प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन से आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री महामहिम श्री एंथोनी अल्बानीज से मुलाकात की।

दोनों नेताओं ने व्यापक रणनीतिक साझेदारी के तहत दोनों देशों के बीच संबंधों की उत्कृष्ट स्थिति तथा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नियमित आधार पर होने वाली उच्चस्तरीय बातचीत पर संतोष व्यक्त किया। दोनों नेताओं ने रक्षा, व्यापार, शिक्षा, स्वच्छ ऊर्जा और दोनों देशों के लोगों के बीच पारस्परिक संबंध सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को प्रगाढ़ करने में हुई प्रगति की समीक्षा की। शिक्षा, विशेषकर उच्च शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा, प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण के क्षेत्र में संस्थागत भागीदारी पर विस्तार से चर्चा की गई।

दोनों नेताओं ने आपसी हित के क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। इन मुद्दों में एक स्थिर एवं शांतिपूर्ण हिन्द-प्रशांत क्षेत्र, जलवायु संबंधी मामलों और भारत की जी20 की अध्यक्षता से संबंधित उनका साझा दृष्टिकोण शामिल था।

प्रधानमंत्री जल्द से जल्द प्रधानमंत्री अल्बनीज का भारत में स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Shaping India: 23 key schemes in Modi's journey from Gujarat CM to India's PM

Media Coverage

Shaping India: 23 key schemes in Modi's journey from Gujarat CM to India's PM
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने श्री रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की
October 08, 2024

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने श्री रामविलास पासवान जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। श्री मोदी ने कहा कि श्री रामविलास जी एक प्रमुख नेता थे, जो गरीबों को सशक्त बनाने के साथ ही एक मजबूत और विकसित भारत के निर्माण के लिए पूरी तरह समर्पित थे।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया है:

"मैं अपने बहुत ही प्रिय मित्र और भारत के बड़े नेताओं में से एक श्री रामविलास पासवान जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। वे एक प्रमुख नेता थे, जो गरीबों को सशक्त बनाने के साथ ही एक मजबूत और विकसित भारत के निर्माण के लिए पूरी तरह समर्पित थे। मैं भाग्यशाली हूं कि मैंने इतने वर्षों तक उनके साथ इतने करीब से काम किया है। मुझे कई मुद्दों पर उनकी राजनीतिक समझ की बहुत याद आती है।"