्थव्यवस्थाओं को diversify करने और de-risk करने के प्रयासों में भी गति आएगी। और, secure, reliable और trusted सप्लाई वैल्यू chain खड़ी करने में मदद मिलेगी।

Climate के विषय में हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप हमने ग्लोबल स्तर पर renewable energy में निवेश के लिए प्लेटफॉर्म बनाया है। और आज ग्रीन हाइड्रजन रोडमैप भी जारी किया है।

हमें ख़ुशी है कि भारत और जर्मनी के बीच शिक्षा, skilling और मोबिलिटी से काम चल रहा है । जर्मनी द्वारा जारी की गयी skilled लेबर मोबिलिटी strategy का स्वागत है। मेरा विश्वास है कि आज की ये मीटिंग, हमारी पार्टनरशिप को नई उचाई पर ले जाएगी । अब मैं आपके विचार सुनना चाहूँगा।

उसके बाद, हमारे साथी, विभिन्न क्षेत्रों में आपसी सहयोग के लिए उठाये जा रहे कदमों के विषय में हमें अवगत कराएंगे ।

एक बार फिर, आपका और आपके delegation का भारत में हार्दिक स्वागत है।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
ISRO achieves milestone with successful sea-level test of CE20 cryogenic engine

Media Coverage

ISRO achieves milestone with successful sea-level test of CE20 cryogenic engine
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 13 दिसंबर 2024
December 13, 2024

Milestones of Progress: Appreciation for PM Modi’s Achievements