गुजरात मुख्यमंत्री फेलोशिप प्रोजेक्ट के दूसरे बेच के ९ तेजस्वी युवक-युवतियों ने की श्री मोदी से मुलाकात
राज्य सरकार में एक वर्ष प्रशासन के साथ काम करने के अनुभवों को जीवन का विरल अवसर बतलाया
मुख्यमंत्री फेलोशिप के विदा होने वाले युवाओं को श्री मोदी ने दी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से आज गुजरात मुख्यमंत्री फेलोशिप प्रोजेक्ट के दूसरे बेच के ९ फेलो ने औपचारिक मुलाकात की। गुजरात सरकार के विभिन्न विभागों में एक वर्ष तक उनको गुड गवर्नेंस के बारे में जो प्रत्यक्ष अनुभव, सरकार और समाज के बीच प्रशासन में सेतुरूपी कार्य करने का जो विरल अवसर मिला, इसके लिए सभी ने मुख्यमंत्री का आभार जताया।
श्री मोदी ने इस मौके पर कहा कि वह मुख्यमंत्री फेलोशिप प्रोजेक्ट को ज्यादा व्यापक दायरे पर संस्थागत स्वरूप (इन्स्टीट्यूशनलाइज्ड) में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। श्री मोदी ने फेलोशिप की इस दूसरी बेच के यशस्वी युवक-युवतियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, राज्य सरकार को भी आप जैसे तेजस्वी युवाशक्ति के नये विचारों से लाभ हुआ है।
मुख्यमंत्री ने इन युवक-युवतियों को अपना नया व्यवसायिक कैरिअर शुरू करने से पहले देश की ५० जितनी यूनिवर्सिटियों में जाकर मुख्यमंत्री फेलोशिप के उनके अनुभव और प्रतिभाओं की जानकारी बांटने का अनुरोध किया। उन्होंने यह निर्देश दिया कि देश के प्रत्येक राज्यों और ४०० जितने जिलों की युवा पीढ़ी के लिए ऑनलाइन बेस्ट एसे कंपीटिशन (श्रेष्ठ निबंध प्रतियोगिता) आयोजित करने के लिए तत्पर हैं। जिसमें गुजरात के विकास के विभिन्न पहलुओं को शामिल करते हुए निबंध के विषय पेश किए जाएंगे।
प्रकाश यात्रा के तौर पर इस प्रोजेक्ट को भी मुख्यमंत्री फेलोशिप के युवा सोशल मीडिया में संवाद रूप में प्रस्तुत करें, श्री मोदी ने यह अनुरोध किया। इस मौके पर प्रशासनिक सुधार और तालीम प्रभाग के अग्र सचिव अरविंद अग्रवाल मौजूद थे।


