प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज अदीस अबाबा स्थित राष्ट्रीय राजमहल में इथियोपिया के प्रधानमंत्री डॉ. अबी अहमद से की। राजमहल पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का प्रधानमंत्री डॉ. अबी अहमद ने उत्साहपूर्ण रूप से स्वागत करते हुए अभिनंदन किया।

इस अवसर पर दोनों नेताओं ने व्यक्तिगत रूप से, सीमित स्तर पर और प्रतिनिधिमंडल स्तर पर बैठकें कीं। उन्होंने शताब्दियों से जारी सभ्यतागत संबंधों पर आधारित और मजबूत जन-संबंधों से पुष्ट द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर विचार-विमर्श किया। संबंधों के महत्व को रेखांकित करते हुए, दोनों नेताओं ने भारत-इथियोपिया संबंधों को रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की। उन्होंने कहा कि वैश्विक दक्षिण के साझेदार के रूप में, दोनों देशों को समावेशी विश्व के निर्माण में अपना योगदान जारी रखना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात पर बल दिया कि वर्ष 2023 में जी20 की अध्यक्षता के दौरान अफ्रीकी संघ को जी20 सदस्य के रूप में शामिल करना भारत के लिए एक विशेष सम्मान की बात है। प्रधानमंत्री मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर एकजुटता दिखाने और आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने के लिए इथियोपिया का आभार व्यक्त किया।

दोनों नेताओं ने व्यापार और निवेश, नवाचार और प्रौद्योगिकी, शिक्षा और क्षमता निर्माण तथा रक्षा सहयोग सहित विभिन्न क्षेत्रों में भारत और इथियोपिया के बीच बहुआयामी साझेदारी में हुई प्रगति की समीक्षा की। प्रधानमंत्री मोदी ने स्वास्थ्य सुरक्षा, डिजिटल स्वास्थ्य, पारंपरिक चिकित्सा, जन औषधि केंद्र, खाद्य सुरक्षा, सतत कृषि, प्राकृतिक खेती और कृषि-तकनीक के क्षेत्रों में इथियोपिया के साथ सहयोग बढ़ाने की भारत की तत्परता व्यक्त की। दोनों नेताओं ने इस बात पर भी बल दिया कि दोनों देशों के बीच घनिष्ठ विकास साझेदारी मजबूत जन-संबंधों को और अधिक सुदृढ़ कर रही है।

दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच आर्थिक साझेदारी की समीक्षा की। उन्होंने डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना, खनन, महत्वपूर्ण खनिजों और स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारतीय कंपनियों ने, विश्वसनीय साझेदार के रूप में, इथियोपिया की अर्थव्यवस्था में 5 अरब डॉलर से अधिक का निवेश किया है, विशेष रूप से विनिर्माण और फार्मास्यूटिकल्स जैसे आवश्यक क्षेत्रों में, जिससे 75,000 से अधिक स्थानीय रोजगार सृजित हुए हैं।

दोनों प्रधानमंत्रियों ने वैश्विक दक्षिण की चिंताओं को उठाने के लिए संयुक्त रूप से कार्य करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सहित बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग पर चर्चा की। उन्होंने जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा और आपदा जोखिम न्यूनीकरण जैसे मुद्दों पर अधिक सहयोग का आह्वान किया और इस संदर्भ में अंतर्राष्ट्रीय बिग कैट एलायंस (आईबीसीए), आपदा प्रतिरोधी अवसंरचना गठबंधन (सीडीआरआई), वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन (जीबीए) और अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) जैसे अंतर्राष्ट्रीय संगठनों की भूमिका का स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत ब्रिक्स साझेदार के रूप में इथियोपिया की अध्यक्षता में और प्रस्तावित भारत-अफ्रीका फोरम शिखर सम्मेलन के लिए उसके साथ कार्य करने के लिए उत्सुक है।

वार्ता के बाद, दोनों नेताओं ने संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षा अभियानों के प्रशिक्षण, सीमा शुल्क मामलों में पारस्परिक प्रशासनिक सहायता और इथियोपिया के विदेश मंत्रालय में डेटा सेंटर की स्थापना के क्षेत्र में तीन समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए।

प्रधानमंत्री डॉ. अबी ने प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में भोज का आयोजन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री डॉ. अबी को भारत आने का निमंत्रण दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार किया।

 

Explore More
आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी
India attracts $70 billion investment in AI infra, AI Mission 2.0 in 5-6 months: Ashwini Vaishnaw

Media Coverage

India attracts $70 billion investment in AI infra, AI Mission 2.0 in 5-6 months: Ashwini Vaishnaw
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 31जनवरी 2026
January 31, 2026

From AI Surge to Infra Boom: Modi's Vision Powers India's Economic Fortress