रेल बजट पर मुख्यमंत्री की कड़ी प्रतिक्रिया
गुजरात के लिए यह बजट निराशाजनक : गुजरात की विकासयात्रा का मार्ग बंद किया गया है : मुख्यमंत्री
गांधीनगर, बुधवार: मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने केन्द्र सरकार द्वारा आज पेश रेल बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्र की कांग्रेस शासित सरकार का यह रेल बजट देश को पिछली सदी में ले जाने वाला विकास के रिवर्स गेयर का बजट है और गुजरात के लिए यह बेहद निराशाजनक है। गुजरात की अपेक्षा की पूर्ति हुई हो, ऐसा शायद ही इसमें नजर आता है। वास्तव में गुजरात जिस गति से विकास की छलांग लगा रहा है उसके साथ ताल मिलाना तो ठीक, इस बजट में विकासयात्रा का फाटक बंद कर दिया गया है।
रेल बजट में पहली बार रेलवे की आर्थिक दुर्दशा को कुबूल किया गया है, इसका उल्लेख करते हुए श्री मोदी ने कहा कि केन्द्र की सरकार निरंतर सात वर्षों से देश की जनता को रेलवे की सच्ची स्थिति से अंधेरे में रख रही थी। रेल प्रशासन कितना गर्त में गया है, इस मामले में जनता की आंखों में धूल झोंकी गई थी। यूपीए सरकार ने रेलवे की आर्थिक बदहाली दूर करने की दूरदर्शिता रखी होती तो रेलवे देश के विकास की नसें बन चुका होता।
मुख्यमंत्री ने कच्छ में रेलवे कोच बनाने की फेक्टरी की घोषणा को भी जनता की आंखों में धूल झोंकने जैसा करार देते हुए कहा कि वास्तव में कच्छ में रेलवे ने डीजल इंजन के स्पेयर पाट्र्स बनाने की फेक्टरी लगाने का विचार किया है, लेकिन ऐसे छोटे स्पेयर पाट्र्स तो वर्षों से रेलवे के इंजीनियरिंग उद्योग साहसिक सैकड़ों इकाईयों में बनाते आए हैं।
श्री मोदी ने कहा कि केन्द्र की कांग्रेस शासित सरकार ने रेल बजट से पहले ही माल भाड़े में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी, जिसका 300 करोड़ का आर्थिक बोझ गुजरात की जनता पर पड़ा है। रेल प्रशासन आर्थिक संकट में है इस बात को स्वीकार करते हुए केन्द्र की वर्तमान सरकार ने यह बात भी कुबूल कर ली है कि 487 जितने रेल प्रोजेक्ट्स पूरे नहीं हो पाएंगे। श्री मोदी ने सवाल उठाया कि जनता की आशाओं को किस तरह पूरा किया जाएगा?


