सोमवार,14 अप्रैल 2014 की सुबह, श्री नरेन्द्र मोदी डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने इस अवसर पर बोलते हुए कहा, "आज एक विशेष अवसर है। यह दलितों और समाज के कमजोर वर्गों के लिए एक दीवाली की तरह है। आज डॉ. अम्बेडकर जन्म हुआ था, जिन्होंने हाशिए के लोगों को न्याय देने के लिए भरसक प्रयास किया। बाबा साहब ने हमें हमारे संविधान देने में एक प्रमुख भूमिका निभाई है जिसने गरीबों के लिए अधिकारों सहित हमें कई तरह के अधिकार दिए हैं।"
कांग्रेस पार्टी द्वारा बाबासाहेब अम्बेडकर के बार-बार अपमान पर श्री मोदी ने अफसोस जताते हुए कहा, "यह दुख की बात है कि कांग्रेस ने हमेशा डा. अम्बेडकर का अपमान ही किया है। शहज़ादा क्यों हमेशा ये कहता है कि उसने ये कानून दिया, उसने वो कानून दिया? हमारे पास आज जो भी कानून और अधिकार हैं वो बाबासाहेब अम्बेडकर की वजह से हैं। आज जो भी लोग ये दावा करते हैं उन्होंने हमें ये कानून दिया या वो कानून दिया वे सभी डॉ. अम्बेडकर का अपमान कर रहे हैं। राष्ट्र जानता है कि ये कांग्रेस है जो डा. अम्बेडकर का अपमान कर रही है।"