प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के औरंगाबाद और भभुआ में दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कल ही बिहार में पहले चरण का मतदान हुआ है। यहां की जनता-जनार्दन ने मतदान के अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस जोश और उत्साह से साफ दिख रहा है कि जनता एनडीए सरकार बनाने जा रही है। एनडीए की जीत राज्य के तेज विकास और युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की गारंटी है। पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में जंगलराज की वापसी के लिए आरजेडी कितनी बेचैन है, ये उनके चुनाव प्रचार के गानों से पता चलता है। उनके गानों में गरीबों, दलितों और अति पिछड़ों को डराने की उनकी मंशा साफ नजर आती है।

प्रधानमंत्री ने औरंगाबाद की पहली सभा में कहा कि पहले चरण में करीब 65 प्रतिशत वोटिंग हुई है। ये दिखाता है कि NDA सरकार की वापसी का मोर्चा खुद बिहार की जनता-जनार्दन, नौजवानों, माताओं, बहनों और किसानों ने संभाल लिया है। बिहार के लोग किसी भी कीमत पर जंगलराज लौटने नहीं देना चाहते। आरजेडी ने झूठे वादों का भ्रम फैलाने की भरसक कोशिश की है, लेकिन उसके वादों पर तो कांग्रेस को ही भरोसा नहीं है। इसलिए वो RJD के घोषणापत्र की बात तक नहीं करती। राज्य की जनता ने आरजेडी के झूठ के पिटारे को खारिज कर दिया है।

एनडीए के घोषणापत्र का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि हमारी डबल इंजन सरकार ने बिहार के उज्ज्वल भविष्य के लिए नए संकल्प लिए हैं। हमने अपने घोषणापत्र में बताया है कि इन संकल्पों की सिद्धि का रास्ता क्या है। NDA के पास हर क्षेत्र की आवश्यकता और लोगों की जरूरत के हिसाब से अलग-अलग योजनाएं हैं। कहीं फूड प्रोसेसिंग से जुड़े उद्योग पर बल दिया जा रहा है तो कहीं टूरिज्म के विकास पर। कहीं टेक्नोलॉजी से जुड़ी कंपनियों का विस्तार करने वाले हैं तो कहीं मैन्युफेक्चरिंग से जुड़े उद्योगों को बढ़ावा दिया जा रहा है। यानि जहां जैसा सामर्थ्य है, वहां वैसी ही इंडस्ट्री लगाई जा रही है।
पीएम ने कहा, “जब मैं कहता हूं, यह करने वाला हूं तो मैं उसे करके ही रहता हूं। मोदी ने कहा था- राम मंदिर बनेगा। हमने 500 साल का अधूरा काम पूरा किया। जम्मू और कश्मीर से आर्टिकल 370 की दीवार को हटाया और पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया।”

प्रधानमंत्री ने वन रेंक वन पेंशन की याद दिलाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान हमारे सैनिक परिवार चार दशकों तक इसकी मांग करते रहे, लेकिन कांग्रेस हर बार झूठ बोलती रही। कांग्रेस ने पांच सौ करोड़ रुपये दिखाकर OROP लागू हो जाने का झूठ बोलकर फौज के जवानों के साथ धोखा किया था। जबकि हमारी सरकार ने एक लाख करोड़ रुपये देश के खजाने से फौजियों के खाते में देकर OROP लागू करने की अपनी गारंटी पूरी की है। इसलिए जब हम कहते हैं कि बिहार में एक करोड़ नए रोजगार देंगे तो बिहार के नौजवानों को हमारी बात पर भरोसा होता है। बीते कुछ सालों में ही बिहार में लाखों भर्तियां पूरी ईमानदारी से हुई हैं। जबकि RJD-कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड सबके सामने हैं। ये बिहार के युवाओं से नौकरी के बदले जमीन लिखवा लेते हैं। आरजेडी-कांग्रेस वाले बिहार के युवाओं को कभी भी नौकरी नहीं दे सकते।
जंगलराज और सुशासन राज का अंतर बताते हुए पीएम ने कहा कि हमने कल मतदान वाले दिन देखा है। बिहार के हर गरीब, दलित, महादलित, पिछड़े-अतिपिछड़े सबने बेरोकटोक वोट डाला। जबकि हमने जंगलराज का वो दौर भी देखा है, जब बूथ लूट लिए जाते थे। मतदान के दिन गोलियां चलती थीं और बम फटते थे। जैसे ही जंगलराज की सरकार गई और नीतीशजी के नेतृत्व में सुशासन की सरकार आई तो नरसंहार की घटनाएं बंद हो गईं। जब आपने दिल्ली में मोदी को बिठाया तो हमने तय किया कि नक्सलवाद-माओवादी आतंक की कमर तोड़ कर रहेंगे। आज बिहार माओवादी आतंक के डर से मुक्त हो रहा है और ये इसलिए हुआ है क्योंकि बिहार में डबल इंजन की सरकार है।

पीएम मोदी ने कहा कि माताओं, बहनों और बेटियों के लिए एनडीए सरकार निरंतर काम कर रही है। एनडीए ने पंचायती राज संस्थाओं और नगर निकायों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया। सरकारी नौकरी में भी 35 प्रतिशत आरक्षण दिया। हमने विधानसभा और लोकसभा में भी नारीशक्ति को आरक्षण दिया। बहनों-बेटियों को स्व-रोजगार के अवसर देने के लिए लखपति दीदी अभियान चल रहा है। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत बिहार की एक करोड़ 40 लाख बहनों के खाते में दस-दस हज़ार रुपये पहुंच चुके हैं। इसलिए बहनों को भरोसा है कि NDA ही भविष्य में भी मदद करेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के शाही परिवार के नामदार ने छठी मइया की पूजा को ड्रामा कहा। इस महापर्व को नौटंकी-ड्रामा कहना छठी मइया और हमारी आस्था का अपमान है। आपको 11 नवंबर को अपने एक वोट से इस अपमान की सजा जरूर देनी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने भभुआ की दूसरी सभा में कहा कि आरजेडी वालों का जो प्लान है, उससे बिहार की जनता को सतर्क रहना है। आरजेडी के नेताओं के चुनाव प्रचार के जो गाने हैं, उनमें ही इनकी मंशा स्पष्ट दिख रही है। इनका एक गाना है, आएगी भइया की सरकार, बनेंगे रंगदार! यानि RJD वाले इंतजार कर रहे हैं कि कब उनकी सरकार आए और कब अपहरण-रंगदारी का पुराना गोरखधंधा फिर से शुरू हो जाए। RJD वालों का एक और गाना है- भइया के आबे दे सत्ता, कट्टा सटा के उठा लेब घरवा से। आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये जंगलराज वाले सरकार में वापसी के लिए इतने बेचैन क्यों हैं। इन्हें जनता की सेवा नहीं करनी है, बल्कि उसको कट्टा दिखाकर लूटना है।

पीएम ने अपने भाषण के अंत में कहा कि आरजेडी-कांग्रेस वाले तुष्टिकरण की राजनीति में एक कदम और आगे बढ़ गए हैं। ये अब घुसपैठियों का सुरक्षा कवच बन रहे हैं। हमारी सरकार गरीबों को मुफ्त अनाज-मुफ्त इलाज की सुविधा देती है। RJD-कांग्रेस के नेता कहते हैं ये सुविधा घुसपैठियों को भी देना चाहिए। घुसपैठियों को भी पक्का आवास देना चाहिए। इसलिए आपको याद रखना है कि अगर गलती से भी कांग्रेस-आरजेडी वालों को वोट गया तो ये पिछले दरवाजे से घुसपैठियों को भारत की नागरिकता दे देंगे। पीएम ने कहा कि नरेन्द्र-नीतीश की जोड़ी ने बीते वर्षों में यहां रोड, रेल, बिजली, पानी हर प्रकार की सुविधाएं पहुंचाई हैं। बिहार के चौतरफा विकास और समृद्धि के लिए इस जोड़ी को और मजबूत करना है।
औरंगाबाद का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए
भभुआ का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए
पहले चरण के मतदान से ये स्पष्ट है... बिहार के लोग अब किसी भी कीमत पर जंगलराज को लौटने नहीं देना चाहते।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 7, 2025
बिहार का नौजवान...RJD के झूठे वादों पर नहीं... NDA के ईमानदार इरादों पर वोट दे रहा है: PM @narendramodi
मैंने अपने सैनिक भाइयों को OROP लागू करने की गारंटी दी थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 7, 2025
हमने ये गारंटी पूरी की: PM @narendramodi
हमने नक्सलवाद, माओवादी आतंक के खिलाफ कार्रवाई की।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 7, 2025
आज बिहार...माओवादी आतंक के डर से मुक्त हो रहा है।
माओवादी आतंक अब समाप्ति के कगार पर है: PM @narendramodi
जंगलराज के गुर्गे...साजिश तो अभी भी बहुत कर रहे हैं...
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 7, 2025
लेकिन मैं चुनाव आयोग की प्रशंसा करूंगा...
उन्होंने बिहार में प्रथम चरण के चुनाव इतने अच्छे तरीके से संपन्न कराए हैं: PM @narendramodi
बिहार को कट्टा सरकार नहीं चाहिए... बिहार को कुशासन सरकार नहीं चाहिए: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 7, 2025
बिहार को भाजपा-NDA पर भरोसा है... क्योंकि NDA ने बिहार को जंगलराज से बाहर निकाला।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 7, 2025
अब बिहार को विश्वास है कि NDA ही बिहार को विकसित बनाएगी: PM @narendramodi


