प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज श्री लालकृष्ण आडवाणी जी के आवास पर जा कर उन्हें उनके जन्मदिन के अवसर पर बधाई दी। श्री मोदी ने कहा कि हमारे राष्ट्र के लिए श्री लालकृष्ण आडवाणी जी की सेवा चिरस्मरणीय है और हम सभी को बहुत प्रेरित करती है।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट में लिखा:
"श्री लालकृष्ण आडवाणी जी के निवास पर जाकर उन्हें उनके जन्मदिन के अवसर पर बधाई दी। राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा चिरस्मरणीय है और हम सभी को बहुत प्रेरित करती है।"
Went to Shri LK Advani Ji's residence and greeted him on the occasion of his birthday. His service to our nation is monumental and greatly motivates us all. pic.twitter.com/02Y1LvZRYR
— Narendra Modi (@narendramodi) November 8, 2025


