प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज नर्मदा नदी पर बनने वाले भदभूत बैराज की आधारशिला रखे जाने के अवसर पर एक पटि्टका का अनावरण किया। भरूच में एक जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री ने उधना (सूरत, गुजरात) से जयनगर (बिहार) के बीच चलने वाली अंत्योदय एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई। इसके अलावा उन्होंने एक और आधारशिला पट्टिका का अनावरण किया तथा गुजरात नर्मदा फर्टिलाइजर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के विभिन्न प्लांटों का उद्घाटन किया।
एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अंत्योदय एक्सप्रेस एक सराहनीय पहल है, जो लोगों विशेषकर उन लोगों के लिए मददगार साबित होगी जो उत्तर प्रदेश या बिहार से हैं और अपने घर से दूर काम करते हैं। उन्होंने कहा कि इस ट्रेन से उत्तर प्रदेश और बिहार को लोगों को छठ पूजा पर अपने घर जाने में आसानी होगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि नीम की परत वाला यूरिया किसानों के लिए मददगार साबित हो रहा है और इससे भ्रष्टाचार और चोरी रुकी है।
श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पशुपालन में गुजरात की प्रगति ने किसानों की मदद की है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से एक टीम को गुजरात भेजने और पशु आरोग्य मेले का अध्ययन करने को कहा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में इस तरह का मेला वाराणसी में भी आयोजित किया गया, जिसमें जाने का अवसर प्रधानमंत्री को भी मिला।
The Antyodaya Express is a commendable initiative by the @RailMinIndia. It connects people and particularly helps those who are from Uttar Pradesh, Bihar and work away from their home: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) October 8, 2017
Antyodaya Express makes it easier for people from Uttar Pradesh and Bihar to go home for Chhath Puja: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) October 8, 2017
Neem coating of urea helped farmers and stopped corruption as well as theft: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) October 8, 2017
Gujarat's strides in animal husbandry have helped farmers. I told @CMOfficeUP @myogiadityanath to send a team to Gujarat and study the Pashu Arogya Melas. They did that and organised a similar one in Varanasi, which I had the opportunity to visit & see how it helped farmers: PM
— PMO India (@PMOIndia) October 8, 2017