वड़ोदरा में नवप्रशिक्षित लोकरक्षकों की शानदार दीक्षांत परेड

पासिंग आउट मार्चपास्ट का मुख्यमंत्री ने किया सलामी निरीक्षण

तेजतर्रार युवतियों की भर्ती नारी रक्षा का नया आयाम : मुख्यमंत्री

वड़ोदरा में 40 फीसदी महिलाओं सहित 419 लोकरक्षक पुलिस बेड़े में शामिल

गांधीनगर, मंगलवार: मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को वड़ोदरा स्थित राज्य की सबसे पुरानी पुलिस तालीम शाला में 419 नवप्रशिक्षित लोकरक्षकों (कांस्टेबलों) की दीक्षांत परेड का सलामी निरीक्षण करते हुए कहा कि गुजरात पुलिस दल में 35 से 40 फीसदी तेजतर्रार युवतियां शामिल हुई हैं जो नारी रक्षा का बिल्कुल नया आयाम है। श्री मोदी ने राज्य पुलिस दल की बुनियादी कैडर में शामिल लोकरक्षकों से वर्दी की शान के साथ सुरक्षा सेवा के क्षेत्र में अपना सामथ्र्य बताने का प्रेरक आह्वान भी किया।

गुजरात पुलिस दल के लोकरक्षक बेड़े में शामिल प्रशिक्षु युवक-युवतियों की बैच आठ महीने का अनुशासित प्रशिक्षण पूर्ण कर वर्दीधारी सुरक्षाकर्मी बने हैं।

इससे पूर्व गांधीनगर की गुजरात पुलिस अकादमी-कराई में सोमवार को 473 लोकरक्षक तालीम पूर्ण कर पुलिस सेवा से जुड़े थे। वहीं, वड़ोदरा के 419 लोकरक्षकों में 41 स्नातकोत्तर, 169 स्नातक और 209 उपस्नातक हैं। इस तरह दो दिनों के दौरान शामिल कुल 892 लोकरक्षक आज से विभिन्न जिलों में अपना कार्यभार संभाल लेंगे। राज्य के लोकरक्षक पुलिस कैडर में कन्याएं भी खासी तादाद में शामिल हो रहीं हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकरक्षक जैसे बुनियादी कैडर में सुशिक्षित युवाओं के समावेश से गुजरात पुलिस बेड़ा हिन्दुस्तान की सबसे युवा पुलिस फोर्स के रूप में गौरवांवित हुआ है। राज्य में 26,000 पुलिस संवर्ग की विशाल भर्ती में शामिल कंप्यूटर टेक्नोलॉजी में दक्ष टेक्नोसेवी युवाओं की बदौलत गुजरात के सुरक्षा तंत्र को आधुनिक चुनौतियों का मुकाबला करने की नई शक्ति मिली है। उन्होंने कहा कि पारदर्शी भूमिका से भर्ती की प्रक्रिया ने एक नया विश्वास पैदा किया है।

उन्होंने कहा कि गुजरात में रक्षाशक्ति और फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी सहित गुजरात लॉ यूनिवर्सिटी को सुरक्षासेवा क्षेत्र के साथ समन्वय करते हुए जोड़ा है जो गुजरात की अनोखी विशेषता साबित होगी

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (गृह) टी.पी. बिस्ट ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि पहली बार राज्य पुलिस दल के विशेष भर्ती बोर्ड द्वारा चयनित 8700 पुलिस जवान निकट भविष्य में दल की ताकत को और भी बढ़ाएंगे। पुलिस तालीम शाला, वड़ोदरा के आचार्य आई.एम. देसाई ने शाला से विदा हो रहे जवानों को राष्ट्र और कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई।

राज्य के पुलिस दल के लिए चालक बल समान अदने पुलिस जवानों को गौरवांवित करने के इस अनोखे और पहलरूप समारोह में गृह राज्य मंत्री प्रफुलभाई पटेल, पर्यटन मंत्री जीतुभाई सुखडिय़ा, संसदीय सचिव योगेश पटेल, महापौर डॉ.ज्योतिबेन पंड्या, सांसद बालकृष्ण शुक्ल, जिला पंचायत अध्यक्ष सुधाबेन परमार, विधायक भूपेन्द्रभाई लाखावाळा, वुडा अध्यक्ष नारणभाई पटेल, अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) वरेश सिन्हा, राज्य पुलिस महानिदेशक चितरंजन सिंह सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, पार्षदगण, मनपा आयुक्त अश्विनी कुमार, जिला कलक्टर विनोद राव, जिला विकास अधिकारी राकेश शंकर, पुलिस आयुक्त सतीष शर्मा और प्रशासनिक अधिकारी, स्थानीय पुलिस उच्चाधिकारी, तालीम शाला परिवार तथा जवानों के परिजन मौजूद थे।

Explore More
आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी
Regional languages take precedence in Lok Sabha addresses

Media Coverage

Regional languages take precedence in Lok Sabha addresses
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
कैबिनेट ने दिल्ली मेट्रो के फेज V (A) प्रोजेक्ट के अंतर्गत तीन नए कॉरिडोर्स को स्वीकृति दी
December 24, 2025

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिल्ली मेट्रो के फेज-V (ए) परियोजना के हिस्से के रूप में तीन नए कॉरिडोर को मंजूरी दी है: 1. आर.के. आश्रम मार्ग से इंद्रप्रस्थ (9.913 किमी), 2. एरोसिटी से आई.जी.डी. एयरपोर्ट टी-1 (2.263 किमी) और 3. तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज (3.9 किमी)। यह 16.076 किलोमीटर लंबी परियोजना राष्ट्रीय राजधानी के भीतर कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाएगी। दिल्ली मेट्रो के फेज-V (ए) की कुल लागत 12014.91 करोड़ रुपये है, जिसे भारत सरकार, दिल्ली सरकार और अंतरराष्ट्रीय वित्त पोषण एजेंसियों द्वारा वित्तपोषित किया जाएगा।

सेंट्रल विस्टा कॉरिडोर सभी कर्तव्य भवनों को कनेक्टिविटी प्रदान करेगा, जिससे इस क्षेत्र के कार्यालय जाने वालों और आगंतुकों को सीधे ऑफिस तक पहुंचने में आसानी होगी। इस कनेक्टिविटी से दैनिक आधार पर लगभग 60,000 कार्यालय जाने वाले कर्मचारियों और 2 लाख आगंतुकों को लाभ होगा। ये कॉरिडोर प्रदूषण और जीवाश्म ईंधन के उपयोग को और कम करेंगे, जिससे जीवन जीने की सुगमता में वृद्धि होगी।

विवरण:

आर.के. आश्रम मार्ग – इंद्रप्रस्थ सेक्शन, बॉटनिकल गार्डन - आर.के. आश्रम मार्ग कॉरिडोर का विस्तार होगा। यह सेंट्रल विस्टा क्षेत्र को मेट्रो कनेक्टिविटी प्रदान करेगा, जिसका वर्तमान में पुनर्विकास किया जा रहा है। एयरोसिटी – आईजीडी एयरपोर्ट टर्मिनल 1 और तुगलकाबाद – कालिंदी कुंज सेक्शन, एरोसिटी-तुगलकाबाद कॉरिडोर का विस्तार होंगे। यह विस्तार हवाई अड्डे की कनेक्टिविटी को राष्ट्रीय राजधानी के दक्षिणी हिस्सों जैसे तुगलकाबाद, साकेत, कालिंदी कुंज आदि क्षेत्रों के साथ मजबूत करेगा। इन विस्तारों में कुल 13 स्टेशन शामिल होंगे, जिनमें से 10 स्टेशन भूमिगत और 03 स्टेशन एलिवेटेड होंगे।

पूरा होने के बाद, कॉरिडोर-1 यानी आर.के. आश्रम मार्ग से इंद्रप्रस्थ (9.913 किमी) पश्चिमी, उत्तरी और पुरानी दिल्ली की सेंट्रल दिल्ली के साथ कनेक्टिविटी में सुधार करेगा। वहीं अन्य दो कॉरिडोर— एयरोसिटी से आईजीडी एयरपोर्ट टी-1 (2.263 किमी) और तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज (3.9 किमी)— दक्षिण दिल्ली को साकेत, छतरपुर आदि के माध्यम से घरेलू हवाई अड्डे टर्मिनल-1 से जोड़ेंगे, जिससे राष्ट्रीय राजधानी के भीतर कनेक्टिविटी में जबरदस्त वृद्धि होगी।

फेज-V (ए) परियोजना के ये मेट्रो विस्तार मध्य दिल्ली और घरेलू हवाई अड्डे तक दिल्ली मेट्रो नेटवर्क की पहुंच बढ़ाएंगे, जिससे अर्थव्यवस्था को और अधिक मजबूती मिलेगी। मजेंटा लाइन और गोल्डन लाइन के ये विस्तार सड़कों पर भीड़भाड़ को कम करेंगे। इस प्रकार, मोटर वाहनों के कारण होने वाले प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी।

आरके आश्रम मार्ग - इंद्रप्रस्थ सेक्शन पर जो स्टेशन बनेंगे, वे हैं: आर.के. आश्रम मार्ग, शिवाजी स्टेडियम, सेंट्रल सेक्रेटेरिएट, कर्तव्य भवन, इंडिया गेट, वॉर मेमोरियल - हाई कोर्ट, बड़ौदा हाउस, भारत मंडपम, और इंद्रप्रस्थ।

तुगलकाबाद – कालिंदी कुंज सेक्शन के स्टेशन सरिता विहार डिपो, मदनपुर खादर और कालिंदी कुंज होंगे, जबकि एयरोसिटी स्टेशन को आगे आईजीडी टी-1 स्टेशन से जोड़ा जाएगा।

फेज-IV का निर्माण कार्य, जिसमें 111 किमी लंबाई और 83 स्टेशन शामिल हैं, वर्तमान में प्रगति पर है। आज की स्थिति के अनुसार, फेज-IV के (3 प्राथमिकता वाले) कॉरिडोर का लगभग 80.43 प्रतिशत सिविल निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। फेज-IV के इन तीनों प्राथमिकता वाले कॉरिडोर के दिसंबर 2026 तक चरणों में पूरा होने की संभावना है।

आज, दिल्ली मेट्रो प्रतिदिन औसतन 65 लाख यात्रियों को सर्विस देती है। अब तक की सर्वाधिक यात्रा का रिकॉर्ड 8 अगस्त 2025 को 81.87 लाख दर्ज किया गया है। दिल्ली मेट्रो समयपालन, विश्वसनीयता और सुरक्षा जैसे एमआरटीएस के मुख्य मानकों में उत्कृष्टता का प्रतीक बनकर शहर की जीवनरेखा बन गई है।

वर्तमान में दिल्ली और एनसीआर में डीएमआरसी द्वारा लगभग 395 किमी लंबाई वाली कुल 12 मेट्रो लाइनों का संचालन किया जा रहा है, जिनमें 289 स्टेशन शामिल हैं। आज, दिल्ली मेट्रो भारत का सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क है और दुनिया के सबसे बड़े मेट्रो नेटवर्कों में से भी एक है।