भारत की युवा पीढ़ी की भावना और दृढ़ संकल्प पर बल देते हुए, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विकसित भारत युवा नेता संवाद में देश के युवाओं के साथ जुड़ने के लिए उत्साह व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री ने आज इस बात पर बल दिया कि भारत के युवा, अपनी बेजोड़ ऊर्जा और प्रतिबद्धता के साथ, मज़बूत और समृद्ध राष्ट्र के निर्माण की प्रेरक शक्ति हैं। यह संवाद देश भर के युवा नेताओं के लिए विचारों, आकांक्षाओं को साझा करने और विकसित भारत के विज़न में योगदान देने के लिए मंच के रूप में काम करेगा।
एक्स पर श्री मनसुख मांडविया की पोस्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री मोदी ने कहा:
“अद्भुत जोश और बेमिसाल जज्बे से भरी हमारी युवा शक्ति सशक्त और समृद्ध राष्ट्र के लिए संकल्पबद्ध है। विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग में देशभर के अपने युवा साथियों से संवाद को लेकर बेहद उत्सुक हूं। इस कार्यक्रम में 12 जनवरी को आप सभी से मिलने वाला हूं।”
अद्भुत जोश और बेमिसाल जज्बे से भरी हमारी युवा शक्ति सशक्त और समृद्ध राष्ट्र के लिए संकल्पबद्ध है। विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग में देशभर के अपने युवा साथियों से संवाद को लेकर बेहद उत्सुक हूं। इस कार्यक्रम में 12 जनवरी को आप सभी से मिलने वाला हूं। https://t.co/IMMvpi05Mb
— Narendra Modi (@narendramodi) January 10, 2026


