
जिले के ग्रामीण इलाकों में गुजरात न्यूट्रीशन मिशन के तहत कुपोषण निवारण के क्षेत्र में हासिल की गई उत्तम उपलब्धियों के लिए यह राष्ट्रीय अवार्ड ८ मार्च को प्राप्त हुआ, जिसे अहमदाबाद जिला पंचायत के जिला विकास अधिकारी बंछानिधि पानी ने मुख्यमंत्री के समक्ष पेश किया।
अहमदाबाद जिला पंचायत ने टीम-न्यूट्रीशन बनाकर समग्र ग्रामीण इलाकों में कुपोषण निवारण के लिए पोषणयुक्त आहार का अभियान चलाया। इन उपलब्धियों की केस स्टडी के बाद इसे राष्ट्रीय अवार्ड दिया गया।


