केरल के लिए केंद्र सरकार की कोशिशों को आज बेहतर रेल कनेक्टिविटी और तिरुवनंतपुरम को स्टार्टअप हब बनाने के कदमों से नई गति मिली: पीएम
आज केरल से, PM SVANidhi क्रेडिट कार्ड लॉन्च हुआ है, जो देश भर में स्ट्रीट-वेंडर्स, हॉकर्स और फुटपाथ पर काम करने वालों की मदद के लिए एक देशव्यापी कल्याणकारी पहल है: पीएम
विकसित भारत के निर्माण में हमारे शहरों की महत्वपूर्ण भूमिका, केंद्र सरकार ने पिछले 11 वर्षों में शहरी अवसंरचना में उल्लेखनीय निवेश कियाः प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केरल के तिरुवनंतपुरम में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया तथा ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। श्री मोदी ने इस अवसर पर आयोजित समारोह में कहा कि केरल के विकास के लिए केंद्र सरकार के प्रयासों को आज नई गति मिली है। उन्होंने कहा कि केरल में रेल संपर्क को ज्यादा मजबूत किया गया है। इसके अलावा तिरुवनंतपुरम को बड़े स्टार्टअप केंद्र के रूप में परिवर्तन करने के लिए उपाय किए गए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड के शुभारंभ के साथ ही केरल से गरीबों के कल्याण के लिए एक महत्वपूर्ण राष्ट्रव्यापी पहलकदमी की शुरुआत हुई है। श्री मोदी ने जोर देकर कहा कि इससे देश भर में रेहड़ी-पटरी वाले विक्रेताओं और फुटपाथ पर काम करने वालों को लाभ होगा। उन्होंने इन विकास और रोजगारोन्मुख पहलकदमियों के लिए केरल के निवासियों और समूचे राष्ट्र के नागरिकों को बधाई दी।

श्री मोदी ने कहा कि वर्तमान में समूचा राष्ट्र एक विकसित भारत के निर्माण की अपनी कोशिशों में एकजुट है। इस अभियान में शहरों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले 11 वर्षों में शहरी अवसंरचना में काफी निवेश किया है। उन्होंने इस बात को रेखांकित किया कि केंद्र सरकार ने शहरों में रहने वाले गरीब परिवारों के लिए विस्तृत कार्य शुरू किए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत देश भर में 4 करोड़ से ज्यादा मकान बना कर गरीबों को दिए गए हैं। इनमें से 1 करोड़ से अधिक स्थाई मकान शहरी गरीबों को मिले हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि अकेले केरल में लगभग 1.25 लाख शहरी गरीब परिवारों को स्थाई मकान प्राप्त हुए हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि गरीब परिवारों के लिए बिजली का खर्च घटाने के उद्देश्य से पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत के अंतर्गत गरीब नागरिकों को 5 लाख रुपए का इलाज निःशुल्क मिल रहा है। महिलाओं के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मातृ वंदना जैसी योजनाएं आरंभ की गई हैं। श्री मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने 12 लाख रुपए तक की आय को कर से मुक्त किया है जिसका काफी लाभ केरल के मध्यवर्गीय और वेतनभोगी लोगों को भी मिला है।

श्री मोदी ने बताया कि पिछले 11 वर्षों में करोड़ों नागरिकों को बैंकिंग प्रणाली से जोड़ने के लिए बड़े पैमाने पर कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि अब निर्धन, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग समुदायों, महिलाओं और मछुआरों को बैंक से ऋण आसानी से मिल सकता है। उनके पास रेहन रखने के लिए कुछ नहीं होने की स्थिति में केंद्र सरकार अपनी ओर से गारंटी प्रदान करती है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि रेहड़ी-पटरी वालों को पहले कुछ सौ रुपयों का ऋण भी ऊंची ब्याज दर पर लेना पड़ता था। लेकिन पीएम स्वनिधि योजना से उनकी स्थिति में बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि पहली बार देश भर के लाखों रेहड़ी-पटरी वालों को बैंकों से ऋण प्राप्त हुए हैं। इससे उन्हें अपनी आजीविका में सुधार के लिए महत्वपूर्ण मदद और अवसर मिले हैं।

श्री मोदी ने कहा कि भारत सरकार ने रेहड़ी-पटरी वालों को क्रेडिट कार्ड प्रदान कर एक कदम और आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि केरल में 10000 और तिरुवनंतपुरम में 600 से ज्यादा व्यक्तियों समेत लाभार्थियों को पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड अभी यहां वितरित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि अब तक सिर्फ धनवान क्रेडिट कार्ड रखते थे मगर अब पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड रेहड़ी-पटरी वालों के पास भी है।

प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि केंद्र सरकार कनेक्टिविटी, विज्ञान, नवोन्मेष और स्वास्थ्यसेवा में उल्लेखनीय निवेश कर रही है। उन्होंने केरल में सीएसआईआर नवोन्मेष केंद्र और मेडिकल कॉलेज में रेडियो सर्जरी केंद्र के उद्घाटन का जिक्र करते हुए कहा कि इससे राज्य को विज्ञान, नवोन्मेष और स्वास्थ्यसेवा की धुरी के रूप में स्थापित करने में मदद मिलेगी।

श्री मोदी ने कहा कि अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के हरी झंडी दिखाए जाने से केरल में रेल संपर्क मजबूत हुआ है जिससे यात्रा की सुगमता बढ़ेगी और पर्यटन क्षेत्र को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि गुरूवयूर और त्रिशूर के बीच नई यात्री ट्रेन से तीर्थयात्रियों के लिए यात्रा आसान होगी। उन्होंने कहा कि इन सभी परियोजनाओं से केरल के विकास में तेजी आएगी। प्रधानमंत्री ने अंत में कहा कि विकसित भारत के सपने को पूरा करने के लिए एक विकसित केरल अनिवार्य है। उन्होंने केरल वासियों को एक बार फिर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि केंद्र सरकार केरल की जनता के साथ मजबूती से खड़ी है।

केरल के राज्यपाल श्री राजेंद्र आर्लेकर और मुख्यमंत्री श्री पिनराई विजयन, केंद्रीय मंत्री श्री वी सोमन्ना और श्री जॉर्ज कूरियन तथा तिरुवनंतपुरम के महापौर श्री वीवी राजेश समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में शामिल थे।

पृष्ठभूमि

ये परियोजनाएं रेल कनेक्टिविटी, शहरी आजीविका, विज्ञान और नवाचार, नागरिक-केंद्रित सेवाओं और उन्नत स्वास्थ्य देखभाल जैसे प्रमुख क्षेत्रों में फैली हुई हैं। यह समावेशी विकास, तकनीकी प्रगति और नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार पर प्रधानमंत्री के फोकस को दर्शाती हैं।

रेल कनेक्टिविटी को बड़ा बढ़ावा देते हुए, प्रधानमंत्री ने चार नई ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाई, जिसमें तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें और एक पैसेंजर ट्रेन शामिल हैं। इनमें नागरकोइल-मंगलुरु अमृत भारत एक्सप्रेस, तिरुवनंतपुरम-तांबरम अमृत भारत एक्सप्रेस, तिरुवनंतपुरम-चेरलापल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस और त्रिशूर और गुरुवायूर के बीच एक नई पैसेंजर ट्रेन शामिल है। इन सेवाओं के शुरू होने से केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बीच लंबी दूरी और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में काफी सुधार होगा, जिससे यात्रियों के लिए यात्रा अधिक किफायती, सुरक्षित और समयबद्ध हो जाएगी। बेहतर कनेक्टिविटी से इस पूरे क्षेत्र में पर्यटन, व्यापार, शिक्षा, रोजगार और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को प्रोत्साहन मिलेगा।

शहरी आजीविका को मजबूत करने के प्रयासों के तहत, प्रधानमंत्री ने पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड का शुभारम्भ किया, जो रेहड़ी-पटरी वालों के लिए वित्तीय समावेशन के अगले चरण का प्रतीक है। यूपीआई से जुड़ी यह ब्याज-मुक्त रिवॉल्विंग ऋण की सुविधा तत्काल नकदी प्रवाह प्रदान करेगी, डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देगी और लाभार्थियों को औपचारिक ऋण इतिहास बनाने में मदद करेगी। प्रधानमंत्री ने केरल के रेहड़ी-पटरी वालों सहित एक लाख लाभार्थियों को पीएम स्वनिधि ऋण भी वितरित किए। 2020 में अपनी शुरुआत के बाद से, पीएम स्वनिधि योजना से ज़्यादातर लाभार्थियों को पहली बार औपचारिक ऋण उपलब्ध कराने में मदद मिली है और इसने शहरी अनौपचारिक कामगारों के बीच गरीबी उन्मूलन और आजीविका सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

विज्ञान और नवाचार के क्षेत्र में, प्रधानमंत्री ने तिरुवनंतपुरम में सीएसआईआर-एनआईआईएसटी नवाचार, प्रौद्योगिकी और उद्यमिता केंद्र (हब) की आधारशिला रखी। यह हब जीवन विज्ञान और जैव-अर्थव्यवस्था पर ध्यान केंद्रित करेगा, आयुर्वेद जैसी पारंपरिक ज्ञान प्रणालियों को आधुनिक जैव प्रौद्योगिकी, संवहनीय पैकेजिंग और हरित हाइड्रोजन के साथ एकीकृत करेगा और स्टार्टअप निर्माण, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण और वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देगा। यह अनुसंधान को बाजार के अनुकूल समाधानों और उद्यमों में बदलने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करेगा।

इस यात्रा का एक और प्रमुख फोकस स्वास्थ्य सेवा बुनियादी ढांचे को मजबूत करना होगा। प्रधानमंत्री ने तिरुवनंतपुरम में श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी में एक अत्याधुनिक रेडियोसर्जरी केंद्र की आधारशिला रखी। यह सुविधा जटिल मस्तिष्क विकारों के लिए अत्यधिक सटीक और कम चीरफाड़ वाला उपचार प्रदान करेगी, जिससे क्षेत्र की तृतीयक स्वास्थ्य देखभाल क्षमताओं में वृद्धि होगी।

प्रधानमंत्री ने तिरुवनंतपुरम में नए पूजाप्पुरा प्रधान डाकघर का भी उद्घाटन किया। यह आधुनिक और प्रौद्योगिकी-सक्षम सुविधा डाक, बैंकिंग, बीमा और डिजिटल सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करेगी, जो नागरिक-केंद्रित सेवा वितरण को और मजबूत करेगी।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी
ET@Davos 2026: ‘India has already arrived, no longer an emerging market,’ says Blackstone CEO Schwarzman

Media Coverage

ET@Davos 2026: ‘India has already arrived, no longer an emerging market,’ says Blackstone CEO Schwarzman
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 24 जनवरी को रोजगार मेले के अंतर्गत, सरकार में नव नियुक्त युवाओं को 61,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे
January 23, 2026

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 24 जनवरी, 2026 को सवेरे 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 18वें रोजगार मेले में विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में नव नियुक्त युवाओं को 61,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। श्री मोदी इस अवसर पर एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे।

प्रधानमंत्री की रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता के अनुरूप, रोजगार मेला इस दृष्टिकोण को साकार करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण पहल है। इसकी स्थापना के बाद से, देश भर में आयोजित रोजगार मेलों के माध्यम से 11 लाख से अधिक नियुक्ति पत्र जारी किए जा चुके हैं।

18वां रोजगार मेला देश भर के 45 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। भारत के सभी हिस्सों से चयनित नव नियुक्त कर्मचारी गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग और उच्च शिक्षा विभाग सहित भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में कार्यभार ग्रहण करेंगे।