मुझे गर्व है कि संकटकाल में भारत, दुनिया और अपने नागरिकों के लिए खड़ा हुआ। उसने कोरोना महामारी के दौरान दुनिया भर में टीके भेजे तथा संघर्षग्रस्त क्षेत्रों से अपने नागरिकों को सुरक्षित निकाला: पीएम मोदी
आज, यूरिया की पर्याप्त और सुगम आपूर्ति है, जो किसानों के लिए एक बड़ी राहत है: पीलीभीत रैली में पीएम मोदी
CAA कानून से पीलीभीत के कई परिवारों को फायदा होगा, लेकिन तुष्टीकरण के चलते कांग्रेस और समाजवादी पार्टी इसका विरोध करती हैं: पीएम मोदी
नवरात्रि के शुभारंभ के पहले दिन, जब हम शक्ति की पूजा शुरू करते हैं, हमें भूलना नहीं है कि कैसे इंडी गठबंधन ने पवित्र 'शक्ति' को नष्ट करने का संकल्प लिया है: पीएम मोदी
भाजपा सरकार ने गन्ना किसानों की समस्याओं को गंभीरता से हल किया है: पीलीभीत रैली में पीएम मोदी

मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए देशवासियों को गुडी पडवा, उगाडी, चेटी चंड, नवरेह, ‘साजिबु चेरोबा’ और नव वर्ष की बहुत-बहुत शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने कहा कि उन्हें पीलीभीत के साथ ही बरेली की जनता-जनार्दन के दर्शन का सौभाग्य मिला है और सबका संदेश स्पष्ट है- फिर एक बार...मोदी सरकार!

पीएम ने कहा कि सारी दुनिया की मुश्किलों के बीच, भारत ये दिखा रहा है कि उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने भारत की आर्थिक और तकनीकी सफलता का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘जब देश मजबूत होता है, तो दुनिया उसकी सुनती है। आपके एक वोट से मजबूत सरकार बनी, सशक्त सरकार बनी और बीजेपी सरकार ने दुनिया को दिखा दिया कि भारत किसी से कम नहीं है’।

पीएम मोदी ने कहा कि जब नीयत सही होती है, हौसले बुलंद होते हैं, तो नतीजे भी सही मिलते हैं। आज हम चारों तरफ विकसित भारत का निर्माण होते हुए देख रहे हैं। कहीं फोर लेन, सिक्स लेन, eight lane के हाईवे बन रहे हैं। कहीं भव्य रेलवे स्टेशन बन रहे हैं। कहीं वंदे भारत और अमृत भारत जैसी आधुनिक ट्रेनें चल रही हैं।

पीएम ने कहा कि नई सुविधाओं के निर्माण से किसानों और नौजवानों दोनों को नए अवसर मिलेंगे। पुरानी सरकारों के दौरान जो उद्योग बंद पड़ गए थे, उनको भी नई ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘पीलीभीत में एक तरफ बांसुरी की सुरीली आवाज है, तो दूसरी तरफ टाइगर की दहाड़ है। हमारी सरकार पीलीभीत टाइगर रिजर्व की ख्याति को भी देश के कोने-कोने में ले जाने का काम कर रही है। यहां इको-टूरिज्म का नया इकोसिस्टम बन रहा है’।

किसानों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार उन्हें सस्ती दरों पर यूरिया उपलब्ध करवा रही है। उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि के तहत पैसे मिल रहे हैं। इसके साथ ही भाजपा सरकार ने गन्ना किसानों की परेशानी को कम करने के लिए पूरी ताकत से काम किया है।

नवरात्रि का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘आज शक्ति की पूजा के पहले दिन, मैं देश को ये भी याद दिला रहा हूं कि कैसे इंडी गठबंधन ने शक्ति को खत्म करने की सौगंध खाई है।आज देशभर में जिस शक्ति की पूजा हो रही है, उस शक्ति का कांग्रेस ने घोर अपमान किया है। जिस शक्ति के आगे हम शीश झुकाते हैं, उस शक्ति से ये लड़ने की बात करते हैं। शक्ति का कोई भी उपासक, इंडी गठबंधन को इस अपमान के लिए माफ नहीं करेगा।

अयोध्या के राम मंदिर का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि सपा-कांग्रेस के इंडी-गठबंधन को भारत की विरासत की परवाह नहीं है। 500 साल के इंतज़ार के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर बना। देश के हर परिवार ने अपनी-अपनी श्रद्धा के हिसाब से योगदान दिया। पीलीभीत वालों ने भी एक विशाल बांसुरी अयोध्या को भेंट की। लेकिन इंडी गठबंधन वालों को राम मंदिर के निर्माण से पहले भी नफरत थी और आज भी नफरत है। मंदिर बन गया लेकिन ये प्राण-प्रतिष्ठा में नहीं आए। उन्होंने कहा, ‘इनके मन में इतना जहर भरा है कि उनकी पार्टी से जो प्रतिष्ठा में गए उन्हें पार्टी से निकाल दिया। ये पाप करनेवालों को कभी भूलिएगा नहीं भाईयों-बहनों’।

प्रधानमंत्री ने कहा कि तुष्टिकरण के दलदल में कांग्रेस इतना डूब गई है कि उससे कभी बाहर नहीं निकल सकती। कांग्रेस ने जो घोषणापत्र बनाया है वो कांग्रेस का नहीं बल्कि मुस्लिम लीग का घोषणापत्र लगता है। तुष्टिकरण के दबाव में ही कांग्रेस हो या समाजवादी पार्टी, CAA का भी विरोध कर रही हैं। उन्होंने कहा, ‘विदेशी धरती पर अत्याचार की वजह से भागे हिंदुओं और सिख भाई बहनों को भारत नहीं नागरिकता देगा तो कौन देगा? CAA का यहां पीलीभीत में रहने वाले अनेक परिवारों को लाभ होगा। लेकिन कांग्रेस-समाजवादी पार्टी इस पर भी ऐतराज जता रही हैं’।

पीएम मोदी ने 1984 के दंगों को याद करते हुए कहा, समाजवादी पार्टी आज जिस कांग्रेस के साथ खड़ी है, उस कांग्रेस ने हमारे सिख साथियों के साथ क्या किया था, वो कोई भूल नहीं सकता। ये भाजपा है जो सिखों के साथ पूरी शक्ति से खड़ी है, उनकी भावनाओं को समझते हुए काम करती है’।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसके इंडी गठबंधन को, देश की महान विभूतियों का अपमान करने में भी संकोच नहीं होता। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बड़े नेता आज तक कभी स्टैच्यू आफ यूनिटी पर नहीं गए है। ये लोग विदेश घूम आते हैं, लेकिन अपने ही देश में सरदार पटेल की प्रतिमा का दर्शन नहीं करते। जिन सरदार पटेल ने पूरे देश को एक किया, उनका भी ये लोग बहिष्कार करते हैं। उन्होंने कहा, ‘भारत को बांटने की साजिश में जुटे इंडी गठबंधन से और कोई उम्मीद नहीं की जा सकती। इसलिए देश की एकता अखंडता के लिए आपको बीजेपी को विजयी बनाना है’।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी
India emerging as a key development base for AI innovations, says Bosch

Media Coverage

India emerging as a key development base for AI innovations, says Bosch
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री 15 जनवरी को राष्ट्रमंडल देशों के स्पीकर्स और पीठासीन अधिकारियों की 28वीं कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करेंगे
January 14, 2026

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी 15 जनवरी 2026 को सुबह 10:30 बजे संसद भवन परिसर, नई दिल्ली स्थित संविधान सदन के केंद्रीय हॉल में राष्ट्रमंडल देशों के लोकसभा अध्यक्षों और पीठासीन अधिकारियों के 28वें सम्मेलन (सीएसपीओसी) का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री सभा को संबोधित भी करेंगे।

इस सम्मेलन की अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला करेंगे और इसमें विश्व के विभिन्न हिस्सों से 42 राष्ट्रमंडल देशों और 4 अर्ध-स्वायत्त संसदों के 61 लोकसभा अध्यक्ष और पीठासीन अधिकारी भाग लेंगे।

यह सम्मेलन समकालीन संसदीय मुद्दों की एक विस्तृत श्रृंखला पर विचार-विमर्श करेगा, जिसमें मजबूत लोकतांत्रिक संस्थानों को बनाए रखने में लोकसभा अध्यक्षों और पीठासीन अधिकारियों की भूमिका, संसदीय कामकाज में कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग, संसद सदस्यों पर सोशल मीडिया का प्रभाव, संसद की सार्वजनिक समझ को बढ़ाने के लिए अभिनव कार्यनीतियां और मतदान से परे नागरिक भागीदारी आदि शामिल हैं।