प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 17 जून 2025 को कनाडा के कनानस्किस में जी7 शिखर सम्मेलन में दक्षिण अफ्रीका गणराज्य के राष्ट्रपति महामहिम श्री सिरिल रामफोसा और ब्राजील के राष्ट्रपति महामहिम श्री लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा के साथ सार्थक और गर्मजोशी भरी बातचीत की। उन्होंने वैश्विक दक्षिण के लिए भारत की अटूट प्रतिबद्धता की पुष्टि की।
एक्स पर ब्राजील के राष्ट्रपति की पोस्ट का जवाब देते हुए, श्री मोदी ने लिखा:
“दो प्यारे दोस्तों, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामफोसा और ब्राजील के राष्ट्रपति लूला के साथ शानदार बातचीत हुई। हम वैश्विक दक्षिण के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों पर मुखर रहने के लिए अपनी प्रतिबद्धता में अडिग हैं। इसे बेहतर बनाने के लिए जो कुछ भी करना होगा, हम वो सब करने के लिए समान रूप से दृढ़ हैं…”
O Sul Global se faz presente no G7. Encontro com @CyrilRamaphosa 🇿🇦 e @narendramodi 🇮🇳
— Lula (@LulaOficial) June 17, 2025
📸 @ricardostuckert pic.twitter.com/puPsEMWix2


