‘असम गौरव’ पुरस्कार विजेता ने समाज सेवा के प्रति अपने उत्साह से प्रधानमंत्री को काफी प्रभावित किया
‘आप इसका जीता-जागता उदाहरण हैं कि जब एक महिला आत्मनिर्भर होती है, तो समाज काफी लाभान्वित होता है’

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के लाभार्थियों से संवाद किया और इसके साथ ही उन्हें संबोधित भी किया। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ को झंडी दिखाकर रवाना किया।

गुवाहाटी की एक गृहिणी श्रीमती कल्याणी राजबोंगशी, जो एक स्वयं सहायता समूह चलाती हैं और जिन्होंने एक क्षेत्र-स्तरीय महासंघ बनाया है और एक खाद्य प्रसंस्करण इकाई स्थापित की है, को ‘असम गौरव’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री ने उनकी सफलता की गाथा सुनी और कल्याणी जी से कहा कि उनका नाम अपने-आप में ही लोगों के कल्याण का संकेत देता है।

अपने उद्यम के वित्तीय विकास का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि उन्होंने सबसे पहले 2000 रुपये से एक मशरूम इकाई से अपने कारोबार की शुरुआत की और उसके बाद असम सरकार द्वारा दिए गए 15,000 रुपये से उन्होंने एक खाद्य प्रसंस्करण इकाई खोली। इसके बाद उन्होंने 200 महिलाओं के साथ मिलकर ‘क्षेत्र स्तरीय महासंघ’ की स्थापना की। उन्हें ‘पीएमएफएमई (प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम योजना औपचारिकीकरण)’ के तहत भी सहायता मिली। पीएम स्वनिधि के बारे में एक हजार वेंडरों को अवगत कराने के लिए उन्हें ‘असम गौरव’ से सम्मानित किया गया।

इसके साथ ही उन्होंने ‘वीबीएसवाई’ वाहन ‘मोदी की गारंटी की गाड़ी’ का स्वागत करने में अपने क्षेत्र की महिलाओं का नेतृत्व किया और उन्हें उन योजनाओं का लाभ उठाने के बारे में बताया एवं प्रोत्साहित किया जिनकी हकदार वे हैं। प्रधानमंत्री ने उनसे उद्यमि‍ता की भावना और समाज सेवा को बरकरार रखने को कहा। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आप इसका जीता-जागता उदाहरण हैं कि जब एक महिला आत्मनिर्भर होती है, तो समाज काफी लाभान्वित होता है।’

Explore More
हर भारतीय का खून खौल रहा है: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

हर भारतीय का खून खौल रहा है: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी
India’s Urban Growth Broadens: Dun & Bradstreet’s City Vitality Index Highlights New Economic Frontiers

Media Coverage

India’s Urban Growth Broadens: Dun & Bradstreet’s City Vitality Index Highlights New Economic Frontiers
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
पीएम मोदी ने मदीना में हुए हादसे में भारतीयों की मौत पर दुख जताया
November 17, 2025

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सऊदी अरब के मदीना में हुई दुर्घटना में भारतीय नागरिकों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने इस घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

प्रधानमंत्री ने कहा कि रियाद स्थित भारतीय दूतावास और जेद्दा स्थित वाणिज्य दूतावास प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आवश्यक सहायता और समन्वय सुनिश्चित करने के लिए भारतीय अधिकारी सऊदी अरब के अधिकारियों के साथ निरंतर संपर्क में हैं।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा;

"मदीना में भारतीय नागरिकों से जुड़ी दुर्घटना से मुझे गहरा दुख हुआ है। मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। रियाद स्थित हमारा दूतावास और जेद्दा स्थित वाणिज्य दूतावास हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। हमारे अधिकारी सऊदी अरब के अधिकारियों के साथ भी निरंतर संपर्क में हैं।"