मित्रों,
भारत की स्वतंत्रता की 64 वीं सालगिरह पर आप सब को बहुत बहुत शुभकामनाएं और स्वतंत्रता सेनानियों को शत शत वंदन.
पिछले सप्ताह गुजरात पर
कुदरत की कृपा बरसी हैं. गुजरात की तरसी धरती को तरबतर करते मेघराजा की मेहर से, सर्वत्र आनंद-उल्लास से जनजिवन महक रहा है.
यह आह्लादक प्रकृति की निश्रा में महिमावंत त्योहारों की यात्रा शुरु हो गई है.
आने वाले दिनों में उत्सव-धारा बहती रहने वाली है. महात्मा गांधी जी और सरदार साहब के जन्मदिन भी अक्टूबर में आते हैं.
गुजरात के लिए शुभग संयोग ये भी है कि यह स्वर्णिम जयंती वर्ष में, 64 वां स्वतंत्रता पर्व एक विराट विकास उत्सव के रुप में मनाया जा रहा है. पूरा राजकोट जिला राज्य स्तर के इस स्वतंत्रता पर्व का उमंग के साथ स्वागत कर रहा है.
सत्य का ही विजय होता है - सत्यमेव जयते ये हमारा सदियों पुराना मंत्र है. सत्यम शिवम सुंदरम हमारी सांस्कृतिक धरोहर है. हमारे यहां प्राचीन दोहे में कहा गया है, “सोरठ (सौराष्ट्र) का आदमी सत्य बोलता है” “सत्य” हमारी संस्कार विरासत है. स्वामी दयानंद सरस्वती ने हिन्दू समाज को अंधविश्वास में से बाहर लाने का बीडा उठाया था. उन्होंने रचे हुए ग्रंथ का नाम था “सत्यार्थ प्रकाश” महात्मा गांधी ने जीवन कथा को “सत्य के प्रयोग” नाम से पहचान दी, स्वतंत्रता आंदोलन को “सत्याग्रह” के रंग से रंग दिया. समाज सुधार का अभियान करने वाले पत्रकार करसनदास मूळजी के अखबार का नाम था “सत्यप्रकाश” गुजरात ने “सत्य” के शस्त्र द्वारा अन्याय, उपेक्षा और बदनाम करने के षड्यंत्र के सामने लडने का मार्ग स्वीकार किया है. “सांच को आंच नहीं” “सत्य छत पर चडके पुकारेगा” “सत्य की जय” यही हमारी श्रद्धा है.
मित्रों, इंडिया टुडे और ORG Marg के द्वारा पूरे देश में सर्वेक्षण हुआ. फिर से एक बार मुझे सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री (Best CM) के रुप में देशवासीओं ने और मेरे गुजरात के प्रिय नागरिकों ने पसंद किया. आप सब की और से बधाई की वर्षा शुरु हुई. मेरे लिये उत्तम अभिप्राय देने वाले सब देशवासीओं का में आभारी हूँ.
Visit The Article of "India Today" About The Best CM Of India
अपप्रचार, झूठ, गंदे आरोपों के सतत आक्रमण के बीच भी विचलित हुए बगैर मुझ पर विश्वास रखने वाले आप सब के लिये मैं जितना आभार व्यक्त करुं उतना कम है. मैं आपका ऋणी हुं.आपकी आशा, अपेक्षा के अनुरुप भारत मां की सेवा करता रहा हुं. और करता रहुंगा. आओ, देश के लिए जीएं, देश के लिए कुछ करें - वंदे मातरम.