राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे सिन्धिया ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से आज नई दिल्ली में मुलाकात की।
Explore More

लोकप्रिय भाषण

Media Coverage

Nm on the go

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने चुनावों में सुश्री कमला प्रसाद-बिसेसर को उनकी जीत पर बधाई दी है। उन्होंने भारत तथा त्रिनिदाद एवं टोबैगो के बीच ऐतिहासिक रूप से घनिष्ठ और पारिवारिक संबंधों पर जोर दिया।
उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा:
"सुश्री कमला प्रसाद-बिसेसर को चुनावों में उनकी जीत पर हार्दिक बधाई। हम त्रिनिदाद एवं टोबैगो के साथ अपने ऐतिहासिक रूप से घनिष्ठ और पारिवारिक संबंधों को संजोते हैं। मैं आपके साथ मिलकर काम करने को तत्पर हूं, ताकि हमारे लोगों की साझा समृद्धि और कल्याण के लिए हमारी साझेदारी और मजबूत हो सके।"
Heartiest congratulations @MPKamla on your victory in the elections. We cherish our historically close and familial ties with Trinidad and Tobago. I look forward to working closely with you to further strengthen our partnership for shared prosperity and well-being of our people.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 29, 2025