प्रधानमंत्री अपने दौरे के समय महाकुंभ मेला 2025 के लिए विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे
प्रधानमंत्री प्रयागराज में 6670 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ करेंगे
प्रधानमंत्री कुंभ ‘सहायक’ चैटबॉट का शुभारंभ करेंगे

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 13 दिसंबर को उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे। वे प्रयागराज जाएंगे और दोपहर करीब 12:15 बजे संगम स्थल पर पूजा-अर्चना और दर्शन करेंगे। इसके बाद दोपहर करीब 12:40 बजे प्रधानमंत्री अक्षय वट वृक्ष स्थल पर पूजा करेंगे। प्रधानमंत्री उसके बाद हनुमान मंदिर और सरस्वती कूप में दर्शन और पूजा करेंगे। दोपहर करीब 1:30 बजे वे महाकुंभ प्रदर्शनी स्थल का भ्रमण करेंगे। श्री मोदी इसके बाद दोपहर करीब 2 बजे प्रयागराज में 6670 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ करेंगे।

प्रधानमंत्री महाकुंभ 2025 के लिए विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसमें प्रयागराज में आधारभूत सुविधाओं को बढ़ावा देने और निर्बाध संपर्क प्रदान करने के लिए 10 नए रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) या फ्लाईओवर, स्थायी घाट और रिवरफ्रंट सड़कें जैसी विभिन्न रेल और सड़क परियोजनाएं शामिल होंगी।

स्वच्छ और निर्मल गंगा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, प्रधानमंत्री गंगा नदी की ओर जाने वाले छोटे नालों को रोकने, टैप करने, मोड़ने और उपचारित करने की परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। इससे नदी में बिना उपचार वाले जल का गंगा नदी में पहुंचना पूरी तरह से रोक पाना सुनिश्चित होगा। वे पेयजल और बिजली से संबंधित विभिन्न इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री मंदिर के प्रमुख गलियारों का उद्घाटन करेंगे। इनमें भारद्वाज आश्रम गलियारा, श्रृंगवेरपुर धाम गलियारा, अक्षयवट गलियारा, हनुमान मंदिर गलियारा आदि शामिल हैं। इन परियोजनाओं से श्रद्धालुओं की पहुंच आसान होगी और आध्यात्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

प्रधानमंत्री कुंभ ‘सहायक’ चैटबॉट का भी शुभारंभ करेंगे। यह चैटबॉट महाकुंभ मेला 2025 के बारे में श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन और कार्यक्रमों की नवीनतम जानकारी प्रदान करेगा।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
JD Vance meets Modi in Delhi: Hails PM as ‘great leader’, commits to ‘relationship with India’

Media Coverage

JD Vance meets Modi in Delhi: Hails PM as ‘great leader’, commits to ‘relationship with India’
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
द वर्ल्ड दिस वीक ऑन इंडिया
April 22, 2025

डिप्लोमैटिक फोन कॉल्स से लेकर अभूतपूर्व वैज्ञानिक खोजों तक, इस सप्ताह ग्लोबल स्टेज पर भारत की उपस्थिति; सहयोग, इनोवेशन और सांस्कृतिक गर्व से भरी रही।

पीएम मोदी और मस्क ने टेक-ड्रिवेन फ्यूचर की रूपरेखा तैयार की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एलन मस्क के साथ बातचीत ने टेक्नोलॉजी और इनोवेशन में भारत के बढ़ते कद को रेखांकित किया। पीएम मोदी ने मस्क की कंपनियों टेस्ला और स्टारलिंक के साथ साझेदारी को आगे बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की, जबकि मस्क ने गहन सहयोग के लिए उत्साह व्यक्त किया। इस साल के अंत में भारत की योजनाबद्ध यात्रा के साथ, मस्क की बातचीत भारत की तकनीकी महत्वाकांक्षाओं में एक नए अध्याय का संकेत देती है, जो ग्लोबल एक्सपर्टीज को लोकल विजन के साथ जोड़ती है।

भारतीय मूल के साइंटिस्ट को मिले एक्स्ट्राटेरेस्ट्रियल लाइफ के संकेत

IIT BHU के पूर्व छात्र डॉ. निक्कू मधुसूदन ने 124 प्रकाश वर्ष दूर एक ग्रह पर ऐसे केमिकल कम्पाउंड्स की खोज करके वैज्ञानिक समुदाय में हलचल मचा दी है, जिनके बारे में माना जाता है कि वे केवल जीवन द्वारा ही उत्पन्न होते हैं। उनकी खोज को हमारे सोलर सिस्टम से परे जीवन के अब तक के सबसे मजबूत सबूत के रूप में सराहा जा रहा है, जिससे भारत कॉस्मिक एक्सप्लोरेशन में सबसे आगे आ गया है।

न्यूयॉर्क में अंबेडकर की विरासत का सम्मान

भारत के सामाजिक सुधार के प्रतीक को श्रद्धांजलि देते हुए न्यूयॉर्क शहर ने 14 अप्रैल, 2025 को डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर दिवस के रूप में घोषित किया है। अंबेडकर की 134वीं जयंती पर मेयर एरिक एडम्स द्वारा घोषित यह दिवस समानता और न्याय के लिए उनके संघर्ष की वैश्विक गूंज को दर्शाता है।

ट्रांसफॉर्मेटिव फोर्स के तौर पर टूरिज्म

वर्ल्ड ट्रैवल & टूरिज्म काउंसिल के अनुसार, भारत का ट्रैवल एवं टूरिज्म क्षेत्र, जो अर्थव्यवस्था में 7% का योगदान देता है, अगले दशक में 7% वार्षिक वृद्धि के लिए तैयार है। WTTC CEO सिम्पसन ने इस क्षेत्र में प्रधानमंत्री मोदी के निवेश की सराहना की, तथा कहा कि इसमें समुदायों को बदलने और देश भर में जीवन को बेहतर बनाने की क्षमता है।

फार्मा दिग्गजों की नजर अमेरिकी ऑन्कोलॉजी मार्केट पर

भारतीय दवा कंपनियाँ 145 बिलियन डॉलर के अमेरिकी ऑन्कोलॉजी मार्केट पर नज़र गड़ाए हुए हैं, जो सालाना 11% की दर से बढ़ रहा है। हाल ही में कॉम्प्लेक्स जेनेरिक और बायोसिमिलर के लिए FDA की मंज़ूरी के साथ, भारतीय कंपनियाँ हेल्थकेयर में अपनी वैश्विक उपस्थिति को मज़बूत करते हुए, एक बड़ा हिस्सा हासिल करने के लिए तैयार हैं।

अमेरिका-भारत संबंध नई ऊंचाइयों पर पहुंचने को तैयार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को अपना मित्र बताया, जबकि विदेश विभाग की प्रवक्ता मैकलियोड ने अमेरिका-भारत संबंधों के लिए “उज्ज्वल भविष्य” की भविष्यवाणी की। आतंकवाद से निपटने से लेकर उन्नत तकनीक और व्यापार तक, दोनों देश संबंधों को गहरा कर रहे हैं, जिसमें भारत का रणनीतिक महत्व सबसे ज़्यादा ध्यान में रखा गया है।

ग्लोबल हो रहीं भारत की सांस्कृतिक धरोहरें

भगवद गीता और नाट्यशास्त्र को यूनेस्को के मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड रजिस्टर में शामिल किया गया है, जो इस साल 74 नई एंट्रीज में शामिल है। यह समावेशन भारत की समृद्ध दार्शनिक और कलात्मक विरासत को सेलिब्रेट करता है, जो दुनिया भर में इसके सांस्कृतिक प्रभाव को मजबूत करता है।, joining 74 new entries this year. The inclusion celebrates India’s rich philosophical and artistic heritage, cementing its cultural influence worldwide.

रूस ने भारत की स्पेस क्षमता की सराहना की

रूसी राजदूत डेनिस अलीपोव ने स्पेस-एक्सप्लोरेशन में लीडर के रूप में भारत की प्रशंसा की, उन्होंने कहा कि रूस, भारत की प्रगति से सीख रहा है। उन्होंने भारत के आगामी manned mission में योगदान देने पर रूस के गौरव को उजागर किया, जो दोनों देशों के बीच बढ़ते स्पेस सहयोग का प्रमाण है।

टेक पार्टनरशिप्स बनाने से लेकर विज्ञान, संस्कृति और कूटनीति पर अमिट छाप छोड़ने तक, भारत ने इस सप्ताह ग्लोबल स्केल पर नेतृत्व करने, प्रेरित करने और जुड़ाव की अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया।