प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि है। यह जनांदोलन का एक उल्लेखनीय उदाहरण है, जहां पूरे भारत के लोगों, विशेष रूप से ग्रामीणों ने इस प्रतिष्ठित प्रतिमा के साथ गहरा जुड़ाव महसूस किया।
मोदी आर्काइव एक्स हैंडल की पोस्ट श्रृंखला का प्रत्युत्तर देते हुए श्री मोदी ने पोस्ट किया;
‘‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी सरदार पटेल को एक श्रद्धांजलि है और उल्लेखनीय बात यह है कि इसका निर्माण एक जन आंदोलन के परिणामस्वरूप हुआ, जहां पूरे भारत के लोगों, विशेष रूप से ग्रामीणों ने इस प्रतिष्ठित प्रतिमा के साथ जुड़ाव महसूस किया।
आप केवड़िया अवश्य आएं और इसकी भव्यता का स्वयं अनुभव करें…”
‘Statue of Unity’ is a tribute to Sardar Patel and what is remarkable is that it was built as a result of a mass movement, where people from across India, particularly India’s villages, felt connected with this iconic statue.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 31, 2025
Do visit Kevadia and discover its grandness… https://t.co/MLG4E3TQDv


