प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज संयुक्त राज्य अमेरिका के उपराष्ट्रपति माननीय जे.डी. वेंस से मुलाकात की। उनके साथ सेकंड लेडी श्रीमती उषा वेंस, उनके बच्चे और अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ सदस्य भी थे।

प्रधानमंत्री ने जनवरी में वॉशिंगटन डी.सी. की अपनी यात्रा और राष्ट्रपति ट्रंप के साथ अपनी उपयोगी चर्चा को याद किया, जिसने भारत और अमेरिका के बीच घनिष्ठ सहयोग के लिए एक रास्ता तैयार किया। यह सहयोग 'Make America Great Again' (MAGA) और 'विकसित भारत 2047' की शक्तियों का लाभ उठाने पर आधारित है।

प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति वेंस ने द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति की समीक्षा की और उसका सकारात्मक मूल्यांकन किया।
उन्होंने दोनों देशों के लोगों के कल्याण पर केंद्रित पारस्परिक रूप से लाभकारी भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए वार्ता में हुई महत्वपूर्ण प्रगति का स्वागत किया। इसी तरह, उन्होंने एनर्जी, डिफेंस, स्ट्रैटेजिक टेक्नोलॉजीज और अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की दिशा में जारी प्रयासों का उल्लेख किया।

दोनों नेताओं ने आपसी हितों के विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया और बातचीत तथा कूटनीति को आगे बढ़ने का रास्ता बताया।

प्रधानमंत्री ने उपराष्ट्रपति, सेकंड लेडी और उनके बच्चों को भारत में सुखद और उपयोगी प्रवास के लिए शुभकामनाएं दीं।

प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति ट्रंप को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि वह इस वर्ष के अंत में उनकी भारत यात्रा की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

Pleased to welcome US @VP @JDVance and his family in New Delhi. We reviewed the fast-paced progress following my visit to the US and meeting with President Trump. We are committed to mutually beneficial cooperation, including in trade, technology, defence, energy and… pic.twitter.com/LRNmodIZLB
— Narendra Modi (@narendramodi) April 21, 2025


