अहमदाबाद जिले में जापानी कंपनियों-निवेशकों के लिए विशेष जापानीज इंडस्ट्रीयल जोन स्थापित होगा गांधीनगर, मंगलवार: मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में आज गांधीनगर में अहमदाबाद जिले में जापानी कंपनियों, उद्योगपतियों और निवेशकों के लिए विशेष जापानीज इंडस्ट्रीयल जोन स्थापित करने के समझौता करार पर जापान एक्सटर्नल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जेट्रो) और गुजरात सरकार के सार्वजनिक उद्यमों गुजरात इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (जीआईडीसी)-गुजरात इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड (जीआईडीबी) और गुजरात इन्डेक्स बी के बीच हस्ताक्षर हुए।
जापान सरकार के साथ संलग्न जेट्रो के उच्चस्तरीय जापानी प्रतिनिधिमंडल ने आज मुख्यमंत्री श्री मोदी से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की, जिसमें जेट्रो के अध्यक्ष हिडेहीरोयोको ने समझौता करार की विशेषताएं बतलाते हुए कहा कि, गुजरात में जापान के पूंजीनिवेशकों और कंपनियों की भागीदारी का दायरा तेजी से विकसित हो रहा है। इस समझौते के तहत जीआईडीसी अहमदाबाद के नजदीक विशेष जापानी इंडस्ट्रीयल जोन विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही गुजरात इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (जीआईडीसी) और जेट्रो इस जापानी इंडस्ट्रीयल जोन की डिजायनिंग और ढांचागत सुविधा विकास का विजन तैयार करेंगे। इसी प्रकार इंडेक्स बी और जेट्रो गुजरात में जापान के निवेशकों और कंपनियों के प्रतिनिधियों के लिए व्यवस्थापन करेंगे। इसके साथ ही जापान में गुजरात इन्वेस्टमेंट, प्रमोशन सेमीनारों का आयोजन भी किया जाएगा।
आगामी वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2013 को ध्यान में रखते हुए गुजरात मे जापानीज कंपनियों के लिए प्रोजेक्ट स्थापित करने के क्षेत्रों, अवसरों और निवेश की संभावना के बारे में जेट्रो मध्यस्थ की भूमिका निभाएगी। इस समझौता करार को मील का पत्थर करार देते हुए श्री मोदी ने कहा कि जापान और गुजरात के बीच सहभागिता का वातावरण परिवार के स्वरूप में विकसित हो रहा है। दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर और धोलेरा सर के कारण जापान और गुजरात की सहभागिता बड़े पैमाने पर विकसित हो रही है। साणंद और चांगोदर में जापान ईको फ्रेंडली सिटी के प्रोजेक्ट के लिए भी आगे बढ़ रहा है, ऐसे में, जेट्रो का गुजरात के साथ सहयोगी अभिगम महत्वपूर्ण साबित होगा।
इस मौके पर उद्योग राज्य मंत्री सौरभभाई पटेल, उद्योग अग्र सचिव महेश्वर शाहू, मुख्यमंत्री के अग्र सचिव के. कैलाशनाथन और सचिव ए.के. शर्मा, इन्डेक्स बी के मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश कुमार और उद्योग आयुक्त बीबी स्वैन मौजूद थे।


